आज हम यहां पर Best Lightweight Linux Distro For Old PC Hindi के बारे में बात करने वाले हैं।
हम यहां पर विस्तार से जानेंगे अगर आपका कोई पुराना Computer है जिसकी Specifications बहुत ही ज्यादा low है और आप उसे फिर से अपने Secondary Computer की तरह उपयोग में लेना चाहते हैं तो आप उसे कैसे Smoothly चला सकते हैं।
अपने Windows का Use किया होगा और आपको पता होगा कि आज के समय में Windows 7 और Windows 10 ही ज्यादा चलती है और उनके लिए ही ज्यादा Software Available है, और Windows चलाने के लिए थोड़े अच्छे Specifications वाले Computer की जरूरत होती है।
लेकिन आपके Computer की Specifications low है तो आप Windows नहीं चला सकते फिर आप Linux की तरफ देख सकते हैं क्योंकि Linux में ऐसे बहुत ही अच्छे अच्छे Oprating Systems से हैं जो Low end PC पर बहुत ही smoothly चल सकते हैं।
हम आपको यहां पर top 10 best lightweight Linux operating systems for old PC के बारे में अच्छी तरह से जानकारी देंगे और सभी operating systems को विस्तार से बताएंगे।
अगर हमारे पास कोई Computer जो पुराना पड़ा है उसका अभी हम कोई Use नहीं कर रहे हैं जिसकी Specifications बिल्कुल low है या पुरानी है तो आप उसे फिर से Linux के साथ revive कर सकते हैं।
Linux आपको बहुत ही Low end Specification में बहुत ही अच्छी Performance देता है जैसी Performance आपको Linux Oprating System के साथ मिलेगी, और किसी भी Oprating System में नहीं मिल सकती।
इसीलिए मेरे हिसाब से आपको अपने पुराने Computer को Revive करने के लिए Linux के इन Oprating Systems कोई Use करना चाहिए जिसे आप अपने Secondary Computer कभी Use कर पाएंगे और Linux के साथ भी Use to हो पाएंगे।
मैंने लगभग 1 साल से ज्यादा अपने Primary PC पर Ubuntu का Use किया है और मैं अपने सारे Work Ubuntu से ही करता था लेकिन अब मैं कुछ Other Linux Oprating Systems try कर रहा हूं तो अपने Primary PC पर मैं Windows 10 का Use करता हूं और एक Secondary Computer पर मैं अलग-अलग Linux Distributions आप सभी के लिए try करता रहता हूं।
हमने आपको यहां पर जितने भी Lightweight Linux Distro For Old PC बताएं आप उन्हें नीचे दी गई Table से एक सकते हैं और उनके बारे में कुछ चीजें जान सकते और उन्हें Direct Download कर सकते हैं।
Distro Names | File Size | Download Link |
---|---|---|
Void Linux | 468 MB | Link |
LXLE Linux | 1.1 GB | Link |
MX Linux | 1.6 GB | Link |
Puppy Linux | 323 MB | Link |
Bodhi Linux | 832 MB | Link |
Linux Lite | 1.4 GB | Link |
Pepper Linux | 1.5 GB | Link |
Zorin OS Lite | 2.1 GB | Link |
Slax Linux | 264 MB | Link |
Ubuntu Mate | 2.8 GB | Link |
चलिए अब हम विस्तार से इन सभी Linux Oprating Systems को जान लेते हैं जिनको हमने Best Lightweight Linux Distro For Old PC की List में Top 10 की Rank दी है।
अगर आपका Computer बहुत ही पुराना है और उसमें आप Linux Use करना चाहते हैं तो सबसे पहला Linux Distro जो मैं आप को Recomend करूंगा कि आप अपने Computer पर Use कर सकते हैं वह है Void Linux.
Void Linux एक बहुत ही शानदार और Lightweight Linux Distro है जो आपकी हर काम को बहुत ही Smoothly करेगा भले ही आपका Computer कितना भी पुराना और उसकी Specification कितनी भी कमजोर क्यों ना हो।
अगर आप अपने पुराने Computer पर Browsing और Simple काम करते हैं तो आपको कभी भी कोई Problem नहीं आएगी।
LXLE Linux बहुत ही शानदार Linux Distro है जो आपको बहुत ही अच्छी Performance देता है चाहे आपका Computer कितना भी कमजोर Specifications वाला हो।
आप अपनी किसी पुरानी Computer पर जब इस Linux Distro को Install करते हैं तो आपको यह बहुत ही Smooth Experience देता है और सभी Simple कार्यों में यह बहुत ही शानदार तरीके से चलता है।
MX Linux बहुत ही Lighweight और Fast Linux Distro है जिसे आप अपने पुराने कंप्यूटर को Revive करने के लिए Use कर सकते हैं यह आपके पुराने कंप्यूटर में आपके Performance को बहुत ही आसानी से कर देगा और आपको ज्यादा परेशानी भी नहीं होगी।
Puppy Linux अपने नाम की तरह ही बहुत ही Good Looking और Fast + Lightweight Linux Distro है जो आपके Low end Computers पर भी बहुत ही Smoothly Run करेगा।
अपने Bodhi Linux का नाम तो जरूर ही सुना होगा यह बहुत ही Lighweight और Clean Linux Distro है इस Linux Distro में आपको ज्यादा Features नहीं मिलते हैं लेकिन आपको जितने भी Features इसमें मिलते हैं उनका Experience बहुत ही Good और Royal होता है।
Linux Lite का नाम सुनते ही ऐसा लगता है कि यह एक Lite Linux Distro है जो Low end Computer के लिए बनाया गया है यह अपने नाम की तरह ही Low end Computer पर अच्छे से Run करने के लिए बनाया गया है।
Pepper Linux एक बहुत ही अच्छा Lightweight और Stable Oprating System है जिसे आप अपने Secondary Computer की तरह Use कर सकते हैं यह अपने आपके पुराने कंप्यूटर को बहुत ही Smoothly अच्छी Performance निकलवा सकता है।
अपने Zorin OS का Use किया है तो आपको पता होगा कि वह अपनी Custmisation और अपने Design के लिए बहुत ही Famous है उसका Design और UI बहुत ही Unique है और उसी को ध्यान में रखते हुए पुराने और Low end Specifications वाले Computer के लिए Zorin OS Lite बनाया गया है जिसे आप Use कर सकते हैं।
इसी आपका Computer Fast, Secure और Stable होने के साथ-साथ बहुत ही Good Looking भी होगा।
बाकी सभी Linux Distro’s की तरह Slax Linux भी बहुत ही Lightweight और Stable Linux Distro है, मैंने पर्सनली इसे कभी Use नहीं किया है लेकिन बहुत सारे लोगों से इसका Suggestion मिला है तो मैंने इस List में Slax Linux को भी Add किया है।
मैंने Ubuntu बहुत समय के लिए Use किया है लेकिन कभी Ubuntu Mate को Use नहीं किया है लेकिन मुझे Ubuntu में बहुत ही अच्छा Experience मिला है, बहुत सारे लोगों से Ubuntu Mate का Suggestion मिला है तो मैंने इस List में Ubuntu Mate को भी Add किया है।
मैंने आज तक बहुत सारे Linux Distro’s Use की है और मेरे पास एक पुराना किसी है जिसकी 1GB Ramऔर dual-core Processor चल रहा है तो मैंने इस पर इन सभी Linux Distributions को इस पर Install करके देखा और मुझे सबसे अच्छी Performance और Stablity – Bodhi Linux & Void Linux की मिली।
इसके बाद जो भी Linux Distributions थे वह इन से कम अच्छा Experience दे रहे थे लेकिन वह Windows के मुकाबले बहुत ही Smooth चल रही थी और किसी भी प्रकार का Lag देखने को नहीं मिल रहा था।
जब मैंने Linux Lite और Zorin OS Lite का Use किया तो मुझे Browser Experience ज्यादा अच्छा नहीं मिला जब Browser Open कर रहा था तब थोड़ा Lag देखने को मिल रहा था लेकिन Simple Work के लिए जैसे Videos देखना, उनमें कोई lag नहीं था।
धन्यवाद।।
Awesome Information Bhai, Keep it Up