आप लोगों ने photo के background को Erase करने के लिए काफी बार कोशिश की होगी, लेकिन हम से वह फोटो का background आसानी से Erase नहीं होता तो हम उसको फोटो को background को Erase करने के लिए कई Methods का use करेंगे जो मैं आपको आज बताने वाला हूं.
Photo Background Remove
किसी Photo Background Remove करने के लिए हम कई चीजों का यूज कर सकते हैं जैसे हम किसी App का उस कर सकते हैं और किसी website कभी उस कर सकते आज मैं आपको App और website से दोनों से फोटो के background को erase करना सिखाऊंगा
PicsArt (App) :-

सबसे पहले हम PicsArt App को open करेंगे plus के icon पर क्लिक करके अपनी फोटो को select करेंगे..
crop बटन पर क्लिक करके free crop को select करेंगे..

फिर आप अपनी फोटो पर zoom in और zoom out करके red color कर सकते हैं और उस red color को background पर नहीं करना है। फिर Done करके आप उस फोटो को सेव कर सकते हैं और इस तरीके से आप PicsArt में किसी भी फोटो का background को erase कर सकते हैं और उसे एक professional फोटो की तरह Use कर सकते हैं।
Background Eraser (App) :-
सबसे पहले background eraser app को open करना है
Load a photo पर क्लिक करना है,
Load a photo पर क्लिक करना है,
फिर मैनुअली आप zoom in और zoom out करके photo के background को erase कर सकते है।
अगर आपकी फोटो का background color सिर्फ एक ही है तो आप उसे Auto पर click करके आसानी से one click में clean कर सकते हैं।
अगर आपकी फोटो का background color सिर्फ एक ही है तो आप उसे Auto पर click करके आसानी से one click में clean कर सकते हैं।
Remove.bg (Website) :-
सबसे पहले आपको किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना है,फिर उस ब्राउज़र में लिखना है remove.bg
फिर select a photo पर tap करना है
photo select करने के बाद में 2-3 second processing में लेगा और फिर आपकी फोटो का background erase करके दे दिया जाएगा..
आप वहां से उसको डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
आप वहां से उसको डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।