INTERNET KYA HAI

Internet kya hai? इसके फायदे और नुकसान

Hello दोस्तों, मुझसे कई लोगो ने ये Question पूछा की इंटरनेट क्या है(Internet Kya hai). और इसके क्या लाभ और हनिया है, तो मैं आज आप सब को इसके बारे में सबकुछ बताने वाला हूँ.

आज हम विस्तार से बात करेंगे की Internet Kya hai और हम इसके लाभ और हानियों के बारे में भी बात करेंगे तथा इसकी सभी तरह से जांचपरख करेंगे।

INTERNET KYA HAI

इंटरनेट एक तरह से सुचना प्रौद्योगिकी की आधुनिक प्रणाली है जो आज के समय में पूरी दुनिया में फैला हुआ है. इंटरनेट विष्व में बहुत बड़े सत्तर पर फैला हुआ है यह लाखो करोड़ो Computers से जुड़ा होता होता है इसे Network कहा गया है.

वैसे तो यह जमीन में अंदर पूरी धरती पर बिछाई गई तारो के माधयम से जुड़ा है परन्तु इसको जोड़ने के और कई रस्ते भी उपलभ्ध है और भविस्य में कुछ और आसान तरीके भी हमें देखने को मिलेंगे।

INTERNET के लाभ और हानि (Pros and Cons)

Computer के वैसे तो नुकसान और फायदे दोनों ही है परन्तु इसका सीधा कारन इसको उपयोग करने वाल होता है कि वो इसको कैसे उपयोग करता है, अगर वो इसका उपयोग सही तरीके से करता है तो ये उसके लिए लाभदायक है नहीं तो ये उसके लिए हानिकारक हो सकता है.

INTERNET के फायदे

COMPUTER के वैसे तो कई फायदे है पर यहाँ पर में इसके कुछ खास फायदे बता देता हूँ.

  1. इंटरनेट से हमें किसी भी तरह की जानकारी GOOGLE या दूसरे SEARCH Engin के माधयम से कुछ ही मिनटों में जान सकते है.
  2. इंटरनेट से दूर के लोगो के साथ लिख कर या सामने चेहरा देख कर घंटो बात क्र सकते है.
  3. इंटरनेट का उपयोग आप अपने मनोरंजन के लिए कर सकते है आप इसपर गाने सुन सकते है और फिल्मे देख सकते है.
  4. इसमें आप ऑनलाइन पढाई कर सकते है.
  5. इसमें आप ऑनलाइन कुछ भी खरीद बेच सकते है.
  6. आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते है.
  7. आप ऑनलाइन सोशल साइट्स से नए नए दोस्त बना सकते है और उनसे बातें कर सकते है.

INTERNET के नुकसान

COMPUTER के वैसे तो कई नुकसान है पर यहाँ पर में इसके कुछ नुकसान बता देता हूँ.

  1. अगर आपको इंटरनेट की आदत पद जाये तो आपका समय बहुत बर्बाद होगा।
  2. अगर आप सोशल नेटवर्किंग साइट्स उसे करते है तो आपकी परसनल INformation का गलत उपयोग हो सकता है जैसे- नाम, पता, फोन नंबर, ईमेल आदि।
  3. इंटरनेट के उपयोग से आपके कंप्यूटर में वायरस का खतरा बढ़ सकता है.
  4. इंटरनेट पर कुछ अश्लील चीजों का बच्चो पर गलत प्रभाव पड़ता है.
  5. इंटरनेट के कारन सामाजिक मेल मिलाप ख़तम होता जा रहा है.
  6. इंटरनेट पर आपके साथ धोखा हो सकता है तो आपको हर समय सावधान रहना होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top