अगर आप जानना चाहते हैं कि FREE Blog Kaise Banaye तो आप यहां बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, यहाँ आपको FREE Blog बनाने के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।
आपको यहां पर पूरी जानकारी मिलेगी की FREE Blog Kaise Banaye? और आप उस FREE Blog से कैसे Earning कर सकते हैं इसके बारे में भी मैं आज आपको विस्तार से बताऊंगा।
नमस्कार दोस्तों मैं Bhavesh Bishnoi आपका HindiCreater.com में स्वागत करता हूं और उम्मीद करता हूं कि आप सभी स्वस्थ और सुरक्षित होंगे।
आज हम Free Blog Kaise Banaye? इसके बारे में बात करने वाले हैं और हम विस्तार से इस पर चर्चा करते हुए इसके free blog के बारे में कुछ और चीजें भी जानेंगे।
Free Blog Kaise Banaye के साथ-साथ आज हम जिन बिंदुओं पर बात करने वाले हैं वह निचे दिए है।
Free Blog कैसे बनाते हैं इसके साथ साथ हम आज इन ऊपर दिए गए सभी बिंदुओं पर चर्चा करेंगे और इन को विस्तार से समझेंगे।
बिना कोई Domain और Hosting खरीदे, Free Blog Kaise Banaya जाता है इसके बारे में जानने से पहले हमें यह जान लेना चाहिए कि Free Blog Kya Hai?
जब हम कोई Blog Start करने के लिए बिल्कुल भी Investment नहीं करते हैं जैसे कोई Domain या Hosting नहीं खरीदते हैं और एक Blog बनाते हैं तो हम उसे Free Blog कह सकते हैं यह Free Blog आप कई Platforms पर बना सकते हैं।
वैसे तो आप Free में कई Platforms पर Free Blog बना सकते हैं लेकिन आज हम जिसके बारे में बात करने वाले हैं वह Google का ही Platform है जिसका नाम है Blogger.com
आज हम विस्तार से जानेंगे कि blogger.com पर Free में Blog कैसे बनाया जाता है और उस Free Blog से हम क्या क्या कर सकते हैं।
चली मैं आपको बताता हूं कि आप Free में Blog कैसे बना सकते हैं और उस Free Blog से आप पैसे कैसे कमा सकते हैं Free Blog बनाने के लिए आप Google के एक Free Platform का Use कर सकते हैं जिसका नाम है blogger.com
आप Blogger.com पर अपना Free Blog बना सकते हैं और उसके बाद उस पर अच्छे-अच्छे Article डाल सकते हैं जब आप की Website या Free Blog पर Traffic आने लगे तब आप Google AdSense के साथ अपने Blog को Connect करके पैसा भी कमा सकते हैं।
Free Blog बनाना बहुत ही आसान है जिसमें आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती और किसी भी प्रकार की Coding की जानकारी होना जरूरी नहीं है अगर आपको Free Blog बनाना चाहते हैं तो चलिए हम जानते हैं कि Free Blog कैसे बनाएं।
Free Blog Banane के लिए आप नीचे दिए गए Steps को Follow करें और 5 मिनट में आपका Free Blog बनकर तैयार हो जाएगा।
Step 1
अपने PC या Laptop में कोई Browser खोलें और उसमें blogger.com type करें।
Step 2
blogger.com खुलने पर उसमें अपनी Gmail Id से Account Create करें और आगे बढ़े।
Step 3
वहां पर आपको new blog या create a blog का option मिलेगा, उसपर click करें।
Step 4
आप अपने Blog का जो भी नाम रखना चाहते हैं वह नाम यहां डालें।
Step 5
अब आप अपने Blog का URL चुने इसमें आपको अंत मे .blogspot.com रहेगा, आप अपना Custom Domain खरीद कर यहां जोड़ सकते हैं।
Step 6
हम आप अपना Display Name चुन सकते हैं जो नाम आपकी Post के नीचे Author या लेखक के रूप में दिखेगा।
अब आपका Free Blog बनकर तैयार हो चुका है आप इस पर Post लिख सकते हैं और अपनी Post को Social Media और अन्य जगहों पर Permot करके अपने Blog पर Traffic ला सकते हैं जब आपकी Post थोड़ी Popular हो जाएंगी तो आपकी Post Google में भी Rank कर सकती है जिससे आपको Google से भी Traffic आएगा और आप Google AdSense को अपने Free Blog से Connect करके Income भी कर सकते हैं।
आप Google के Free Platform का Use करके आसानी से Free Blog बना सकते है यहाँ इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है।
जिस तरह से आप अपने मुख्या blog में content लिखते है उसी तरह ही आप Blogger पर Free Blog में भी content लिख सकते है।
हाँ, आप Free Blog पर अच्छा Content लिखकर लोगो को value दें और traffic लेकर आप Free Blog से भी कमा सकते है।
हाँ, अगर आप अपने Free Blog पर अच्छा Content लिखते है और उसे सही से Permot करते है तो आपके Free Blog पर भी Traffic आएगा।
नहीं अगर आप Google के Platform Blogger में अपना Free Blog बनाते हैं तो आपका Blog कितने भी Traffic आने पर Down नहीं जाएगा।
आप Free Blog पर जितना मन लगाकर काम करेंगे और कितना अच्छा Content लिखेंगे आप उतना ही ज्यादा पैसा कमा सकते हैं
आप Free Blog पर AdSense का Approval ले सकते है मेने कभी ज्यादा Free Blog पर काम नहीं किया पर Free Blogs पर AdSense का Approval देखा है।
हाँ, आप Free Blog से Affiliate Marketing भी कर सकते हैं, लेकिन आपको इसके लिए बहुत कुछ सिखने की जरुरत होगी।
Free Blog के कई नुकसान हो सकते हैं जिनमें मुख्य नुकसान है कि अगर आप अपने Free Blog पर कोई भी गलत काम करते हैं तो आपका Blog कभी भी Delete कर दिया जा सकता है आपके पास उसकी कोई Ownership नहीं रहती।
हां आप Google के Platform Blogger पर Free Blog बना सकते हैं और उसके ऊपर कोई भी Professional Template का Use करके अपने Blog को एक Professional Website की तरह Look दे सकते हैं