BSNL ने हाल ही में अपना 199 रुपए का 2GB/Day Recharge Plan Launch किया है, इस Plan में आपको बहुत ही जबरदस्त सुविधा मिलती है।
BSNL के इस Plan में आपको मात्र 199 रुपए के Recharge में 2GB प्रतिदिन उत्तर तथा Unlimited Voice Call की सुविधा के साथ-साथ आपको 30 दिन की वैधता देखने को मिलती है।
इसी प्रकार BSNL अगर अच्छे Internet Plan लता रहा तो बहुत सारे लोग Jio तथा Airtel को छोड़कर BSNL की तरफ आ जाएंगे, इससे जियो और Airtel को बहुत बड़ा नुकसान होने वाला है।
पहले ही इस साल में BSNL ने बहुत सारे जियो तथा Airtel के Customer को BSNL में Port करवा लिया है, और ऐसे शानदार 2GB/Day Recharge Plan BSNL लता रहा तो बहुत सारे लोग जल्दी ही BSNL की तरफ आने लगेंगे।
BSNL 2GB/Day Recharge Plan
वैसे तो BSNL के पास बहुत सारे ऐसे Recharge Plan है जिसमें आपको 2GB प्रतिदिन का Internet Data मिलता है, और आपको Unlimited Voice Call देखने को मिलती है, लेकिन यह Plan आपको सबसे कम कीमत में BSNL की तरफ से 2GB Data प्रतिदिन देता है।
इस Plan में आपको 2GB Data प्रतिदिन के साथ-साथ 30 दिन की वैधता और 30 दिन तक Unlimited वॉइस कॉल की सुविधा भी उपलब्ध होती है।
BSNL 199 Recharge Plan
वैसे तो BSNL ने बहुत सारे Internet Plan Launch किए हैं लेकिन 199 रुपए का यह BSNL Plan बहुत ही खास होने वाला है।
इस Plan में आपको 2GB Data प्रतिदिन, Unlimited Voice Call, 100 SMS प्रतिदिन के साथ 30 दिन की वैधता मिलती है।
BSNL 4G Available
BSNL आज के समय में अपनी 4G Testing कर रहा है और बहुत सारे शहरों में BSNL ने 4G Testing शुरू भी कर दी है, मुख्य रूप से भारत के 10 बड़े शहरों में BSNL ने अपने 4G Internet को शुरू कर दिया है आप उन शहरों में BSNL के 4G Internet का उपयोग कर पाएंगे।
उन बड़े शहरों में सबसे पहले दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, जयपुर, हैदराबाद, भुवनेश्वर, जैसे बड़े शहर आते हैं।
कुछ छोटे शहरों अथवा कस्बो में भी BSNL 4G Internet की सुविधा उपलब्ध हो गई है, अगर आपका गांव अथवा घर इन बड़े शहरों के आसपास आता है तो आपको भी BSNL 4G Internet की सुविधा उपलब्ध हो रही होगी।
अगर आप इन बड़े शहरों से दूर रहते हैं तो आपको लगभग दो माह के अंदर BSNL 4G Internet की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
BSNL 5G Available
अभी BSNL अपने 4G Internet को Test कर रहा है, और BSNL टाटा कंपनी के साथ मिलकर बहुत सारे बड़े शहरों में BSNL 4G को शुरू कर चुका है।
बताया जा रहा है कि इसी साल 2024 दिसंबर तक BSNL भारत के सभी गांव तथा काशन में BSNL 4G Internet को उपलब्ध करवा देगा और लगभग अप्रैल 2025 तक BSNL अपने 5G Internet की Testing भी पूरी कर लेगा और अपने 5G Internet को भी BSNL उपलब्ध करवाना शुरू कर देगा।
BSNL अपने 5G Internet को जुलाई 2025 तक पूरे भारत में शुरू कर देगा और आप पूरे भारत में हर जगह से BSNL के 5G Internet को 2025 जुलाई तक उपयोग कर पाएंगे।
BSNL के 5G Internet की कीमत आपको इसी प्रकार काम देखने को मिलेगी।