आज हम बात करेंगे कि हम online shopping करते समय Online Shopping Frauds Se Kaise Bache, और online Online Shopping Frauds को कैसे पहचाने?
Online Shopping करते समय इन Points का ध्यान रखें और अपने Debit और Credit Card को Hack होने से बचाएं।
अगर आप अपने Credit or Debit card से Online shoping करते हो तो मैं आपको बता दूं कि आपका Credit or Debit card का डेटा Leak हो सकता है इससे आपके Account से पैसे कट सकते हैं।
Online Shopping Frauds Se Kaise Bache
मैं आपको कुछ tips देता हूं इससे आप Online Shopping Frauds Se Bach सकते है, और अपने के डाटा को बचा सकते हैं और अपनी मेहनत की कमाई को बचा सकते हैं।
Protect your Debit and Credit Card
मैंने कुछ points दिया उन points को ध्यान में रखें और उनको ध्यान में रखकर ही आप Online shoping करें अगर आप अपने Credit or Debit card की details किसी भी Unknown Online website पर डालते हैं तो इन points का ध्यान जरूर रखें वरना आपका Account Hack हो सकता है
आपका Data Leak हो सकता है इससे आपका अकाउंट है उसका balance भी कम हो सकता है आपके पैसे कट सकते हैं।
इसीलिए हमेशा online Shopping के समय ये चीजे धयान रखें –
Always use Familiar Websites
आप उन्ही websites का use करें जिनका आपने नाम सुना है, या जिनको आप अच्छे से जानते हैं जिन्है आपने पहले भी Use हैं जिनमें आपने पहले भी कुछ work किया है आप उन websites का use करें, किसी अन्य website पर अपनी जो Credit or debit card की detail को fill ना करें।
Avoid Public WiFi
जहां तक हो सके Public wifi में बैठकर online shopping कभी भी ना करें अगर आप public wI-FI में बैठकर online shopping करते हैं तो आप का Credit or debit card की details hack होने का खतरा सबसे ज्यादा बढ़ जाता है।
उसी wifi से connect कोई भी व्यक्ति आपका फोन या कंप्यूटर आपका laptop Hack कर सकते हैं, इसलिए आप public wifi से connect होकर कभी भी online shopping ना करें।
Always check for the Lock (HTTPS) in Websites
अगर आप किसी Trusted application में online shopping करते हो या आप कोई transition करते हो तो फिर कोई problem नहीं है, अगर आप किसी website पर online shopping or transition करते हो तो site Address में पहले HTTPS देख ले, अगर HTTPS है तो ही उस पर अपने details fill करें।
अगर HTTP है तो उस वेबसाइट में अपनी Credit card detail fill ना करें इससे आपका Hack होने का खतरा बढ़ जाता है और वह website भी आपके details किस पर spamming कर सकती हैं।
Watch out for Phishing Scams
अगर आपको कोई भी व्यक्ति E-mail से massage से कोई सामान खरीदने के लिए link भेजता है तो आपसे पहले उस उस link को चेक कर लें की कोई Fishing link तो नहीं है, Fishing link का अर्थ है कि इससे आपकी सारी details copy होकर उसके पास चली जाती है।
फिर वह आपके Card में से आपके Account में से रूपये निकाल सकता है और आपको पता भी नहीं चलेगा।
Keep up to date with Security Trends & Features
Online shopping करते समय अपने credit or debit card की security के बारे में पता रखें और आपके फोन में जो भी payment methods है, उसकी कौन-कौन सी securitie इन से up to date रहें।
Consider using a Virtual Credit Card Number
Safe online shopping करने के लिए best tip है कि अगर आपको online shopping करनी है तो आप अपने virtual credit card से करें आप एक virtual credit card बना ले उसमें उतना ही पैसा रखें जितने कि आपको shopping करनी है।
Deals का लालच
कई बार कई Social Media पर है या whatsApp इत्यादि पर महंगे फोन, laptops,या कपड़ों पर deals चलते देखते हैं और हम वह सही में कोई deal समझ कर उस पर click कर देते हैं और अपनी details डाल देते हैं यह बहुत ही गलत है।
इस तरह किसी भी unknown website पर हमें अपनी details जैसे अपना नाम, पता, और अपना Credit या Debit Card नंबर नहीं डालना चाहिए।
सिर्फ Ads देखकर सामान न मंगवाए
facebook, Instargarm पर सिर्फ Ads देखकर कभी भी सामान की पूरी online payment न करें, अगर आप online facebook या instagram पर कोई सामान की Ads देखकर online पेमेंट क्र देते है तो हो सकता है, वह सामान आपके पास आये ही न।
Customer Care Fraud
कई बार कुछ fraud लोग आपके पास है customer care के नाम से फोन करते हैं और आपको अलग-अलग चीजें बेचने का प्रयास करते हैं या कुछ otp इत्यादि पूछने का प्रयास करते हैं तो आप उन्हें otp या अपनी कोई details कभी भी न बताएं।
conclusion
आज हमने यहां पर जाना है कि Online Shopping Frauds Se Kaise Bache और कैसे अपने Credit debit card या अपनी personal details का ध्यान रखें जो किसी hacker के हाथ ना लग जाए।
अगर आपको Online Shopping Frauds Se Kaise Bache इसके बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं।