WhatsApp Icon Join WhatsApp

Stock Market क्या है? (लाखों कमाने की सच्चाई)

What is Stock Market क्या Stock Market से लाखों कमा सकते है?

अगर आप जानना चाहते हैं कि Stock Market Kya Hai और किस प्रकार Stock Market में पैसा लगाकर आप पैसा कमा सकते हैं, तो यह लेख सिर्फ आपके लिए है।

सबसे पहले हम बता दें Stock Market किसी प्रकार का जुआ नहीं है यहां सोच समझकर तथा बहुत ज्यादा रिसर्च के बाद ही पैसे लगाने चाहिए।

यहां पर आप जानेंगे कि Stock Market Kya Hai? Stock Market कैसे काम करता है? तथा Stock Market में किस प्रकार कैसे लगा सकते हैं? इसके साथ-साथ आप Stock Market के फायदे भी जानेंगे।

कोरोना काल के पश्चात लोगों की रूचि Stock Market की तरफ बढ़ी है तथा Passive Income Source की तरफ लोगों का रुझान आया है, इसी तरह आप Stock Market को एक Passive Income Source बना सकते हैं।

Stock क्या है? [What is Stock]

Stock का अर्थ होता है – हिस्सेदारी

इसी प्रकार जब आप किसी भी काम में या किसी Company में Stock लेते हैं तो उसका मतलब होता है कि आप तो उसमें हिस्सेदारी ले रहे हैं और अगर उस कंपनी का मुनाफा होता है तो इसमें आपका भी मुनाफा होगा अगर उस कंपनी का नुकसान होता है तो आपको भी नुकसान होगा।

Stock Market की भाषा में Stock तथा Share का अर्थ एक वस्तु से है जिसे खरीदा था बेचा जा सकता है यह कंपनी की हिस्सेदारी के रूप में होती है अगर आप उसे खरीद लेते हैं तो आप उस कंपनी के हिस्सेदार बन जाते हैं तथा उसे बेचने पर आप उस कंपनी की हिस्सेदारी को छोड़ देते हैं।

अगर हम यह जानने का प्रयास करें कि कंपनियां ऐसे Stock क्यों बेचती हैं तो इसका उत्तर यह है कि कंपनियां पैसा इकट्ठा करने के लिए अपनी कंपनी की हिस्सेदारी Stock के रूप में बेचती हैं जिसे आप खरीद कर अर्थात उन्हें पैसे देकर उनकी कंपनी में आप हिस्सेदार बन सकते हैं।

Market क्या है? [What is Market]

यहां पर Market का अर्थ आप साधारण बाजार के माध्यम से समझ सकते हैं, जैसे साधारण बाजार में आप किसी प्रकार की वस्तुएं खरीदते हैं लेकिन Share Market अथवा Stock Market में आप सिर्फ विभिन्न कंपनियों के Share या Stock खरीद सकते हैं।

अलग-अलग कंपनियों के Stocks में हिस्सेदारी प्राप्त कर सकते हैं और मुनाफा निकालने के बाद उन्हें बेच सकते हैं।

इस Market में देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने Share को बेचने के लिए लेकर आती है तथा भारत में ऐसे दो बाजार है।

Telegram Icon Join Telegram Group
Join Now Join Now
WhatsApp Icon Join WhatsApp Channel
Join Now Join Now
  • National Stock Exchange (NSE)
  • Bombay Stock Exchange (BSE)

आप इन दोनों में से किसी के भी माध्यम से किसी कंपनी के Stock अथवा Share खरीद या बेच सकते हैं।

Stock Market क्या है? [What is Stock Market]

Stock Market को समझने से पहले हम थोड़ा Stock Market के बारे में बात कर लेते हैं Stock Market में क्या होता है – बहुत सारे लोगों को Stock Market में पैसा लगाते हैं तथा अच्छा मुनाफा कमाते हैं।

कुछ लोग Stock Market की अज्ञानता के कारण इसमें अपना पैसा गवा भी देते हैं, और वह बाद में Stock Market को जुआ कहते हैं।

Stock Market किसी भी प्रकार का जुआ नहीं है यहां पर आपको सोच समझकर पैसे लगाने होते हैं, तथा Stock Market में आप की जानकारी के साथ-साथ अंको का भी महत्वपूर्ण स्थान है।

शेयर बाजार अथवा Stock Market एक ऐसा Market है जहां बहुत सारी बड़ी-बड़ी कंपनी इसके स्टाफ लिस्ट होते हैं आप उनमें से किसी भी कंपनी का Stock खरीद सकते हैं और अपना Profit कमा कर उन्हें आसानी से बेच सकते हैं।

Stock Market में आप कोई भी Stock National Stock Exchange (NSE) तथा Bombay Stock Exchange (BSE) के माध्यम से खरीद अथवा बेच सकते हैं।

अगर आपको Fix Deposit तथा Mutual Funds में पैसे Invest करते हैं तो आपको 8 से 10% तक Return मिल सकता है लेकिन अगर आप Stock Market में कैसे लगाते हैं तो आपको इससे कई गुना Return भी मिल सकता है, बहुत सारे लोग Stock Market में पैसा लगाकर करोड़पति भी बन गए हैं यह पूर्णता आपके ज्ञान पर निर्भर करता है।

Stock Market कैसे काम करता है [How Stock Market Works]

अब हमने यह अच्छी तरह से समझ लिया है कि Stock Market क्या होता है इसके बाद अब हम समझते हैं कि Stock Market किस प्रकार कार्य करता है, हम Stock Market के माध्यम से NSE तथा BSE में उपलब्ध बहुत सारी Companies इसके Share खरीद सकते हैं तथा अपने Profit के अनुसार उन्हें बेच सकते हैं।

उन Companies को इन Share के बदले में Capital मिल जाता है जो वह अपनी कंपनी में Invest कर सकती हैं। और जो Share खरीदना है वह Share अथवा Stock का Price बढ़ने पर उसे बेचकर मुनाफा कमा सकता है।

जिस प्रकार बाजार में किसी चीज की मांग अधिक होने पर उसकी कीमत में वृद्धि हो जाती है, तथा मांग कम होने पर उसकी कीमत में कमी हो जाती है। उसी प्रकार Share Market में भी हर एक कंपनी के Share की कीमत इसी प्रकार बढ़ती तथा घटती रहती हैं।

Stock Market का समय [Stock Market Timing]

Stock market का खुलने का समय सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक सोमवार से शुक्रवार तक होता है।

आप सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक Stock Market में किसी भी प्रकार की Trade कर सकते हैं तथा Stock Market सप्ताह में 5 दिन सोमवार से शुक्रवार ही खुला रहता है।

Stock Market कैसे शुरू करें ? [How to start stock Market]

अगर आप Stock Market में Invest करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Stock Market के बारे में सीखना चाहिए तथा Stock Market के बारे में जानकारी प्राप्त करनी चाहिए उसके बाद ही आपको Stock Market में पैसा invest करना चाहिए।

Stock Market जोखिमों के आधीन है, अगर आपको इसकी सही से जानकारी नहीं है तो आप इसमें अपना सारा पैसा गवा सकते हैं।

अगर आप Stock Market में invest करना चाहते हैं तो आपके पास यह account होने चाहिए इन के माध्यम से ही आप Stock Market में invest कर सकते हैं।

Saving Account

Saving account आप बैंक में जाकर खुलवा सकते हैं यह मुख्य रूप से बैंक खाता होता है जो आप आधार कार्ड तथा पैन कार्ड के माध्यम से बैंक में जाकर खुलवा सकते हैं।

Stock Market में Invest करने के लिए आपको अपने saving account में पैसे रखने होते हैं और Investment के समय saving account से trading account में पैसे transfer करके आप कोई भी stock खरीद सकते हैं।

Trading Account

आपको trading account की जरूरत इसलिए पड़ती है क्योंकि आप saving account से Stock Market में stock नहीं खरीद सकते आपको saving account से पैसे trading account में transfer करने पड़ते हैं तथा उसके बाद आप trading account से ही Stock Market में transaction कर सकते हैं।

Stock market में trading account द्वारा transaction करने के बाद खरीदे गए Share आपके Demat account में आ जाते हैं।

Demat Account

अगर आप Stock Market में कोई Share खरीदते हैं तो वह आपके Demat Account में Transfer हो जाते हैं आप Stock Market में हर प्रकार के Share अपने Demat Account में Save करके रख सकते हैं।

Account Opening

आप अपने नजदीक के बैंक में जाकर बैंक खाता खुलवा सकते हैं जिसे हम Saving Account भी कहते हैं इसके लिए आपको सिर्फ आधार कार्ड तथा पैन कार्ड की आवश्यकता होती है।

Demat Account तथा trading account खुलवाने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ती आप अपने bank account की सहायता से Demat account आसानी से खोल सकते हैं।

आपको Demat Account खोलने के लिए निम्न Documents की आवश्यकता होगी –

  • Mobile number
  • Email ID
  • Aadhar card
  • PAN card
  • Saving account
  • Voter ID card for identity verification

आप इन सभी documents के माध्यम से आसानी से Demat Account ओपन कर सकते हैं।

Upstox Banner

👉 Click here to open Demat account with Upstox

आपको अप Upstox पर अपना Demat Account open करना चाहिए Upstox आपको Stock Market के लिए बहुत सारी सुविधाएं देता है।

Tips to start the stock market

Stock Market में किसी भी कंपनी का Share लेने से पहले आपको बहुत research करनी पड़ती है तथा कहा जाता है कि “Stock Market अंको का खेल है”, जिसे अंको की भाषा समझ में आती है वह Stock Market को आसानी से समझ सकता है।

आज के समय में YouTube पर तथा Google पर Stock Market के बारे में हर जानकारी उपलब्ध है आप कहीं से भी Stock Market के बारे में सीख सकते हैं और जब आप Stock Market के बारे में अच्छे से सीख जाएं तभी आप Stock Market में invest करना शुरू करें।

शुरुआत में कभी भी आप ज्यादा बड़ी रकम Stock Market में invest ना करें हमेशा आप छोटे amount से start करें और जब आप अच्छे से सीख जाएं तभी आप बड़ा पैसा Stock Market में लगाएं।

  • Stock market को पूरा सीख कर ही उसमें पैसा लगाए।
  • Stock market tips पर अंधा भरोसा ना करें।
  • शुरुआत में कम से कम पैसे लगाकर Stock Market सीखे।
  • शुरू से ही Intraday trading को शुरू ना करें।
  • Stock market में आपको लंबे समय तक अच्छे return मिल सकते हैं।
  • Stock Market में आप 1 दिन में करोड़पति नहीं बन सकते।
  • हमेशा Stock Market में profit नहीं होता है।
  • आपको market को देखते हुए उसके अनुसार action लेने चाहिए।
  • कई बार आप को ना चाहते हुए भी अपनी positions को back लेना पड़ता है।

Stock Market Vs Mutual Fund

अगर हम Stock Market की बात करें तो इसमें आपको बहुत सारी कंपनी के share मिलते हैं जिन्हें आप खरीद सकते हैं तथा उनकी कीमत बढ़ने पर आप उन्हें बेच सकते हैं।

लेकिन Mutual Fund में आपको किसी एक Mutual Fund में कुछ पैसे लगाने होते हैं जो आप एक बार में लगा सकते हैं या प्रतिमाह एक निर्धारित राशि लगा सकते हैं तथा उस कंपनी के कुछ professional traders, Stock Market में trade करके आपको profit कमा कर देते हैं तथा कुछ percentage खुद रखते हैं।

Stock Market में आपने जिस कंपनी का शेयर खरीदा है उसकी value करती है तो आपको भी नुकसान होता है।

Mutual Fund में आपका पैसा सुरक्षित रहता है तथा आपको loss होने का बहुत कम खतरा रहता है।

अगर आप stock market को नहीं सीखना चाहते और पैसा लगाकर रखना चाहते हैं तो आपके लिए Mutual Fund सही है लेकिन अगर आप शेयर मार्केट को सीखकर Mutual Fund से कई गुना ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको Stock Market जरूर सीखना चाहिए और इसमें investment करनी चाहिए।

आज के समय में real estate से ज्यादा पैसा आप स्टॉक मार्केट के माध्यम से कमा सकते हैं।

Conclusion

हमने आज यहां पर जाना कि Stock Market Kya Hai? Stock Market किस प्रकार कार्य करता है? तथा Stock Market में आप किस प्रकार investmentकर सकते हैं? और इसके साथ-साथ हमने यह भी देखा Stock Market तथा Mutual Fund इन दोनों में से बेहतर कौन है।

आज हमने Stock Market के बारे में बहुत सारी ऐसी बातें जानी जिससे आप अपने Stock Market के सफर को शुरू कर सकते हैं और Stock Market के बारे में सीख कर आप भी पैसे से पैसा बना सकते हैं।

FAQs [Stock Market in Hindi]

स्टॉक मार्केट क्या है?

Stock Market एक ऐसी जगह है जहां पर हम बहुत सारी कंपनी इसके स्टॉप खरीद तथा बेच सकते हैं और मुख्य रूप से पैसे से पैसा बना सकते हैं।

स्टॉक मार्केट में प्राइस किस प्रकार के ऊपर नीचे होता है?

जिस प्रकार किसी वस्तु की मांग बढ़ने पर कीमत बढ़ती है तथा मांग घटने पर कीमत घटने सकती है उसी प्रकार स्टॉक मार्केट में भी कंपनी के शेयर की कीमत निर्भर करती है।

1 दिन में शेयर बाजार में कितना पैसा कमा सकते हैं?

अगर आपको स्टॉक मार्केट का सही से उपयोग करना आता है तो आप 1 दिन में ₹1000 लगाकर ₹40000 तक आराम से कमा सकते हैं।

Stock Market में शुरुआत कैसे करें?

अगर आप शेयर बाजार में शुरुआत करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले शेयर बाजार को अच्छे से समझना और सीखना चाहिए उसके बाद ही आप को शेयर बाजार में इन्वेस्ट करना चाहिए।

शेयर बाजार से 1 लाख कैसे कमाए?

शेयर बाजार से 100000 कमाने के लिए आपको सबसे पहले शेयर बाजार के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करनी होगी तथा शेयर बाजार किस प्रकार कार्य करता है यह सीखना होगा उसके बाद ही आप शेर वजह से एक लाख तथा एक करोड़ भी कमा सकते हैं।

भविष्य में कौन सा शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देता है?

यह बिल्कुल भी निर्धारित नहीं है कि कौन सा share भविष्य में सबसे ज्यादा रिटर्न देगा, इसके लिए आपको खुद शेयर मार्केट को सीखना होगा तथा आपको खुद ही समझना होगा कि आपको कौन सा शहर भविष्य में सबसे ज्यादा रिटर्न देगा।

शेयर मार्केट से कितना पैसा कमा सकते हैं?

अगर आपको अच्छे से शेयर मार्केट समझ में आता है तो आप शेयर मार्केट से बहुत पैसा कमा सकते हैं बहुत सारे लोग शेयर मार्केट की मदद से करोड़पति बन चुके हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top