Amazon se Paise Kaise Kamaye? (3 तरीके)



Amazon se paise kese kamaye

आप Google पर Search कर रहे हैं कि Amazon se Paise Kaise Kamaye या Amazon से किन तरीकों से Paise कमा सकते हैं।

आप Amazon से Paisa Kamana चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं मैंने आपको यहां पर 3 तरीके बताए हैं जिनसे आप Amazon से paisa कमा सकते हैं तो आप यह पोस्ट पढ़ते रहिए आपको पता लग जाएगा कि आप Amazon से कैसे paise कमा सकते हैं।

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि Online paisa kamana आसान नहीं है लेकिन अगर आपको एक बार Online paisa kamana आ गया तो यह कोई मुश्किल चीज भी नहीं है फिर आप हर महीने 1 से २ लाख रूपए Amazon से आराम से कमा सकते हैं।

Amazon Se Paise Kaise Kamaye ?

यहां पर मैंने आपको Amazon से paisa kamane के लिए 3 तरीके बताए हैं जिनको आप follow करके Amazon से अच्छा खासा paisa कमा सकते हो और अपने सपने पूरे कर सकते हो।

Amazon-se-paise-kaise-kamaye-1

Amazon से कई तरीकों से पैसे कमाए जा सकते हैं लेकिन मैंने यहां आपको मुख्य तीन तरीके बताए हैं जिनसे आप Amazon से आसानी से पैसे कमा सकते हैं यह तरीके बहुत ही सरल है।

  • Amazon Seller
  • Fulfillment by Amazon
  • Amazon Affiliate

अगर आप एक student हैं, कहीं पर job करते हैं या job ढूंढ रहे हैं तो आप इन कामों को अपने घर से ही कर सकते हैं और Amazon से paise कमा सकते हैं। इस post को पढ़ने के बाद आपको Google पर यह सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी कि – Amazon Se Paise Kaise Kamaye ?

Amazon Seller

आज के समय में सभी लोग सामान Online खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं और इसी कारण स्थानीय व्यापारियों का व्यापार मंदा चल रहा है और Amazon जैसी बड़ी website जिनका सामान आसानी से बिक रहा है।

अगर आपका कोई व्यापार है तो आप अपनी वस्तुएं या अपना Products Amazon पर sell सकते हैं इससे आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं

Amazon पर अपना Seller Account बनाकर आप अपने Products Amazon पर sell सकते हैं इससे aapko घर बैठे order आएंगे और आपका बिजनेस चलता रहेगा।

Amazon FBA

अगर आप Amazon FBA में काम करना चाहते हैं तो आपको इसके बारे में जानना होगा।

Amazon FBA – Amazon की सर्विस है जो आपके Business की growth के लिए मदद करती है यह भी selling ही होती है इसमें भी अपने Products को Amazon से sell कर पैसे कमाने होते हैं लेकिन यह Amazon seller से कुछ अलग है।

अगर आप Amazon सेलर बनते हैं तो products को pack करना custmer तक पहुंचाना आपका काम होता है लेकिन Amazon FBA में यह काम Amazon खुद करता है सिर्फ product आपका होता है।

Amazon Affiliate

Amazon Affiliate एक बहुत ही अच्छी सर्विस है जो Amazon के द्वारा चलाई गई है अगर आपका कोई Business नहीं है और आप Amazon se paisa kamana चाहते हैं तो आप Amazon पर ही Listed products को promote करके paisa कमा सकते हैं आपको अलग-अलग products का एक link दिया जाएगा जिस link से कोई भी sell होने पर आपको उसका कमीशन दिया जाएगा इसी तरह Amazon Affiliate work करता है ज्यादा जानकारी के लिए यहां – Click Karen

Bhavesh

मेरा नाम Bhavesh Bishnoi है। मैं एक Student हूँ, और Part-time एक Blogger, Affiliate Marketer, और Web Developer हूँ। मुझे Writing बहुत ज्यादा पसंद है और मैं 2018 से Blogging कर रहा हूँ जिस से मेरा Blogging में अच्छा Experience है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *