WhatsApp Icon Join WhatsApp

(25+) Best Affiliate Programs for Hindi Blog

Best Affiliate Programs for Hindi Blog

आज हम यहां पर Best Affiliate Programs for Hindi Blog के बारे में विस्तार से समझने वाले हैं और मैं आपको यहां Best Affiliate Programs बताऊंगा।

जिनको आप अपने Hindi Blog की मदद से यूज़ कर पाएंगे और उनसे पैसे भी कमा पाएंगे।

आपका Hindi Blog है और आप Best Affiliate Programs for Hindi Blog इंटरनेट पर Search करते रहते हैं लेकिन आपको Best Affiliate Programs नहीं मिलते हैं।

इसीलिए मैंने आपके लिए आज यहां Best Affiliate Programs for Hindi Blog का article लिखा है जिसे आप पढ़कर विस्तार से जान सकते हैं कि आप ऐसे कौन-कौन से Best Affiliate Programs join कर सकते हैं जिनकी मदद से आप अपने Hindi Blog में Affiliate Marketing कर सकें।

आप अपने Hindi Blog की मदद से अगर Affiliate Marketing करना चाहते हैं तो आपको बहुत सारी कठिनाइयां होगी जिनमें से मुख्य कठिनाइयां यह है कि Hindi Blog को कोई भी Affiliate Program जल्दी से Approval नहीं देता है।

अगर हम देखें तो ज्यादातर Affiliate Marketing English Blogs पर ही होती है और बड़े-बड़े Affiliate Programs भी English Blogs को ही Approval देते हैं।

आज के समय में हिंदी में ज्यादा Compitition नहीं है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आगे भी Compitition नहीं होगा, जैसा हम Internet पर देख रहे हैं दिन प्रतिदिन Hindi Blogs की संख्या बढ़ती ही जा रही है और हिंदी में Content पढ़ने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।

Affiliate marketing kya hai Hindi me jane

अगर आप Affiliate Marketing के बारे में जानना चाहते हैं कि Affiliate Marketing क्या है और इससे लोग इतने पैसे कैसे कमा सकते हैं तो आप यहां Affiliate Marketing के बारे में अच्छी तरह से जानेंगे।

जब किसी दूसरी Company का कोई Product आप उस Company का Affiliate Program Join करके अपने Link से Sell करवाते हैं तो वह Company आपको कुछ Commission देती है इसी को Affiliate Marketing कहते हैं।

बहुत सारी English websites affiliate marketing से प्रतिमाह बहुत ही ज्यादा पैसे कमाती है और एक Hindi Blogger आज भी AdSense पर ही अटका हुआ है Hindi Blogger को भी Affiliate Marketing की तरफ जाना चाहिए और अपनी Audience को Value देने के साथ-साथ Affiliate Marketing से भी Income करनी चाहिए।

Hindi Blog me Affiliate Marketing की जरूरत क्यों?

इस समय मैं Hindi Blog के लिए AdSense कमाई का इतना अच्छा जरिया नहीं रह गया है क्योंकि हिंदी Content पर AdSense अच्छा CPC नहीं देता है लेकिन उसी जगह पर अगर हम Affiliate Marketing करें तो हम कम और Targeted Traffic में AdSense से ज्यादा Earning कर सकते हैं।

Telegram Icon Join Telegram Group
Join Now Join Now
WhatsApp Icon Join WhatsApp Channel
Join Now Join Now

अगर Hindi Blog में हम सिर्फ AdSense की कमाई को देखेंगे तो हमें इतना अच्छा CPC नहीं मिलता है जिससे हमारे Blog पर Traffic तो बहुत ज्यादा आता है लेकिन कमाई ज्यादा नहीं हो पाती इसी कारण हम उस Traffic को AdSense के साथ-साथ Affiliate Marketing से भी Monetize कर सकते हैं।

Google AdSense की Ad पर User खुद अपने हिसाब से Click करता है लेकिन जब हम Affiliate Marketing कर रहे होते हैं तो हम खुद User को वह चीज Parchase करने या Use करने के लिए प्रेरित करते हैं जिसके लिए वह हमारे Website पर आता है।

Affiliate Marketing से हमें AdSense से ज्यादा कमाई हो सकती है अगर हम सही तरीके से Affiliate Marketing करें।

Category Based Hindi Blog

अगर हम अपने Hindi Blog में Affiliate Marketing करना चाहते हैं तो सबसे पहले हमें यह देखना होगा कि हमारे Blog की Category क्या है या हम इस Type की Audience के लिए Blog लिख रहे हैं।

जब हम अपनी सही Audience को पहचान ले तब हमें उस Audience के हिसाब से Affiliate Marketing करनी चाहिए मैं आपको इन चीजों को कुछ उदाहरण की मदद से समझाता हूं।

जैसे मेरा Blog – Blogging, SEO और Make Money Online के Related है तो मैं इस Blog पर Blogging Tools, Themes, Hosting, email marketing tools और Investment के कुछ Software ऐसी चीजों का Affiliate कर सकता हूं।

क्योंकि मुझे पता है कि मेरे Blog की Audience इसी Topic Related है जो इस से Related सामान खरीद सकती है तो मैं इसी Niche के Related अपने हिंदी Blog पर Affiliate Marketing करूंगा।

आपको अगर मैं कोई दूसरा Example दूं तो मान लीजिए मेरा यह Blog Travel Niche पर है और मुझे अपने Travel Niche के Hindi Blog पर Affiliate Marketing करनी है तो मैं अपने Blog पर Hotels के Affiliate Links डाल सकता हूं Flight Tickets के Affiliate Links और बस ticket और Travel Niche Related जो भी चीजें ऑनलाइन मिलती हैं उनके Affiliate Programs खोज कर उन्हें Join कर सकता हूं और उससे Affiliate Marketing अपने हिंदी travel Blog पर कर सकता हूं।

Affiliate Programs Research Kaise Kare?

अगर आप कोई Affiliate Program Join करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उस Affiliate Program के बारे में पूरी तरह से Research कर लेनी चाहिए।

आप उस Affiliate Program के बारे में बहुत सारी Research Google और YouTube से ही कर सकते हैं।

आपको जिन जिन बिंदुओं को इस Research में मुख्य रूप से ध्यान में रखना है वह है –

  • Affiliate Programs की Raputation अच्छी हो।
  • Affiliate Programs का payout समय पर मिले।
  • Affiliate Programs का payout method एक बार चेक कर लेना चाहिए।
  • उस Affiliate Programs की Policy को एक बार Read कर लेना चाहिए
  • उस Affiliate Programs के Reviews आप Google और Youtube पर देख सकते हैं।
  • जहां तक संभव हो सके पुरानी और Raputation कंपनी के Affiliate Programs join करें और उन्हीं पर मेहनत करें।

आप अगर किसी नए Affiliate Programs के बारे में Search करते हैं तो इन ऊपर दिए गए बिंदुओं को ध्यान में रखें।

Best Affiliate Programs for Hindi Blog

यहां पर मैंने आपको जो भी Best Affiliate Programs for Hindi Blog बताएं हैं आप उन्हें अपने Blog के Niche के हिसाब से Join कर सकते हैं और Affiliate Marketing से Income कर सकते हैं।

Earn Karo

आपकी website किसी भी niche में हो आप Earn Karo पर अपना account बना सकते हो, आपको यहाँ पर हर प्रकार के Affiliate Networks मिलेंगे जिनको आप join करके अपने Blog के लिए Affiliate marketing कर सकते है।

आप अपने Hindi Blog par Affiliate Marketing करना चाहते है तो आपको अभी Earn Karo को Join करना चाहिए।

यहाँ पर आपको एक ही Account से बहुत सारे Affiliate Programs का Access मिल जायेगा। जिनको आपको अलग अलग join नहीं करना पड़ेगा। Earn Karo के एक ही account से आप Amazon, FlipKart, Mantra, Beardo, और ऐसी बहुत बड़ी-बड़ी Companies के Affiliate Programs Join कर सकते है।

INR Deals

INR Deals भी Earn Karo की तरह ही एक Affiliate Program है इसमें बहुत सारे Affiliate Prograams जो आपके hindi Blog को Approval नहीं देंगे उनके Affiliate links भी मिल जायेंगे।

आप INR Deals के link से उन को permote कर सकते है और INR Deals से ही उनको sell दिलाकर पैसे कमा सकते है।

आप अपने Hindi Blog par Affiliate Marketing करना चाहते है तो आपको अभी INR Deals को Join करना चाहिए।

अगर आप अभी इस दिए गए Link से INR Deals पर अपना account बनाते है और iBhavesh Referal code Use करते है तो आपको Account बनाते ही 100 रुपये अपने Account में मिल जायेंगे।

Instamojo

Instamojo एक Payment Gateway है जिससे आप पूरे इंडिया में कहीं पर भी पेमेंट ले सकते हैं बहुत सारे Online Bussiness जो अभी अभी Onlineआए हैं वह इंडिया में Payment Collect करने के लिए Payment Gateway ढूंढते रहते हैं तो आप उनको Instamojo Suggest कर सकते हो और उन्हें Instamojo पर SignUp करने के लिए अपना Link दे सकते हो।

Create Instamojo Affiliate Account

अगर आपका Instamojo पर Account नहीं है तो आप यहां से Instamojo का Affiliate Account Create कर सकते हैं।

Amazon Affiliate

आप Amazon के बारे में तो जानते ही होंगे अपने अपने जीवन में कभी ना कभी Amazon से सामान मंगवाया ही होगा अगर मैं मेरी बात करूं तो मैं Amazon से बहुत बार सामान मंगवाया है और अभी भी महीने में एक या दो सामान में Amazon से मंगवा ही लेता हूं।

अब कोरोना वायरस के कारण लोग बाहर जाने से डर रहे हैं और कोई भी सामान अगर उन्हें चाहिए तो उसे Online ही Order कर रहे हैं तो आप इसमें लोगों की मदद कर सकते हैं और उन्हें Online सामान Order करने के लिए Amazon Affiliate Link दे सकते हैं जिससे उन्हें बिना कोई ज्यादा Payment किए आपको कुछ Commission मिल जाए।

Razorpay

Razorpay भी Instamojo की तरह ही एक Payment Gateway है आप Razorpay का Affiliate कर सकते हैं और खुद भी कहीं से Payment Collect करने के लिए Razorpay का Use कर सकते हैं।

Create Razorpay Affiliate Account

अगर आपका Razorpay का Affiliate Account नहीं है तो जल्दी से जल्दी यहां Click करके Razorpay का Affiliate Account बनाएं।

Vcommission Affiliate Program

आप Vcommission Affiliate Program Join कर सकते हैं यह इंडिया का एक बहुत ही अच्छा है Affiliate Program है जिसे Join करके आप अपनी Hindi Blog पर आ रहे Traffic को Monetize करके Affiliate Marketing से पैसा कमा सकते हैं।

Create Vcommission Affiliate Account

यहां पर क्लिक करके आप Vcommission काम Affiliate Account Craete कर सकते हैं और जब भी Commission आपका Affiliate Account Approve कर देगा तब आप इससे Affiliate Earning कर सकते हैं।

आप भी Commission की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं कि Vcommission के Partner कौन-कौन हैं और आप किन-किन को Vcommission के थ्रू Permote कर सकते हैं।

IndiaMart Affiliate Program

आप सभी IndiaMart का नाम तो जरूर सुना होगा IndiaMart E-Commerce में एक बहुत ही बड़ी कंपनी है लेकिन आज के समय में ज्यादातर लोग amazon और flipkart को जानते हैं।

ऐसी बहुत सी प्रोडक्ट है जो आपको IndiaMart पर अच्छी Price में मिल जाएंगे आप उन्हें अपनी Site या Blog के Thrue Sell कर सकते हैं और अच्छा Commission बना सकते हैं।

Create Affiliate Account

Thrive Themes Affiliate

अगर आपकी Site -Blogging, Make Money Online, SEO niche में है तो आप Thrive Themes Affiliate कर सकते हैं जिससे आपको Per Sale पर बहुत अच्छा Commission मिल सकता है और Thrive की बहुत सारी Themes जो बहुत ही Premium होती हैं वह बहुत ही आसानी से sell हो जाती है।

इसमें जितना ज्यादा Commission है उतना ज्यादा Compitition भी है तो आप इसमें अच्छी तरह से सोच समझकर ही काम करें।

Create Affiliate Account

Hosting Affiliate

आप आपकी Site SEO, Make Money Online, Blogging पर है तो आप Hosting का Affiliate भी कर सकते हैं बहुत सारी अच्छी-अच्छी Hosting Company जो बजट में Hosting देती है और उनका Affiliate Program आप Join कर सकते हैं और अपने Blog के जरिए उन्हें Permote कर सकते हैं आप इस Niche में अपना एक YouTube Channel भी खोल सकते हैं और उससे भी इनका Permotion कर सकते हैं।

मैं यहां पर आपको कुछ Hosting के Affiliate Program का Link दे रहा हूं जिन्हें आप जाकर Join कर सकते हैं।

Travel Blog Affiliate

अगर आपकी Site Travel Niche में है तो आप बहुत सारे Affiliate Programs को Join कर सकते हैं जिनमें मुख्य रुप से कुछ Hotel का आप Affiliate कर सकते हैं और Ticket Booking जैसे Flight Ticket Booking Bus Ticket Booking आदि का आप Affiliate कर सकते हैं यह आपको बहुत ही अच्छा Commission देते हैं।

मैंने आपको यहां पर कुछ Travel Blog Affiliate Programs के Link दिए हैं आप जाकर Affiliate SignUp कर सकते हैं।

Online Courses Affiliate

आज के समय में बहुत सारे Teachers की नौकरी चली गई है और कुछ Teachers ने YouTube Channel Start कर लिया है और कुछ खुद का Course Sell करना चाहते हैं तो जो खुद का Course Sell करना चाहते हैं आप उन्हें Target करके Teachable जैसे Platform Suggest कर सकते हैं जिससे वह अपना Online Course Launch कर सकें और आप Teachable का Affiliate करके पैसे कमा सकते हैं।

Teachable की तरह है दूसरे Affiliate Programs का Link मैं आपको यहां पर दे रहा हूं।

E-commerce Affiliate Programs

आपकी समय में हर कोई पैसा कमाना चाहता है और इंटरनेट पर एक बहुत ही अच्छा पैसा कमाने का तरीका है जो कि अपना ई-कॉमर्स टो लॉन्च करना और आज के समय में बहुत सारे लोग एक उमरकोट लांच करना चाहते हैं तो आप उन्हें स्पॉटिफाई इंस्टामोजो जैसे एक्स प्रोग्राम सजेस्ट कर सकते हैं और उन्हें एफिलिएट लिंक दे सकते हैं जिससे उन्हें कुछ ज्यादा पी नहीं करना पड़ेगा और आपको कुछ कमीशन मिल जाएगा।

इसी प्रकार के कुछ ई-कॉमर्स टो बिल्ड ए वेबसाइट मैं आपको नीचे सजेस्ट कर रहा हूं जिसे आप अभी ऐड कर सकते हैं।

Finance and Investment Affiliate Programs

आज के समय में पैसा कमाने के साथ-साथ पैसा बचाना बहुत ही जरूरी है यह सब कुछ हमने इस कोरोनाकाल देख लिया है।

अगर आपकी Site Finance and Investment के Related है तो आप इन चीजों का Affiliate कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं

अगर आपने अभी तक इन पर अपना Affiliate Account नहीं बनाया है तो अभी Click करके इन पर अपना Affiliate Account बनाइए

Marketing and Business Affiliate Programs

अगर आपकी Website Marketing Business, Make Money Online, Blogging Category के अंदर आती है तो आप इन सभी Affiliate Programs को Join कर सकते हैं जो हमने आपको नीचे दिए हैं आप इनको Join करके अच्छा खासा पैसा कमा सकती है क्योंकि यह सभी Affiliate Programs आपको पर Sale का बहुत ही ज्यादा Commission देते हैं।

इन सभी पर आपने Affiliate Account अभी तक नहीं बनाया है तो आप इन पर Click करके Direct इनके अगले Page पर पहुंच जाएंगे और वहां इनका Affiliate Account बनाएं।

Conclusion (निष्कर्ष)

आज हमने विस्तार से Best Affiliate Programs for Hindi Blog के बारे में बात की और जाना कि अपने Hindi Blog के लिए कौन-कौन से Affiliate Program को हम Join कर सकते हैं और उनसे पैसा कमा सकते हैं।

हमें उम्मीद है कि आप ने यहां तक इस Post को पढ़ा होगा अगर आपने यहां तक इस Post को पढ़ा है तो आपके Affiliate Marketing के Related सभी प्रश्न हल हो गए होंगे।

अगर आपको अभी भी किसी भी प्रकार का प्रश्न इस Post (Best Affiliate Programs for Hindi Blog) से है तो आप यहां Comment कर सकते हैं मैं जल्दी से जल्दी आपके प्रश्न का उत्तर देने का प्रयास करूंगा।

4 thoughts on “(25+) Best Affiliate Programs for Hindi Blog”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top