आज हम Best Affiliate Programs for Hindi Bloggers के बारे में बात करने वाले है जिनके साथ काम करके कोई भी Hindi Blogger या English Blogger अपनी earning Generate कर सकता है।
अगर आप Blogging में newbie है, और आपको ज्यादा blogging के बारे में Idea नहीं है तो भी आप इन Affiliate Programs को Join करके Affilite Marketing से अपने Blog से paise कमा सकते है।
आपकी website किसी भी Topic पर है जैसे की वह product review पर है या वह bloggers के लिए है, तो भी आपके लिए यहाँ Affliate programs है यदि आप Travel niche पर काम करते है तो भी आपके लिए यहाँ Affiliate programs है।
Tips For Affiliate Marketing
इन सभी Affiliate Programs के बारे में बताने से पहले में आपको कुछ बातें बताना चाहता हु जिस से आप affiliate marketing में Sucess हो सकते है, और अच्छी Earning कर सकते है।
- आपको ये Affiliate Networks join करने के साथ – साथ ही Earning शुरू नहीं होगी आपको अपने blog पर मेहनत करके Traffic लाना होगा, और आपका Blog Grow होने के बाद ही आपकी Earning Start होगी। इसलिए आप Demotivate न होवें।
- यहाँ पर बताये गए कुछ Affiliate Programs ऐसे है जो आपके नए Blog को जल्दी Approval नहीं देंगे, तो आपको अपने blog को इस काबिल बनाना है की वो आपके blog को Approval जल्दी दें, या वो आपके Blog के लिए सामने से Request दें।
- आपको अपने ब्लॉग पर Targeted Traffic लाना है जिसको आप Product sell कर सके।
- आपको अपने blog पर Contant इस तरह लिखना है, जैसे आप Reader को बताये की ये product आपके लिए क्यों जरुरी है।
- आप जिस भी product के बारे में लिख रहें है आपको उसके बारे में सही जानकारी लिखनी है और उसके Pros–Cons जरूर add करे ताकि Reader आपको अच्छे से समझ सके।
- अपने blog पर कभी भी गलत product को अच्छा बताकर Sell न करे। इससे आपके blog की Reputation Reader की नजरो में ख़राब हो सकती है, और आपको इस का बड़ा नुकसान हो सकता है।
- अपने Readers हमेशा Genuan Opinion ही share करें, जिनसे उनका फायदा हो सके।
Best Affiliate Programs for Bloggers
अगर आपने ऊपर दिए हुए सभी points को पढ़ लिया, आप अब अच्छे से affiliate marketing कर सकते है, इसकी मदद से पैसे भी कमा सकते है और लोगो की help भी कर सकते है।
मैं यहाँ पर आपको जो भी affiliate marketing programs बताऊंगा उनके कुछ Rules है, जिनका link में आपको दे दूंगा। उनको join करने से पहले आप उन rules को जरूर पढ़ ले।
यहां पर सबसे पहले जो मैंने आपको Affiliate Programs बताए हैं उनका कोई भी हिंदी bloggers Join कर सकता है, लेकिन उसके बाद में जो भी Programs मैंने आपको बताए हैं उसमें आप अपनी blog कैटेगरी के हिसाब से आपको अच्छा लगे उस Affiliate Program को Join करें और उसके Products को Promote करें।
Amazon Affiliate Program
Amazon Affiliate Program को आप Google पर सर्च करके Amazon Associate की Website पर जाकर Join कर सकते है। और Amazon पर मिलने वाले Products को permote करके Amazon से पैसे कमा सकते है। अपना Amazon Affiliate Account बनाकर Amazon की Website से ही Profitable Link बना सकते है।
मेने आपको यहाँ पर Amazon से पैसे कमाने के कई तरीके बताये है। आप इनको जरूर जाने, ताकि आप भी पैसे कमा सके।
आप Amazon के अलग-अलग देशो के Affiliate Programs Join कर सकते है।
Clickbank Affiliate
आप Clickbank Affiliate भी ज्वाइन करके Affiliate Marketing कर सकते है इसमें आपको बहुत सी Company के Affiliate programs मिलेंगे जिनको आप Permote कर सकते है।
Clickbank Affiliate का एक ये फायदा है की आप इसको Join करके बहुत सारे products को sell करके एक ही Account से Commission ले सकते है आपको अलग अलग Products के लिए अलग-अलग Account बनाने की जरुरत नहीं पड़ती है।
Flipkart Affiliate Program
Flipkart Affiliate Program को आप Google पर सर्च करके Flipkart Affiliate Program की Website पर जाकर Join कर सकते है। और Flipkart पर मिलने वाले Products को permote करके Flipkart Affiliate Program से पैसे कमा सकते है। अपना Flipkart Affiliate Account बनाकर Flipkart की Website से ही Profitable Link बना सकते है।
Flipkart Affiliate Program में आपको Approval जल्दी नहीं मिलता लेकिन आपकी site अच्छी होने पर आपको जल्दी Approval मिल जाता है।
Best Affiliate Programs for Blogging Category
अगर आप एक blogger है, तो आपको Hosting और Domain Affiliate के बारे में पता होगा। आप अगर ब्लॉग्गिंग के साथ साथ लोगो को सिखाते भी है तो आप Hosting के Affiliate Programs join कर सकते है।
आपको पता होगा hosting Affliate Programs को Join करके आप एक hosting को sell करवा कर कितना पैसा कमा सकते है। बहुत सरे बड़े बड़े bloggers Blogging और Youtube के माध्यम से इन Affiliate Programs को permote करके हर महीने लाखो रुपए कमाते है।
Hosting Affiliate Promote करने के तरीके
- अपने Blog / Website पर आप Hosting के Banner लगा कर Hosting को permote कर सकते है।
- Youtube पर videos बना कर आप Hosting को permote कर सकते है।
- Hosting आपके लिंक से खरीदने वालो को कुछ Gift दो। जैसे कोई theme, ebook या उनको Support करो।
- आप उनको Website setup करने में support कर सकते है या उनको technical support दे सकते है।
- आप के लिंक से जो Hosting Parchase करे उसे आप Blogging tools free में दे सकते है।
मेने यहाँ पर आपको कुछ Hosting Affiliates के बारे में बताया है, जिनको आप Join करके लोगो को Recemend कर सकते है और इनसे Dollers में Income कर है।
NameCheap Affiliate Program
NameCheap बहुत ही अच्छी Hosting Company है इसके साथ-साथ यहां पर आपको बहुत ही कम और अच्छे Price में domain भी मिलता है आप यहां से domain खरीद सकते हैं और उसे अगले साल भी कम Price पर Renew करवा सकते हैं और अब हम इस Hosting की Affiliate Income के बारे में बात करते हैं आप इसका Affiliate Program join कर सकते है।यह new bloggers जो blogging category में है उनके लिए Best Affiliate Programs है, क्योकि namecheap एक बहुत ही अच्छा domain provider है।
Hostinger Affiliate Program
Hostinger अभी एक बहुत अच्छी कंपनी है जो आपको कम से कम Price में Hosting उपलब्ध करवाती है और इसकी Service बहुत ही ज्यादा अच्छी है मैं personally इसकी Service को use करता हूं और इसका Affiliate Program भी मैंने join कर रखा है इसका Affiliate Program आप Join कर सकते हैं और आपको इसकी एक sell करवाने पर 60% तक का commision मिल सकता है।यह new bloggers जो blogging category में है उनके लिए Best Affiliate Programs है।
Hostgator Affiliate Program
होस्टगेटर से आप अच्छे price में Hosting कर ही सकते हैं और इसके Hosting को मैंने past में use किया है और यह अपने price के हिसाब से बहुत ही अच्छी Hosting है आप इसका Affiliate Program join करके पैसे कमा सकते हैं और लोगों को यह Hosting recemend कर सकते है, मुझे पूरा विश्वास है कि आप जिसको भी यह Hosting recemend करेंगे वह निराश नहीं होगा।
BlueHost Affiliate Program
BlueHost Hosting अपने price के हिसाब से बहुत ही अच्छी और fast Hosting है आप इसे sell करवाकर अच्छा कमीशन बना सकते हैं और अपनी Affiliate Income Generate कर सकते हैं।
Cloudways Affiliate Program
cloudways hosting अपने Price के हिसाब से बहुत ही अच्छी Hosting है और यह ज्यादा Traffic वाली website को भी अच्छी तरह संभाल सकती है इसीलिए अगर आप की website पर ज्यादा Traffic है तो आप cloudways Hosting का use कर सकते हैं।
लोगों को cloudways Hosting के बारे में बता कर और उन्हें इस Hosting के बारे में पूरी तरह जानकारी देकर अगर किसी की website पर अच्छा Traffic है तो उसे cloudways Hosting खरीदने की सलाह दीजिए और आप इसका Affiliate Program join कर सकते हैं।
Blogging Tools Affiliate
अगर आप blogging industry में hosting के अलावा दूसरे Affiliate Products की खोज करें तो hosting के अलावा आपको बहुत सारे ऐसे WordPress plugins तथा WordPress Themes मिल जाएंगे जिनका आप Affiliate Program Join कर सकते हैं और उन्हें अपने blog अथवा YouTube के माध्यम से Promote कर सकते हैं।
इसके साथ-साथ बहुत सारे ऐसे SEO Tools भी है जिनकी बहुत ज्यादा sales होती है आप उन्हें भी Affiliate कर सकते हैं।
Affiliate Products – WordPress Themes, WordPress Plugins, SEO Tools, Push Notifications Tools, Email Marketing Tools.
Affiliate Programs in Your Category
अगर आप अपनी हिंदी blog पर Affiliate Marketing करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यह देखना होगा कि आपका blog किस Category में आता है और आपको अपनी Category के हिसाब से अपनी टारगेट Audience को पहचानना होगा।
अपनी टारगेट Audience को पहचानने के बाद उनके Interest की कोई भी चीज या उनके Interest की कोई वस्तु Promote करके आप वहां से Affiliate Marketing कर सकते हैं।
जैसे आप अपनी अलग-अलग Category के blog को अलग-अलग तरीके से rank करवाते हैं उसी प्रकार आपको अलग-अलग टाइप की Audience वहां पर मिलती है।
जैसे आपका blog Travel पर है तो आपको ज्यादातर Travel करने वाली Audience मिलेगी, उसे Audience को आप Travel Gadgets, Hotel Booking, Tour Planning इत्यादि के Plans अथवा वस्तुएं promote सकते हैं।
Conclusion
यहां पर आज हमने जाना कि आप अगर एक हिंदी blog चलते हैं तो आप किस प्रकार अपने blog को Affiliate Marketing के जरिए Monetise कर सकते हैं।
Affiliate Marketing करके एक blog से आसानी से कमाई की जा सकती है अगर आपके पास काम Traffic है लेकिन आपका Traffic बहुत ही quality Audience वाला है तो आसानी से Affiliate Marketing अपने blog पर कर सकते हैं।
आप सबसे पहले अपने blog के topic को चूज करें तभी यह ध्यान में रखें कि आप इस blog पर किस प्रकार के Affiliate Products को Promote कर सकते हैं।
ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिनसे हिंदी blog पर Affiliate Marketing की जा सकती है यह मुख्यतः आपकी Audience तथा आपके blog topic पर निर्भर करता है।