WhatsApp Icon Join WhatsApp

Blogging Kya hai? (Blogging से पैसे कैसे कमाए)

Blogging kya hai

मुझ से बहुत से लोगो ने पूछा की आप क्या करते है, तो मैं उनको हर समय बताता हूँ कि मैं Blogging करता हूँ। तो फिर वह पूछते है कि Blogging Kya Hai, मैं सब को बताता हूँ, लेकिन अब मेने सोचा की आपको भी बताया जाये की Blogging kya hai? और Blogging se Paise Kaise Kamaye? तो चलिए हम Blogging के बारे में बात करते है।

अगर हम ऑनलाइन पैसे कमाने की बात करें तो Blogging उसमे से एक बहुत ही अच्छा और लम्बे समय तक पैसा देने वाला तरीका है।

अगर हम Blogging से आने वाले पैसे की बात करें तो Blogging से आप एक महीने में इतना पैसा कमा सकते है जितना कोई सामान्य व्यक्ति एक साल में कमाता है।

मैं 2018 से ब्लॉग्गिंग कर रहा हु और पैसे कमा रहा हु तो में आपको अच्छे से बता सकता हूँ कि Blogging क्या है? और Blogging से पैसे कैसे कमाते है।

पहले के समय में लोग Blogging को एक Hobby की तरह लेते थे और इससे पैसे भी कमाते थे। लेकिन आज के समय में Blogging कोई Hobby नहीं है, ये एक Serius Bussines बन चूका है।

ये चीज में आपको पहले ही बता दूँ कि Blogging कोई पांच-दस दिन का खेल नहीं है अगर आप Blogging से पैसे कमाना चाहते है तो आपको इसमें आपका पैसा और समय दोनों लगाने होंगे।ताकि आपको बाद में अच्छे Results मिले और आप यहाँ से पैसे कमा भी सको।

Blogging Kya Hai?(Blogging क्या है?)

Blogging के बारे में बात करने से पहले में आपको बता दूँ कि Blog Kya hai तो जब हम किसी चीज के बारे में जानने के लिए Google या किसी अन्य Search Engine पर सर्च करते है, तो हमें बहुत सारे Blogs या websites दिखाई देती है, जो हमने सर्च किया है उसको हमें ये Blogs दिखते है।

आप ये Article जहा पढ़ रहे है ये भी एक ब्लॉग है।

यहाँ पर मैं Google Adsence की Ads लगाकर और Affiliate Marketing से पैसे कमाता हूँ।

अगर हम Blog और Blogging की परिभाषा को देखे तो एक web Log जिसपर पढ़ने और कुछ जानकारी लेने योग्य Content होता है उसे हम Blog कहते है। और इसी क्रम में एक Blog पर इसी प्रकार का अच्छा Content BlogPost के रूप में लिखना Blogging कहलाता है।

Blog या Blogging से पैसे कैसे कमाए?

Blog या Blogging से पैसे कैसे कमाए? अब हम इस बिंदु पर बात करने वाले है कि पैसे कैसे कमाए तो जैसा की मेने आपको बताया कि Blog से पैसे कमाना आसान नहीं है, लेकिन अब मैं आपको बताता हूँ की Blogging से पैसे कमाना बहुत आसान है।

Telegram Icon Join Telegram Group
Join Now Join Now
WhatsApp Icon Join WhatsApp Channel
Join Now Join Now

जो भी व्यक्ति Blogging में आता है वह सही तरीके से अपने Blog पर काम करे तो Blogging में Succes बहुत जल्दी मिल सकती है।

लेकिन new Bloggers बहुत सारे लोगों के द्वारा भटका दिए जाते है। और वह Blogging को सही तरीके से नहीं करते, इसमें पैसा नहीं कमा पाते और इसे छोड़ देते है।

Blogging से पैसा कमाने के तरीके –

Google AdSence

आप अपनी Blog website पर Google AdSence की Ads लगाकर पैसा कमा सकते है। आपको अपनी साइट पर google की ads लगाने के लिए गूगल की Policies को Follow करना होगा और उसके बाद adsence में अपनी site को submit करना होगा।

फिर google adsence आपकी site को check करेगा। और जैसे ही google को लगेगा की आपकी site adsence के लिए ready है, google Adsence आपको Approval दे देगा।

फिर आप अपने blog पर Google Adsence की Ads को Publish करके उसके ऊपर आने वाले Impression और clicks के माध्यम से पैसा कमा सकते है।

Affiliate Marketing

आप अपनी Blog website पर Affiliate Marketing कर पैसा कमा सकते है।

Affiliate Marketing से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले कोई न कोई Affiliate Marketing Program join करना होगा उसके बाद आप वहां से अपने Affiliate links लेकर permote करेंगे, जैसे ही कोई व्यक्ति आपके लिंक से वो प्रोडक्ट खरीदता है आपको अपने Affiliate account में उसका निर्धारित कमिशन मिल जायेगा।

अगर आप नहीं जानते है की Blogging Kya Hai ? और Blogging में बिलकुल नए है तो आपके लिए कई अच्छे Indian Affiliate Programs है जो लगभग हर Niche की साइट के लिए काम आ सकते है चाहे आप Travel की साइट चला रहे है या Home Gardening की।

उस Affiliate Program का नाम है Amazon Associate Program, इससे आप अमेज़न के products को Sell करवाकर अच्छा पैसा कमा सकते है और इसके भी कुछ Rules है, जिनके अनुसार ही हमें इनमे काम करना पड़ता है।

E-Mail Marketing

आप अपने blog पर आने वाले लोगो के e-mail collect कर ले तो उनको आप मेल भेजकर Affiliate Marketing कर पैसा कमा सकते है।

इसके साथ आप उन लोगो को समय समय पर email भेज कर अपनी site पर traffic भी drive करवा सकते है।

E-Mail Marketing से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है वो एक blogger पर depend करता है की वो ईमेल को किस purpose के लिए Use कर रहा है।

ebook Selling

आप अपने Blog पर अपनी ebook sell कर सकते है।

जैसे ही आपका Blog Popular हो जाये और लोग आपपर trust करने लग जाये तब आप अपने blog पर अपने products भी बेच सकते है। लेकिन ये ध्यान रखे की आप जो Product लोगो को दे रहे है वो Value For Money होना चाहिए, अर्थात आप जितने पैसे उसके ले रहे है उतनी Knowledge उस Product में होनी चाहिए।

Service Selling

आप अपने Blog Visitors के लिए कुछ Paid Service sell कर सकते है।

जब आप किसी चीज में एक्सपर्ट हो जाओ और लोग आप पर trust करने लग जाएँ तो आप अपनी paid services भी sell कर सकते है जैसे कि Paid Cunsaltancy, या Website बना के देना।

आपको ये सब करने से पहले अपने आपको उसमे expert बनाना होगा और आपको viewers का भरोसा भी जितना होगा। Service Selling शुरू करने के बाद आप अपनी टीम भी बना सकते है और अपनी टीम के साथ भी काम कर सकते है।

Sponcer ship

आपको अपने Blog पर बहुत सी sponcerships मिलेगी जिनसे आप अच्छा खासा कमा सकते है लेकिन ये Sponcerships नए Bloggers को जल्दी नहीं मिलती है। लेकिन जैसे – जैसे आपका Blog पुराना हो जाता है और उसकी Authority बन जाती है और उसपर traffic आने लगता है तो आपको उस पर बहुत साडी sponcership मिलती है जिनमे से आप अपनी मन चाही sponcership को ले सकते है, और पैसे कमा सकते है।

Online Courses

आप अपने Blog के द्वारा अपने Online Courses sell कर सकते है। जिससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। जैसे आपको किसी Topic पर अच्छा नॉलेज है और आप उसपर काम करके अच्छा खासा पैसा कमा रहे है तो आप उसपर course बना कर बेच सकते है और बहुत सारे लोग आपसे उस चीज को सिखने के लिए वो Courses खरीद लेंगे और आप इस तरह से अपना Network भी बना सकते है और पैसे भी कमा सकते है।

Network बनाने के भी कई फायदे है इसको अगर में एक लाइन में समझाऊ तो – “Network is Networth“.

Conclusion

हमें उम्मीद है की आपको समझ में आ गया होगा की Blogging Kya Hai और Blogging से पैसे कैसे कमाए जाते है। अगर अभी भी आपको Blogging के बारे में कुछ जानना हो तो आप हमें mail कर सकते है।

आप हमारे YouTube channel को Subscribe कर सकते है उस पर आपको Blogging के releted बहुत ही अच्छी अच्छी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top