अगर आप google पर सर्च कर रहे हैं की Online Paise kaise kamaye तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं यहां पर मैं आपको बताऊंगा कि Online Paise kaise kamaye।
आप Online Paise कमाना चाहते हैं तो आपको यह पोस्ट पूरी पढ़नी है इसके अंदर मैंने तीन ऐसे तरीके बताए हैं जिनकी मदद से आप Online Paise कमा सकते हैं और आज के समय में Online Paise कमाना बहुत ही आसान है लेकिन लोग इसे अच्छी तरह से कर नहीं पाते या वह इसे गलत मानकर बीच में ही छोड़ देते हैं इसी कारण लोग Online Paise नहीं पाते हैं।
Youtube Se Paisa Kamaye
Youtube Se Paisa Kamane के लिए आपको Youtube पर Channel बनाना होगा और उस Channel पर Quality Content डालना होगा जिससे कि आपके Subscriber और Views बढे और आप वहां से अपने चैनल पर Adsence की Ads लगाकर पैसा कमा सकते हैं इसके साथ साथ आप Youtube पर Affiate Marketing भी कर सकते हैं अपना खुद का Permote भी प्रमोट कर सकते हैं।
Youtube से पैसा कमाने के लिए aapko अपना चैनल को Monetize करने के लिए जिससे कि चैनल पर Ads Aaye उसके लिए आपको 4000 घंटों का watchtime और 1000 Subscribers की जरूरत है जो कि आप अपने चैनल पर Quality Content डालकर पूरा कर सकते हैं,
Amazon Se Paise Kamaye
Amazon से Online Paisa Kamane के लिए आपको Amazon की Website के अंदर एक Account बनाना है उसके बाद में आप Amazon के अंदर अपने Products को भी bech कर सकते हैं, Ya Amazon के अंदर आप दूसरों के Products को Permote करके Earning कर सकते हैं इसे Affiliate Marketing कहते हैं।

आप दूसरों के Products को अपने Youtube Channel के जरिए या अपनी Website के जरिए Permote कर सकते हैं या किसी भी Social Media Platforms की मदद से amazon ke Products permote kar ke आप Amazon से पैसे कमा सकते हैं।
Blog Se Paise Kamaye
Online Paise Kaise Kamaye इसका उत्तर देने के लिए हमें खुद Online Paise Kamane का Experince होना चाहिए जिसके अंदर आप Online Paise कमाते हैं उस तरीके को भी आपको व्यक्तिगत रूप से बताना चाहिए तो मैं जिस तरीके से Online Paise Kamata Hu उसी तरीके को मैंने यहां पर आप सभी के साथ शेयर किया है, मेरा सबसे फेवरेट Online Paisa Kamane का तरीका है Blogging।

Blog se Online Paise कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक Blog बनाना होगा जिसको आप Blogger पर एकदम फ्री में बना सकते हैं लेकिन मैं आपको Suggest करता हूं कि आप एक Custom Domain Name Le और Blogger को उस से Connect करें और फिर उस पर काम करें इससे आपका Blog Grow होगा और आप उस पर Adsence की Ads लगाकर या Affiate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं।