passive income ideas

Passive Income Ideas in Hindi

आज के समय में Passive Income एक बहुत बड़ी जरुरत है, और इसीलिए आज हम यहाँ पर 15 Best Passive Income Ideas in Hindi के बारे में बात करेंगे।

आज अगर आप एक ही income source पर depend है तो ये आपके और आपके परिवार के भविष्य के लिए अच्छा नही है, आपको अपने और अपने परिवार के भविष्य को और अच्छा बनाने के लिए एक से जादा income source पर काम करना होगा।

इसको धयान में रखते हुए हम यहाँ आपके लिए Best Passive Income Ideas in Hindi की list लेकर आये है, इसमें आपको ज्यादा काम नहीं करना पड़ेगा और आप अच्छा पैसा भी कमा पाएंगे।

अगर आप अपने भविष्य अच्छा बनाना चाहते हैं तो आपको इन Passive Income Ideas काम करना चाहिए जिससे आपका भविष्य और सुनहरा बना सके।

अगर आपके पास Passive Income source होता है तो आपको भविष्य में कभी भी पैसे की तंगी नहीं आएगी और आप अपना जीवन यापन बहुत ही अच्छे तरीके से कर पाएंगे, तथा आपको किसी के सामने हाथ लगाकर पैसे मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

चलिए हम विस्तार से जानी लेते हैं, कि Passive Income क्या होता है और Passive Income होने से हमें क्या लाभ हो सकते हैं इसके बाद हम किस किस तरीके से Passive Income कर सकते हैं इसके बारे में कुछ बातों पर चर्चा करेंगे।

Passive Income Kya Hai?

Passive Income एक प्रकार कि निष्क्रिय आय होती है जिसे प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को उस काम में सक्रिय नहीं रहना पड़ता तथा वह आय समय-समय पर प्राप्त होती रहती है।

Passive income करने के लिए आपको काम में लगे नही रहना पड़ता, या काम नही करना पड़ता, आप एक बार वह काम करके छोड़ दे फिर आप लंबे समय तक इनकम कर पाएंगे।

Passive income की मदद से आप एक अच्छी side income generate कर सकते हैं जिससे आप पर ज्यादा पैसे का दबाव नहीं बनेगा और आप अपनी जिंदगी अच्छे से जी पाएंगे।

Passive Income के लाभ (Benefits of Passive Income)

Passive Income होने के आपके जीवन में बहुत सारे लोग हो सकते हैं और इसका मुख्य लाभ यही है कि आपको जीवन में कभी भी पैसे की तंगी नहीं होगी और आप अपना जीवन यापन अच्छे से कर पाएंगे।

चलिए हम विस्तार से जानते हैं कि Passive Income होने के और क्या लाभ हो सकते हैं।

  • Passive Income आपके समय की बाध्यता को तोड़ती है।
  • Passive Income आपके Stress, Anxiety, तथा भविष्य के डर को खत्म करती है।
  • आप जिस कार्य को पसंद करते हैं उस कार्य को आप कर सकते हैं।
  • Passive Income आपको कहीं पर भी रहकर काम करने में सक्षम बनाती है।
  • Passive Income से आप अपने भविष्य को सुनहरा बना सकते हैं।
  • Passive Income आपको financial stability देती है।

आपके जीवन में Passive Income होने के और कई लाभ हो सकते हैं लेकिन कुछ मुख्य लाभ जो मुझे अपने जीवन में Passive Income Source बनाने पर मिले हैं मैंने आपको यहां पर बताए हैं।

आपको भी अपने जीवन को और बेहतर बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा Passive Income Source बनाने चाहिए, जिससे आप सोते हुए भी पैसे कमा पाएंगे।

Passive Income Ideas in Hindi

हमने यहां पर जान लिया कि Passive Income क्या होती है तथा Passive Income होने से हमें अपने जीवन में क्या लाभ हो सकते हैं तो चलिए अब हम जानते हैं कि Passive Income किस प्रकार बना सकते हैं या Passive Income के लिए Passive Income Ideas क्या हो सकते हैं तथा मैं किस प्रकार अपनी Passive Income generate करता हूं।

आपको अपने आसपास देखना चाहिए और वहां से आपको अंदाजा लगाना चाहिए कि आप किस प्रकार अपने आस पास Passive Income बना सकते हैं।

Internet पर बहुत सारे ऐसे तरीके हैं जैसे आप अच्छी Passive Income कमा सकते हैं जो मैंने आपको यहां पर बताए हैं अगर आप इन में काम करते हैं तो आपको थोड़ा सा समय एक बार देना होगा उसके बाद आप लगातार Passive Income कमाएंगे।

Sell on Amazon

आप Amazon पर Seller बन कर किसी भी प्रकार का सामान बेच सकते हैं तथा वहां से अच्छा profit कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको बस Amazon पर एक seller account खोलना होगा तथा उसके बाद आपके Market में जो भी Product कम कीमत पर मिलता है उसे आप Amazon पर अपना profit Add करके sell kar सकते हैं और वहां से Passive Income कमा सकते हैं।

आपको बस सब कुछ Product को pack करके Amazon के delivery Service को देना होगा उसके बाद सारा काम Amazon का ही होगा और आप घर बैठे अच्छा पैसा कमा पाएंगे।

Rent out a Room

अगर आपके घर में कोई ऐसा कमरा है जिसका आप use नहीं कर रहे हैं तो आप उस कमरे को rent पर देकर पैसा कमा सकते हैं।

Create a Gaming App

आप किसी भी game developer से एक अच्छा सा game develop करवा सकते हैं और फिर उसे play store पर publish करके उस में Ads लगाकर पैसा कमा सकते हैं।

आपको बस एक बार game download karane पर को पैसा देना है तथा शुरू के समय में ज्यादा बार download करवाने के लिए आपको facebook या google पर ads चलाने होंगे इसके बाद आप पैसा भी कमा पाएंगे।

Start a ATM Business

अगर आप कोई दुकानदार है या किसी प्रकार का business करते हैं और और बहुत बार ऐसा होता है कि आपके पास बहुत सारे लोग कैश लेने आते हैं और वह आपको online payment करते हैं तो आप अपनी दुकान को एक ATM मशीन की तरह काम पर लगा कर पैसा कमा सकते हैं।

इसमें आपको उपभोक्ता के आधार कार्ड या ATM की मदद से उसके बैंक से पैसे निकाल कर उन्हें कैश के रूप में देने हैं जिससे आप भी कुछ प्रतिशत पैसे कमा सकते है।

Invest in Royalty Income

Passive Income generate करने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है कि आप Royalty Income में invest करें।

Invest in Stocks

Passive Income generate करने का सबसे आसान तरीका है कि आपको Stock Market के बारे में knowledge लेकर या जिन कंपनी के Product आप अपने daily life में use करते हैं उनके stocks खरीद कर लंबे समय के लिए रखें यह आपको बहुत अच्छा profit दे सकती हैं।

अपने मोबाइल से Stock Market में invest करने के लिए अभी Upstox App Download करें मैं भी इसी App से Stock Market में invest करके अच्छा profit कमा रहा हूं।

Buy and Hold growth stocks

Stock Market के बारे में ज्यादा जानकारी होने पर आप growth stock को buy करके लंबे समय के लिए hold कर सकते हैं और आप Stock Market से भी अच्छा खासा return कमा सकते हैं।

growth stock को buy करके hold करने के लिए Upstox App का use करें इससे आप बहुत अच्छा profit कमा सकते हैं और इसकी fees भी ₹0 हैं।

Invest in Mutual Funds

अगर Stock Market की बात करेंगे तो Stock Market से पैसा कमाने के लिए आपको थोड़ा Risk उठाना पड़ता है लेकिन अगर आप Risk नहीं लेना चाहते तो आप अपने पैसों को Mutual Funds में लगा सकते हैं मैं अपने पैसों को Mutual Funds में भी लगाता हूं और वहां से भी मुझे अच्छा रिटर्न मिल रहा है।

अपने पैसों को मिर्चीफन में लगाने के लिए आप Groww App का Use कर सकते हैं यह बहुत ही अच्छा Application है जिससे आप अपने Mutual Funds को track कर सकते हैं।

Invest in Rental Properties

आप अपने आसपास देखिए कि कौन-सी property आप खरीद सकते हैं और उसे rent पर दे सकते हैं आप ऐसी properties को खरीदकर उन्हें rent पर दीजिए इससे आपको एक Passive Income मिलती रहेगी जो कि पुराने समय से चला आ रहा है।

Invest in Gold

आप Gold खरीद सकते हैं और Gold खरीद कर उसे लंबे समय तक रख सकते हैं जब भी आपको जरूरत लगे आप उस gold को बेचकर आने वाले पैसे को उपयोग में ले सकते हैं।

जरूरी नहीं है कि आप तो physical रूप से ही Gold खरीदें आप आज के समय में Digital Gold भी खरीद सकते हैं जोकि गुम होने या चोरी होने का खतरा भी नहीं रहता इसलिए आपको Digital Gold में invest करना चाहिए।

Digital gold में invest करने के लिए भी आप Groww App का Use कर सकते हैं। यहां आप मात्र ₹100 से Gold खरीद सकते हैं।

Automate a Shopify Store

आप अपना एक Shopify store बनाकर उसे automate कर सकते हैं तथा किसी एक व्यक्ति को hire करके उसे संभालने के लिए रख सकते हैं इस प्रकार आप बहुत अच्छी इनकम सिर्फ Shopify store की मदद से कर सकते हैं।

Start a Blog

आप अपना एक online blog या website बनाकर पैसे कमा सकते है।

Online Blog बनाकर या Blogging se paise kamane के लिए यहां से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Grow a YouTube Channel

आप अपने YouTube Channel बनाकर उसे grow कर सकते हैं तथा YouTube Channel को Monetize करके पैसा कमा सकते हैं।

Promote products as an Affiliate

आप किसी दूसरी कंपनी के Product को Affiliate बनकर permote कर सकते हैं और आप जो भी Products की sell करवाएंगे उनका आपको कुछ commission मिलेगा इस प्रकार आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Create your own affiliate program

अगर आपका कोई Product है तो आप उसका affiliate program शुरू कर सकते हैं जिसे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके Product को sell करवाएंगे और आप ज्यादा पैसा कमा पाएंगे।

Conclusion

हमने आज यहाँ पर जाना कि Passive Income क्या है, तथा हम Passive Income किस प्रकार generate कर सकते है।

इसके साथ साथ हमने यहाँ पर Best Passive Income Ideas के बारे में भी विस्तार से बात कि और उनके बारे में समझा, अगर आप Passive Income तथा Finance के बारे में और जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारा Telegram Channel Join कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top