अगर आपने VPN का नाम सुना है तो आपके मन में आया होगा VPN kya hai? या VPN कैसे काम करता है? तो आज हम इसके बारे में बहुत अच्छी तरह से बात करने वाले है।
अब आपके मन में ये तीन सवाल जरुर होने आज में आपको इन्ही के उत्तर देने वाला हु:-
- VPN क्या है? (What is VPN?)
- VPN का Use क्यों करते हैं ?
- हम VPN का Use कैसे कर सकते हैं ?
VPN क्या है, इसके बारे में जानने से पहले हम VPN के बारे में कुछ जान लेते है जो की आपको जानना बहुत जरुरी है:- VPN का पूरा नाम है Virtual Private Network.
VPN आप को कई सुविधाओ का लाभ उठा सकते हो जैसे की आपकी country में कोई साइट ban है आप उसको VPN से Acces कर सकते है।

इसके आलावा और कई काम भी आप VPN की मदद से कर सकते है वो हम आगे जानेंगे।
VPN Kya Hai?
अगर हम बात करें की VPN क्या है तो में आपको बताता हु की VPN एक ऐसी तकनीक है जिसके द्वारा आपके Internet Provider और आपकेDevice में एक खुफ़िआ turnel बन जाती है जिसके द्वारा आप जो भी Internet पर काम करते है वो काम आपके Internet Provider या Governament को पता नहीं चलता।इससे आप अपनी Privacy को Secure रख सकते है।
VPN का Use क्यों करते है?
VPN का पूरा नाम Virtual Private Network है इसके उपयोग से हम अपने data को Secure रख सकते हैं और बहुत ही ज्यादा Privacy के साथ Brousing कर सकते हैं मुख्य रूप से Virtual Private Network का Use Privacy को Maintain करते हुए Brousing करने के लिए होता है लेकिन इससे आप Security भी रख सकते हैं आप अपने Data को जा या अपने काम को Private रखने के लिए VPN का Use कर सकते है।
हम VPN का Use कैसे कर सकते हैं ?
अगर आप मोबाइल में VPN का Use करना चाहते है तो आपको पाले स्टोर पर free और Paid बहुत सरे अप्प्स मिल जायेंगे।
लकिन अगर आप एक ट्रस्टेड app का Use करना चाहते हो तो आपको पैसे खर्च करके अच्छा VPN लेना चाहिए।
जैसे – NordVPN, ExpressVPN आदि।
अगर आप pc के लिए एक अच्छा VPN ढूंढ रहे है तो आप बहुत सी अच्छी कंपनियों से VPN से सस्ते में VPN मिल सकता है।
Example – BigRock, NordVPN, ExpressVPN आदि।