अगर आप Blogging करते हैं तो आपने Backlink के बारे में जरूर सुना होगा, Backlink Blogging का एक बहुत ही मुश्किल और महत्वपूर्ण हिस्सा होता है।
आपके मन में Backlink को लेकर बहुत सारे सवाल होंगे कि Backlink kya hai? और Backlink Kese bnaye? और अच्छे और बुरे backlinks क्या है इसके बारे में भी हम आज बात करेंगे।
Backlinks के बारे में सबकुछ हम हिंदी में अच्छे से समझने की कौशिक करेंगे की backlink ki jarurat kyo hai? और इसके हमारी site को क्या फायदे और नुकसान हो सकते है।
हम यहाँ पर बात करेंगे की Backlink banate samay kya savdhani रखनी चाहिए। जिससे की आपको Backlink का नुकसान न हो हमेशा फायेदा ही हो।
Backlink Kya Hai?
Backlink एक ऐसा Link है जो किसी दूसरी website से आपकी website तक आने का रास्ता बनाता है. Backlink एक ऐसा link है जो दूसरी websites द्वारा आपकी वेबसाइट को दिया गया है, जैसे आप उस website द्वारा Recommend किये गए हो।
अगर हम साधारण भाषा में समझे तो किसी एक webpage को दूसरे webpage से Backlink के माध्यम से link किया जाता है।
आप इस Image के माध्यम से आप देख सकते हैं कि एक text पर हमने Backlink बनाया है जिसे Anchor Text के माध्यम से किसी दूसरी Website पर भेजने के लिए या किसी दूसरे WebPage पर भेजने के लिए बनाया जाता है।
अगर किसी website पर बहुत सारे visiters आते है और उस website पर आपकी site का link Article में है तो आपको वहां से Visiters के साथ साथ उस site का link juice भी मिलेगा। जिस से आपका site भी Google या दूसरे Search Engine पर Rank करने लगेगा।
Backlink ke Parkar (Backlink के प्रकार)
Backlink सामान्यता चार प्रकार के होते है। हम Dofollow और Nofollow Backlink को ही जानते है। Google यह कहता है की Backlink के आधार पर वह किसी भी Webpage को Rank नहीं करता, लेकिन Google हमेशा अच्छी Authority वाली वेबसाइट को Priority देता है।
आपकी Website की Authority Backlinks से बन सकती है, और अगर आप गलत तरीके से Backlinks बनाते हैं तो आपकी Website की Authority खराब भी हो सकती है।
चलिए हम देखते हैं कि वह चार प्रकार के Backlinks कौन-कौन से हैं जिन्हें आप अपनी Website के लिए बना सकते हैं –
- Dofollow Backlinks
- Nofollow Backlinks
- Sponsored Links
- UGC Links
Dofollow Backlink
Dofollow Backlink वो Backlink होते है जो आपकी site को link देने वाली site का Link juice या Power देते है। इसको हम कई तरीको से समझ सकते है।
जैसे कि आपने किसी दुकान से कपड़े ख़रीदे, और आपके किसी दोस्त को भी कपड़े खरीदने थे तो आपने जिस दुकान से सामान ख़रीदा था उसके बारे में बताया और कहा की यहाँ कपड़े बहुत अच्छे मिलते है तो इस प्रकार ये Dofollow Link से Reletable है जिसमे की आपने उस दुकान की प्रसंशा की है।
Nofollow Backlink
Nofollow Backlink वो Backlink होते है जो आपकी site को link देने वाली site का Link juice या Power नहीं देते है। बस आपकी website को indicate करते है।
ठीक उसी प्रकार कि आपने उस दुकान से कपड़े ख़रीदे और आपके दोस्त ने पूछा तो आपने दुकान का पता दे दिया पर ये नहीं बताया की दुकान अच्छी है या बुरी।
Sponsored Links
आज के समय में Google भी समझ चुका है कि बहुत सारे Bloggers Backlink खरीदते हैं तो उसने Backlink के लिए एक नया link format ला दिया है जिसे sponsored link कहते हैं।
अगर आप किसी बड़ी website से Backlink लेते हैं और उनको पैसे देते हैं तो वह आपको sponsored tag लगाकर ही Backlink देती है।
UGC Links (User Generated Content Links)
User Generated Content Links के बारे में बहुत कम लोग चर्चा करते हैं यह भी एक महत्वपूर्ण Backlink है, अगर आप Quora, Medium जैसी वेबसाइट से लिख लेते हैं तो यह User Generated Content Links कहलाते हैं।
इन्हें User खुद Generate करता है तथा इन Content Links को User Generated Content Links कहते हैं।
Backlink की जरुरत क्यों है?
Backlink की जरुरत हमें इसलिए है ताकि हमारी Website को instant Boost मिल सके, और हमारी वेबसाइट को अच्छी Ranking मिल सके।
उसके बाद Visiters Diside करते है की किस Site को Top Position पर रहना है, या यूँ कहें की उसके बाद content का Role आता है।
Visiters जिस Site पर Click करते है और Bounce Back नहीं करते है वह Site टिकी रहती है और जिस Site पर Visiters Bounce Back कर देते है वह Down हो जाती है।
Content is King
हमने Blogging में सुना ही है कि “Content is King” तो अगर इसी प्रकार आप को सबसे ज्यादा फोकस अपने Content पर करना चाहिए।
आपको Content के साथ-साथ Backlinks बनाने चाहिए लेकिन Backlinks हमेशा Content के बाद ही आते हैं, सबसे पहले अगर आप का Content बहुत ही अच्छा होगा तो कुछ कुछ Niches में आपको Backlinks की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
आपको हमेशा सबसे पहले अपने Users को सबसे अच्छा Content देना है अगर आपका Content अच्छा है तो आज के समय में User Intraction से ही Google आपकी वेबसाइट की Authority समझ जाएगा।
Backlink Kese Banaye? (Backlink कैसे बनाये)
सबसे पहले हमने यह जाना कि Backlink kya hai? अब हम जानेंगे की Backlink कैसे बनाए जाते हैं सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि Backlink बनाने के पुराने तरीके जैसे कि Comment Links, Form Links, and PBN Links को आज के समय में उसे नहीं करना चाहिए यह आपकी website को penalize करवा सकते हैं।
आज के समय में Backlink बनाने के लिए आपको बहुत ही Genuine तरीकों का उपयोग करना चाहिए जैसे कि Guest Post, Social media links, Collaboration links इत्यादि।
मैं आपको यहां पर मुख्य रूप से 2 तरीकों के बारे में बताऊंगा दिल से आपको तकलीफ बना सकते हैं और वह बैकलिंक आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होंगे।
इन सभी links का फायदा आपको Long term में देखने को मिलेगा, जिससे आपकी वेबसाइट को अच्छी Ranking भी मिलेगी।
Guest Post
Backlinks बनाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपनी ही category के किसी दूसरी website पर guest post कर सकते हैं।
आप उनको email अथवा उनके contact details के माध्यम से contact करके उन्हें उनके blog पर अपने link के साथ एक article publish करने को बोल सकते हैं।
अगर आप 20 domain authority से काम की किसी website को target करते हैं तो आप बिल्कुल free में guest post कर सकते हैं लेकिन इससे ज्यादा Domino authority वाली website आपको guest post के लिए कुछ पैसे चार्ज करेंगे अगर उस website का content तथा उस website की आपके niche में authority अच्छी है तो आप उसे पैसे देकर भी guest post कर सकते हैं।
Social Media (Quora, Medium, YouTube)
Social media से link प्राप्त करना भी एक बहुत ही अच्छा तरीका है आप बहुत सारे social media handles के माध्यम से अपनी website के लिए link और traffic ले सकते हैं।
- आप Quora पर questions के answer देखकर वहां से traffic के साथ-साथ link भी ले सकते हैं लेकिन Quora पर मिलने वाले link UGC link अर्थात user generated content link होते हैं।
- आप facebook से Facebook page और group जो आपकी category के related हो उनमें अपना content share कर सकते हैं और वहां से traffic ले सकते हैं।
- आप YouTube video बनाकर अपने contact को YouTube पर दिखा सकते हैं और description में अपनी website का लिंक देकर website पर भी traffic drive कर सकते हैं।
- आप Instagram पर reel तथा Instagram पर post करके अपना content लोगों तक पहुंचा सकते हैं और story और bio के माध्यम से अपनी website के लिए traffic generate कर सकते हैं।
- आप medium पर अपना account बनाकर वहां article लिख सकते हैं तथा उसमें अपने website का link देकर medium से भी traffic ले सकते हैं।
- इसी प्रकार आप Twitter तथा threads के माध्यम से भी वहां पर लोगों को अच्छा content देकर अपनी website को भी promote कर सकते हैं।
आपको सबसे पहले ही यह ध्यान रखना होगा कि आप social media पर किसी भी प्रकार की spamming ना करें अगर आप social media पर कोई भी प्रकार की spamming करते हैं तो जल्दी ही यहां पर account ban कर दिया जाता है।
आप बहुत ही genuine तरीके से अगर अपना content users के साथ share करते हैं तो आपको बहुत जल्दी यहां से traffic तथा users मिलने लगेंगे।
सबसे पहले यह बात समझने वाली है की social media पर genuine लोगों की कमी है अगर आप social media पर genuine काम करते हैं तो आप बहुत ही जल्दी यहां पर success का सकते हैं।
More Tips to Create Links for Your Website –
मुझे YouTube पर backlinks के बारे में बहुत ज्यादा research करने पर यह video मिला जिसके माध्यम से आप Backlinks के बारे में बहुत कुछ अच्छे से सीख सकते हैं।
Backlink बनाने में सावधानी
आपको Backlinks बनाते समय कई सावधानिया रखनी होती है जो मेने आपको यहाँ बताई है।
- आपको ज्यादा SpamScore वाल website से Backlink नहीं लेना है.
- Comment करके Backlink कभी भी न बनाये।
- Dead हो चकुे Forums में अपना Backlink ना बनाएं।
- किसी के Private Blog Network(PBN) में अपना Backlink ना बनाएं।
- जहांतक हो सके Backlink से ज्यादा अपने Content पर Focus करें।
Conclusion
हम यहां पर Backlinks के बारे में जाना की Backlinks Kya Hai तथा आप Backlinks किस प्रकार बना सकते हैं।
इसके बाद यहां देखा कि आप किस प्रकार अच्छे Backlinks बना सकते हैं और Backlinks को आपको किस प्रकार बनाना चाहिए।
Backlinks के साथ-साथ हमने Content के बारे में भी बात की और Backlinks बनाने में क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए इस पर भी चर्चा की।