Micro Niche Blog Kaise Banaye (पूरी जानकारी)

आज हम जानेंगे कि Micro Niche Blog Kaise Banaye और Micro Niche Blog बनाने से हमें क्या फायदे हो सकते हैं तथा हम Micro Niche Blog से पैसे किस प्रकार कमा सकते हैं।

Micro Niche Blog बनाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह जल्दी Rank करता है और हमें जल्दी से अच्छा और targeted traffic मिलने लगता है और हमारी Earning भी जल्दी start हो जाती है।

आप एक अच्छा Micro Niche Blog किस प्रकार बना सकते हैं इसके बारे में मैंने यहां पर आपको पूरी जानकारी दी है और step के हिसाब से बताया है कि आपको सबसे पहले एक अच्छा Micro Niche Blog बनाने के लिए क्या करना होगा और आप किस प्रकार अच्छे से अच्छा Micro Niche Blog बना सकते हैं।

बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो एक Micro Niche Blog पर काम करते हैं और बहुत ज्यादा income करते हैं आप भी एक Specific topic पर blog बनाकर बहुत ही अच्छे से अपनी Audience को target कर सकते हैं और income भी कर सकते हैं।

Micro Niche Blog Kaise Banaye

चलिए हम जानते हैं कि Micro Niche Blog बनाने के लिए सबसे पहले हमें क्या करना होगा और किस प्रकार हम एक अच्छा Micro Niche Blog Start कर सकते हैं।

Niche Research

एक Micro Niche Blog Start करने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छा Micro Niche ढूंढना होगा। आपको बहुत सारे micro niche topics मिल जायेगे, जिन पर आप एक अच्छा और Profitable blog start कर सकते है।

मेरे हिसाब से आपको सबसे पहले एक अच्छा Micro Niche topic find करना चाहिए और इसमें सबसे ज्यादा समय लगाना चाहिए।

Profitable Micro Niche कैसे Find करें ?

आप अपने आस पास की कई चीजों पर micro niche blog बना सकते है, अथवा आप को जिस काम में Expertise है उसपर आप एक micro niche blog start कर सकते है। जैसे – Gym Equipment, Plywood, Paintings, Hair Problems.

इस eBook में से कोई भी Micro niche idea पर आप काम करके सिर्फ 3 से 4 माह में अपने blog से पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

Keyword Research

अपना एक Micro Blog Niche Research करने के बाद आपका दूसरा काम होगा उस Niche/Topic के लिए Keywords Research करना।

आप अपने Blog पर जिस भी Type के Articles डालेंगे, उनके रिलेटेड आपको Keywords को find करना होगा, इसमें आप SEO Tools की मदद ले सकते है।

मैं जिन SEO Tools का use करता हूँ, उनमे मुख्य रूप से Ahrefs, Semrush, तथा Ubersuggest है। आप भी इन Tools का Use कर सकते है।

एक Beginner के लिए Ahrefs बहुत ही अच्छा tool है, आप इसे यहाँ Click करके Cheap में Purchase कर सकते है।

Buying (EMD + Hosting)

आप एक Micro Niche Blog start करने के लिए जाते हैं तो आपको कुछ चीजें जिसमें मुख्य रुप से जैसे एक Domain तथा एक Hosting खरीदनी पड़ती है जहां तक possible हो सके आपको Exact Match Domain अर्थात EMD ही खरीदना चाहिए

Hosting की बात की जाए तो आपको Beginner के लिए एक अच्छी Hosting जो “कभी down ना जाए तथा Affordable भी हो” ऐसी Hosting खरीदनी चाहिए।

आप एक ऐसी Hosting के बारे में नहीं जानते हैं तो मैं आपको बता दूंगा की Hostinger एक ऐसी Hosting है जो बहुत ही अच्छे बजट में आती है और इस बजट में इससे अच्छी Hosting दूसरी नहीं मिल सकती।

WordPress Setup + Optimization

अपना एक अच्छा Blog Niche Find करने के बाद आपको उस के Related Domain Buy कर लेना है, और Hostinger की Hosting buy करनी है।

इसके बाद आप अपनी Hosting में जाकर अपने Domain को Hosting से Connect करें, तथा Hostinger की hosting से एक Click में अपने Domain पर WordPress Install करें।

WordPress Install करने के बाद अब आप अपने Blog पर Affiliate Booster Theme और कुछ जरुरी Plugins जैसे – Cache Plugin, Affiliate Booster Blocks, Rankmath, Jetpack आदि Install करें।

Content Writing

अब आपको सबसे महत्वपूर्ण काम करना है, जो अपने Blog पर Content Writing करना है। आपको खुद बहुत ही high quality लिखकर अपने blog पर publish करना है।

सबसे पहले आपको अपने Article के लिए Main Keywords और Sub Keywords को छांट लेना है और Main Keyword को title में तथा Sub Keywords को Headings में Include करना है।

Content लिखते समय आपको ये बात धयान में रखनी है की आप अपनी website के सभी Articles को Silo Structure के रूप में बनाये।

1 Pillar Article (3-5k Words)

आपको अपने Blog की एक Category के लिए एक Pillar Article लिखना है, जो आपको 3000 से 5000 शब्दों में लिखना होगा। इस article में आपके सभी छोटे और बड़े Keywords आ जायेगे।

5 Supportive Article (700+ Words)

एक Pillar Article लिखने के बाद अब आपको 5 से 6 article 700 से 1200 शब्दों के लिखने होंगे। जिन से आपको अपने Pillar Article को link करना है।

इस से आपके Pillar Article को Internal Link Juice मिलेगा और आपका Pillar Article Rank करेगा, Pillar Article rank करने से आपके Supportive articles भी रैंक कर सकते है।

Technical SEO (Speed, Canonical Tags, etc.)

कुछ Articles लिखने के बाद आपको Technical SEO पर धयान देना है, आप अपनी website live करते ही Technical SEO पर काम करते है। परन्तु मैं आपको सुझाव दूंगा कि आप पांच से छः Article लिखने के बाद ही Technical SEO पर ध्यान दें।

क्यूंकि पांच से छः Article लिखने के बाद आपके पास अपनी website का कुछ डाटा मिल जाता है, आप उस data के आधार पर अपनी website को optimize कर सकते है।

  • Website Speed
  • Canonical Tags
  • Google Search Console
  • Bing Webmaster Tool
  • Sitemap
  • Ahrefs Webmaster Tool

Approvals

आपने Blog को Start करने से लेकर Article लिखने और Technical SEO के बारे में भी जान लिया है, अब बात आती है कि “Blog से पैसे कैसे कमाए?“.

Blog से पैसे कमाने के वैसे तो बहुत सारे तरीके हो सकते है, आप भी अपना Blog से पैसे कमाने का एक नया तरीका बना सकते है।

हम यहाँ पर Blog से पैसे कमाने के मुख्य दो तरीको के बारे में बात करेंगे।

Google Adsense

अपने Blog से पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका है Google AdSense के द्वारा अपने Blog पर Ads लगाकर पैसे कमाना सबसे ज्यादा Blogger इसी तरीके का उपयोग करके अपने Blog से Income करते हैं आप भी इसी का उपयोग करके अपने Blog से Income Generate कर सकते हैं।

Amazon Affiliates

अपने Blog से Income करने का दूसरा सबसे अच्छा तरीका है Amazon Affiliate अगर आपका Blog किसी भी Topic पर है तो आपको अपने Topic से related कुछ ना कुछ ऐसे Product जरूर मिल जाएंगे, जो Amazon पर उपलब्ध होंगे तो आप उन Products को अपने Blog के द्वारा sell करवाकर Amazon से कुछ कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।

आप आसानी से Amazon Affiliate को Join कर सकते हैं और Amazon Products को अपनी website पर permote करके Amazon से Income कर सकते हैं।

Off Page SEO

अब आपने website बनाने से लेकर उससे Income करने तक सब कुछ सीख लिया है, अब सबसे Important Topic है कि आप उस website को Rank कैसे करवाएं इसके लिए आपको Off Page SEO के बारे में जानना होगा यह एक बहुत ही Simple Process है लेकिन नए Blogger इसे बहुत ज्यादा Complicated समझते हैं और इस पर ध्यान नहीं देते मेरे हिसाब से आपको इस पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि जब तक आप अपनी website को permote नहीं करेंगे तब तक वह अच्छी Ranking प्राप्त नहीं कर सकती।

Off Page SEO में सबसे महत्वपूर्ण Topic है कि आप अपनी website के लिए Backlinks किस प्रकार बनाते हैं। अपनी website के backlink बनाना बहुत ही जरूरी है क्योंकि इसी से Google की नजरों में आपकी website की Authority बढ़ती है और Google उसे अच्छी Ranking देता है।

अगर आप Backlinks बनाने के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं तो मैंने Backlinks पर एक ebook लिखी है आप उसे पढ़ सकते हैं उसमें मैंने 15 तरीके बताए हैं जिनसे आप Backlinks बना सकते हैं और अपनी website की Authority बढ़ा सकते हैं

ebook को प्राप्त करने के लिए आप मुझे WhatsApp पर Massage कर सकते है उस ebook का Price 250 रुपये है।

आपने क्या सीखा?

आपने आज यहां पर जाना की Micro Niche Blog Kaise Banaye तथा Micro Niche Blog बनाकर आप उससे किस प्रकार पैसे कमा सकते हैं।

एक Micro Niche Blog बनाने के बारे में मैंने आज यहां पर आपको पूरी process समझाइई और किस प्रकार आप उस पर काम कर सकते हैं, और आपका उस Blog को लेकर किस प्रकार का Mind Set होना चाहिए जिससे वह Blog long time में आपको पैसे कमा कर देगा इसके बारे में भी हमने यहां पर चर्चा की।

मेरा नाम Bhavesh Bishnoi है। मैं एक Student हूँ, और Part-time एक Blogger, Affiliate Marketer, और Web Developer हूँ। मुझे Valuable Content लिखना बहुत ज्यादा पसंद है।

1 thought on “Micro Niche Blog Kaise Banaye (पूरी जानकारी)”

Leave a Comment

svgImg svgImg svgImg