Best Adobe Alternatives for Linux Hindi

Best Adobe Alternatives for Linux Hindi

आज हम यहाँ Best Adobe Alternatives for Linux Hindi के बारे में बात करने वाले है हम यहाँ जानेगे की Best Adobe Alternatives कोनसे है जिन्हे हम Linux में Use कर सकते है।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम भवेश बिश्नोई है, मैं आपका HindiCreator.com पर स्वागत करता हूँ, आज हम यहाँ जानेंगे की Best Adobe Alternatives for Linux के लिए कोनसे है।

जैसा की हम सभी जानते है की Direct Adobe Softwares Linux में नहीं चलते है उन्हें WINE (Linux Software) की मदद से चलाना पड़ता है जिससे वह Software Stable होकर नहीं चल पाते है और बार बार Crash होते रहते है।

इसी कारण से हम Linux में ज्यादा Adobe Softwares का उसे नहीं करते, लेकिन हम नहीं जानते कि Adobe Softwares के बहुत ही better alternatives आपको linux में भी मिल जाते है।

इस के बारे में बहुत काम लोगो को ही पता है कि Linux के अंदर आपको Adobe के बहुत ही अच्छे Alternatives मिलते है जो Free, Opensource, Stable होने के साथ साथ बहुत ही Popular है, और वह बहुत ही अच्छे तरीके से Linux के Enviroment में run करते है।

इस बात में कोई शक नहीं है कि Adobe के Softwares बहुत ही High Level के होते हैं और उनके Alternatives खोजना थोड़ा मुश्किल होता है Adobe Software High Level के होने के कारण उनका Price भी बहुत ज्यादा होता है और उनको अच्छे से चलाने के लिए आपको बहुत कुछ सीखना भी पड़ता है।

लेकिन मैं आज आपको Linux के लिए जो Adobe Alternatives बताऊंगा वह Adobe के जितने ही Advance होंगे या Adobe के Software से भी ज्यादा Advance होंगे और वह Software बिल्कुल फ्री होंगे उनके लिए आपको कोई पैसा नहीं देना होगा।

लेकिन जिस प्रकार आप Adobe Software को Use करने से पहले उन्हें चलाना सीखते हैं उसी प्रकार Linux के इन Softwares को भी आपको सीखना पड़ेगा, या यूं कहें इन में थोड़ा सा Learning Curve है जिसे सीखने के बाद आपकी से Adobe Software से भी ज्यादा Advance Level पर काम कर पाएंगे।

यही कारण है कि मैं 2 साल से Linux Use कर रहा हूं और मैं Linux को बिल्कुल भी छोड़ना नहीं चाहता क्योंकि मुझे Linux का Enviroment बहुत ज्यादा पसंद है और इन सभी Softwares का मैं Use करता हूं जो बिल्कुल Free है और इनसे मैं Adobe Software के मुकाबले ज्यादा Productive काम कर पाता हूं।

Adobe Kya Hai?

हम जानना चाहते हैं कि Adobe Software Kya Hai? तो आपको इसके बारे में यहां जानकारी मिलेगी।

आपने Adobe के बहुत सारे Products Use किए होंगे जिनमें से कई Products अपनी Category में Market Leader रहे हैं जैसे – Adobe Photoshop, यह आज के समय में भी Image Editing के अंदर Market Leader है सबसे ज्यादा Image Editing के लिए Adobe Photoshop को Use किया जाता है और अगर हम इसके दूसरे Products की तरफ देखें तो उनमें Adobe Illustrator, Adobe After Effects, Adobe XD, Adobe InDesign CC, Adobe Lightroom, Adobe Premiere Pro, Adobe Spark आदि मुख्य रूप से हैं।

Telegram Icon Join Telegram Group
Join Now Join Now
WhatsApp Icon Join WhatsApp Channel
Join Now Join Now

कम से कम शब्दों में बात करें तो Adobe एक ऐसी कंपनी है जो बहुत सारे Software products Launch करती है जिनका हम अपने Daily work में use कर सकते हैं जैसे हमें कोई Photo या Video Edit करनी है या Animation बनाना है इत्यादि कामों के लिए Adobe Products को Use कर सकते हैं इनके products बहुत ही Premium Quality के होते हैं और यह सभी एक ही Company (Adobe) के द्वारा आते हैं।

Adobe का Use क्यों करते है?

अगर हम जानने की कोशिश करें कि हम Adobe Products को Use क्यों करते हैं तो मुख्य रूप से हमें यही जवाब मिलेगा कि Adobe एक व्यक्ति को काम में आने वाले वह सभी Softwares Provide करवाता है जैसे आपको Photo editing करनी हो या video editing या animation बनाना हो या 2D 3D graphics हर प्रकार के काम के लिए Adobe Products का use कर सकते हैं।

ऐसी बहुत सारी Useful Products को बनाकर Adobe ने Market में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है।

मैं बहुत सारे Adobe के Products use करता हूं, जैसे Video Editing के लिए मैं Premier Pro का Use करता हूं Photo editing के लिए Adobe Photoshop का तथा अन्य कामों के लिए भी मैं Adobe के Products का Use करता हूं और Adobe Products बहुत ही Premium Quality के होते हैं इसीलिए हम Adobe के Products का Use कर सकते हैं।

Adobe लगभग Products अपने Category के अंदर Market Leader बन चुके हैं और कुछ Products के Compititor Adobe की तरह ही Powerful है तो वहां भी Adobe अच्छे Level पर Compete कर रहे हैं।

Best Adobe Alternatives for Linux Hindi

अगर आप Linux पर Switch करना चाहते हैं और आप Adobe हो के Products को Use करते हैं तो आपको Adobe के Products Linux पर use करने में बहुत सारी परेशानियां आएंगी।

यहां पर आप देख सकते हैं कि आप कौन से Best Linux Distro. पर switch कर सकते हैं जिससे आपको ज्यादा परेशानी नहीं आएगी और आप आसानी से Linux सीख पाएंगे

✪ Best Linux Operating System for Beginner

हम यहाँ पर जानंगे की Best Adobe Alternatives for Linux कोनसे है। जब आपको Linux पर switch करते हैं और Adobe के Products को use करने की कोशिश करते हैं तो वह वह Linux पर नहीं चलते लेकिन आप किसी तरीके से या Wine का Use करके Adobe के Products को चलाते हैं तो वह बार-बार Crash होते हैं और Linux पर सही से नहीं चल पाते।

इसी कारण बाद में हम Linux के लिए Adobe Softwares के Alternatives खोजते हैं उससे हमें ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाती क्योंकि Linux के लिए बहुत सारे Adobe Alternatives तो है लेकिन आपको Linux सीखते समय इतनी जानकारी नहीं होती कि कौन सा Software linux में Adobe के Alternative की तरह Use किया जाना चाहिए।

इसी कारण मैंने आपको यहां Adobe की सभी Software के ऐसे Alternatives बताए हैं जो Linux पर Work करेंगे और Adobe की तरह ही आप HIgh Level का काम उन पर कर सकते हैं।

Adobe SoftwareLinux Alternative
Adobe PhotoshopGimp
Adobe IllustratorInkscape
Adobe After EffectsNatron / ButtleOFX
Adobe XDFigma
Adobe InDesign CCScribus
Adobe LightroomDarktable
Adobe Premiere ProKdenlive / DaVinci Resolve
Adobe SparkPixTeller / Desygner
Adobe DimensionSketchUp
Adobe DreamweaverAtom

आप इन सभी Adobe Alternatives को Use करें और Linux में भी अपने काम को ना रोके। क्योंकि Linux आपको बहुत ही Free to feel Enviroment देता है आप की सारी Limits हटा देता है जिससे आप बहुत ज्यादा Productivity निखार सकते हैं।

मुझे Linux Use करते हुए 2 साल हो चुके हैं और मैंने इन 2 सालों में Linux के बारे में बहुत कुछ सीखा है और बहुत कुछ अभी भी सीख रहा हूं इसीलिए मेरे कहने से आप यह Adobe Alternatives use करें और मुझे Comment करके बताएं कि आपको यह Adobe Alternatives कैसे लगे।

निष्कर्ष (Conclusion)

आप Linux पर अभी स्विच कर रहे हैं तो आपको Linux के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होगी और आप पहले Windows या Mac पर Adobe के Softwares Use करते थे तो अब आप Linux पर Adobe के Softwares use नहीं कर पाएंगे लेकिन Linux पर Adobe से भी बहुत अच्छे-अच्छे Softwares हैं जिन्हें आप Adobe के Alternative के तौर पर Use कर सकते हैं।

जैसा कि मैंने पहले आपको बताया है कि इन सभी Softwares को आपको पहले थोड़ा सीखना होगा और एक बार आप इसे सीख जाते हैं तो आप इनसे Adobe के Softwares से भी ज्यादा Productive काम कर पाएंगे।

Linux के सभी Softwares बिल्कुल Free है और इनसे आप High Level का काम भी आसानी से कर सकते हैं अगर आपके PC की Configration ज्यादा High नहीं है फिर भी यह आपके PC पर बिल्कुल Smoothly चलेंगे क्योंकि यह Linux के Enviroment के हिसाब से बने हुए हैं जो आपको कुछ भी करने की आजादी देता है।

आप इन Adobe Software’s के Alternatives को Linux पर use कीजिए और इन को use करने की बाद अपने अनुभव को हमारे साथ Comments के माध्यम से साँझा कीजिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top