अगर आप Google AdSense का Approval Approval करवाना चाहते हैं यह जानना चाहते हैं कि Google AdSense Account Kaise Approve Hoga? तो आप यहां बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।
यहाँ पर मेने आपको Google AdSense Approval Guide hindi में दी है जिस की मदद से आप अपना Google AdSense का Account Approve करवा सकते है।
Hello दोस्तों कैसे हैं आप सब लोग हमें उम्मीद है कि आप सभी स्वस्थ और सुरक्षित होंगे। यहां पर हम बात करेंगे कि अपनी Website को Google AdSense में कैसे Approval करवाएं।
मेरा नाम Bhavesh Bishnoi है और मैं आपका HindiCreator.com में स्वागत करता हूं, मैं एक part-time Blogger, Digital Marketer और Web Developer हूँ। करीब 2 साल से मैं Blogging से Earning कर रहा हूं और मेरी 60% Earning Google AdSense से होती है इसलिए मुझे अच्छे से पता है कि Google AdSense में Website को कैसे Approve करवाते हैं और Google AdSense se Paise Kaise Kamaye?
अगर आप Google AdSense से पैसे कमाना चाहते हैं और Google AdSense ने अभी तक आपकी Website को Approve नहीं किया है तो आप मेरे द्वारा बताए गए इन तरीकों का उपयोग करें जिससे Google AdSense जल्दी से जल्दी आपकी Website को Approval दे देगा।
मैंने अभी तक अपनी Blogging Journey में 10 से भी ज्यादा Blogs पर Google AdSense का Approval लिया है और अभी मेरे पास सात ऐसी Websites हैं जिन पर Google AdSense का Approval है और उनसे मैं Earning कर रहा हूं।
Google AdSense Approval Guide के माध्यम से हम जाने Google AdSense ka Approval Kaise Le? इसको जानने से पहले हमें एक बार Google AdSense के बारे में विस्तार से जान लेना चाहिए।
जब आप एक Blog बनाते हैं और उस पर अच्छा Content Publish करते हैं और जब उस Content को Consume करने के लिए आपके Blog पर अच्छा Traffic आने लगता है तब आप अपने Blog को Monetise करके उसे पैसा कमाने का सोचते हैं तब सबसे पहले पैसा कमाने के लिए आपके मन में Google AdSense का ख्याल आता है।
Google AdSense हमारे Blog पर Advertisement लगाता है जिससे हमारे Blog पर आने वाले Visitors उस Advertisement के साथ In-tract करते हैं तो हमें Google AdSense पैसा देता है।
इस सब को संभालने के लिए Google ने एक Ecosystem बना रखा है जिसमें Google Adwords से कोई व्यक्ति Ad चलाता है और वह हम जैसे Publishers के Blogs पर Show होती है और हमारे Blog पर आने वाले Visitors जब उस पर click करते हैं तो Google Adwords से Ad चलाने वाले व्यक्ति को अपना Target या अपना Customer मिलता है और हमारी Website पर show हुई Ads पर आने वाले Clicks के हिसाब से हमें Google AdSense पैसा देता है।
हमें सिर्फ Google AdSense का Ad Code हमारी Website पर Paste करना होता है और उसके बाद हमारी Website पर Ads Google का AI ही Manageकरता है और Website पर आने वाले Visitors के हिसाब से Ad लगाता है।
अपनी Website पर Google AdSense की Ad लगाने के लिए सबसे पहले आपको Google AdSense Account में अपनी Website को Approve करवाना पड़ेगा।
यहां पर मैंने आपको Google AdSense Program में अपनी Website को Approve करवाने के लिए हर एक Process को Detail में बताया है जिनका Use करके आप Google AdSense Program में अपनी Website को Approve करवा सकते हैं।
Google AdSense के लिए Apply करने से पहले इन सभी Points को ध्यान में रखते हुए अपनी Website को एक बार जरूर चेक करें।
आप जब भी Google AdSense के लिए अपनी Site को Submit करें तो सबसे पहले यह ध्यान रखें कि आपकी Website में आप जो भी Google AdSense का Code Paste कर रहे हैं वह ध्यानपूर्वक और सही तरीके से अपनी Website के HTML Section के Head Tag में Paste करें।
आप अगर WordPress Use करते हैं तो आप किसी Plugin की मदद से भी वह Code अपनी Site में ध्यान से डाल सकते हैं जिससे आपका Code गलत ना हो, और आपका Google AdSense Account जल्दी से Approve हो जाए।
आपकी website को जब आप Google AdSense में check करने के लिए भेजते हैं तो ध्यान रखें कि आपकी site हमेशा live रहे अगर आप WordPress Use करते हैं तो कोई अच्छी Hosting ले जो Down न जाए।
अगर Google के Bots आपकी site को Google AdSense के लिए check करने आते हैं और आपकी वेबसाइट down होती है तो आपका Google AdSense Account Reject हो सकता है।
Google AdSense मैं अपनी website को Approve करवाने के लिए हमेशा अपनी website का Design Simple रखें और बहुत ही Clean User Interface रखें जिससे Google आपकी Site पर बहुत ही अच्छे तरीके से Ad लगा सके और User Engagement भी खराब ना हो।
अगर आप Google AdSense का Approval लेना चाहते हैं तो आपको अपनी site के Navigation पर बहुत ही खास ध्यान देना होगा सबसे पहले आप अपनी website के navigation में अब About और Contact Page रखें और उसके बाद आपके website की जो भी main category इस हैं उन्हें navigation में Properly डालें।
जिससे आने वाला User आपकी website को अच्छे से समझ सके और जिस website का Navigation System अच्छा होता है Google उस Website को Google AdSense का Approval जल्दी देता है।
अपनी website के लिए Policy Pages बनाना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि इन Policy Pages से Google और आने वाला visitors पता लगा सकते हैं कि आप कौन हैं आप क्या करते हैं आप से contact कैसे किया जा सकता है तथा इस website के माध्यम से आपको user का कौन-कौन सा data collect करते हैं इत्यादि इत्यादि इन policy pages जिसमें मुख्य है रूप से आपको तीन page बनाना अनिवार्य होता है।
अगर आपका एक blog है और उस पर आप article लिखते हैं तो आपके blog पर कम से कम 30 article होने चाहिए जिनका word count 1000 शब्दों से ऊपर होना चाहिए इससे आपको Google AdSense का Approval मिलने के chances बहुत ही बढ़ जाते हैं।
इन सभी Post को लिखने के लिए आप किसी भी प्रकार से किसी website की copy ना करें और images भी खुद ही बनाए।
Google AdSense का Approval लेने के लिए आपको इस point को भी ध्यान में रखना चाहिए कि आप अपनी website का पूरा content एक structure के रूप में user को दिखाएं और आपका पूरा content अच्छे से categorise होना चाहिए अर्थात आपका content अच्छे से category के रूप में बटा हुआ होना चाहिए।
आपकी website पर किसी भी प्रकार का illegal content नहीं होना चाहिए अगर आप की website पर कोई illegal content होता है तो Google आपको Google AdSense का Approval नहीं देगा, और आपकी website पर Google AdSense की Ad नहीं लगेगी।
आप अपनी robots.txt file से Google AdSense के Crawler को block ना करें अगर आप ऐसा करते हैं तो Google AdSense का Crawler आपकी website पर नहीं आ पाएगा और आपकी website check नहीं कर पाएगा इस कारण आपकी website Google AdSense Program में approve नहीं हो पाएगी।
आपकी website पर कुछ न कुछ Organic Traffic आना चाहिए और अगर वह traffic google search engine से आ रहा है तो और ही अच्छी बात है, इससे आपको Google AdSense का Approval मिलने में आसानी हो सकती है, Google AdSense का Approval लेने के लिए Official रूप से ऐसा नहीं दिया गया है कि आप की website पर traffic आना चाहिए लेकिन मैंने कई बार Experience किया है कि अगर आप की website पर traffic आता है तो आपकी website को Google AdSense का Approval जल्दी मिल जाता है।
Google AdSense का Approval लेने के लिए किन किन बातों का ध्यान रखना है इसको विस्तार से जानने के लिए इस Video को जरूर देखें।
अगर आप की website पर traffic नहीं आता है तो आपको Google AdSense को Approval करवाने के पीछे मत भागे।
आप सबसे पहले अपनी Website के लिए Traffic लेकर आए उसके बाद आपको Google AdSense का Approval अपने आप मिल जाएगा और आप Earning भी करने लगेंगे।
Google AdSense का Approval लेना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन बहुत सारे लोग Google AdSense का Approval नहीं ले पाते या यूँ कहे की वह अच्छी तरह से Content नहीं लिखते और पहले ही Google AdSense के लिए apply कर देते है और फिर उनकी Website Reject होने पर Demotivate हो जाते है।
सबसे पहले आपको अपनी website को grow करने पर काम करना चाहिए अपनी website पर traffic लेकर आना चाहिए, जब आपकी Site पर हर दिन के 100 से 200 page views आने लगे तभी आपको गूगल Adsense के लिए Apply करना चाहिए।
इस Google AdSense Approval Guide Hindi के माध्यम से मेने आपको बहुत जानकारी देने की कोशिश की है आप Google AdSense Approval Guide Hindi में दी गई जानकारी के हिसाब से अपनी website को check करे, आपका Google AdSense Account जल्दी ही Approve हो जायेगा।
धन्यवाद्।।