WhatsApp Icon Join WhatsApp
e-commerce kya hai

E-Commerce in Hindi, हर महीने कमाए 50,000 रूपये

अगर आप ये जानना चाहते है की E-Commerce in Hindi तो हम आपको यहाँ पर E-Commerce के बारे में पूरी जानकारी देंगे और बताएँगे की E-Commerce Kya hai? और इस से पैसे कैसे कमाए।

आज के समय में e-commerce ने हर चीज को आसान कर दिया है, जैसे आपको TV खरीदना है तो आपको अब बाजार जाने की जरुरत नहीं है आप अपने घर बैठे ही TV कुछ clicks के माध्यम से मंगवा सकते है।

हम किसी भी चीज की online shoping करते है उसी को ही e-commerce business कहते है।ये e-commerce आप भी कर सकते है और आप ये e-commerce business करके बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

आपको अच्छी तरह से समझ आये की E-Commerce Kya Hai और इसके द्वारा आप कैसे पैसे कमा सकते है ? इसी लिए हमने यहाँ पर विषय सूचि लगाई है।

E-Commerce Kya hai? (E-Commerce in Hindi)

E-Commerce का सीधा मतलब हम समझे तो एक प्रकार से Online खरीदना और बेचना E-Commerce है। और online खरीद बेच करना या इसको व्यापार की तरह लेना E-Commerce business कहलाता है। E-Commerce का सारा काम internet पर निर्भर करता है।

Internet के माध्यम से किसी सामान को खरीद कर online payment करना भी एक E-Commerce का ही हिस्सा है। जब भी आप घर पर बैठे-बैठे कोई सामान इंटरनेट से मंगवाते है तो वह भी E-Commerce के अंदर ही आता है।

E-Commerce Business

आज के समय में E-Commerce एक बहुत ही बड़ा नाम बन चूका है। और आज के समय में मैं तो कहता हु की आप E-Commerce Business जरूर शुरू कीजिये। इसकी माँग आने वाले समय में बढ़ने वाली है।

आपको पता है कि आने वाले समय में लोग घर पर रहकर ही सामान मंगवाना पसंद करेंगे।

इसी लिए आपको भी पैसे कमाने है तो आप E-Commerce स्टार्ट कर सकते है ये एक ऐसा तरीका है जो आपको बहुत जल्दी पैसा देना शुरू कर सकता है।

E-Commerce Example

E-Commerce के वैसे तो मैं आपको बहुत सारे उदहारण दे सकता हु लेकिन मैं आपको आज कुछ ही उदहारण दूँगा। जो आपको में उदहारण दे रहा हु वो आपने अपने दैनिक जीवन में सुना होगा।

आप Amazon और flipkart से जो भी shopping करते है। वो भी E-Commerce के अंदर ही नोट होती है। वो भी एक प्रकार के E-Commerce Business है।

Telegram Icon Join Telegram Group
Join Now Join Now
WhatsApp Icon Join WhatsApp Channel
Join Now Join Now
  • Online Shopping
  • Online Store
  • Online Auctions
  • Net Banking
  • Online Ticketing
  • Shopping Websites – Amazon, Flipkart.

E-Commerce के फायदे

आप सब ने ये तो जान लिया की E-Commerce Kya Hai और अब आपको हम बताएँगे की E-Commerce के क्या क्या फायदे और नुकसान है।

अगर आप E-Commerce में काम करना चाहते है, तो आपको इसके फायदे और नुकसान के बारे में भी पता होना चाहिए। ताकि आपको भविस्य में कभी भी कोई दिक्कत न हो।

E-Commerce के बहुत सारे फायदे है जिनका विवरण मेने यहाँ दिया हुआ है।

  • अगर आप एक विक्रेता है तो आपको अपना सामान बेचने के लिए ग्राहक ढूढ़ने की आवश्यकता नहीं है आपकी ग्राहक पूरी दुनिया बन सकती है आप अपना सामान E-Commerce के जरिये पूरी दुनिया में बेच है।
  • अगर आप ग्राहक है तो आपको सामान लेने के लिए बाजार जाने की जरुरत नहीं होगी आप अपना सामान घर पर मंगवा सकते है। और पूरी दुनिया में कही से भी मंगवा सकते है।
  • आप जो सामान मंगवाना चाहते है आपको उसका Price check करने के लिए इंटरनेट पर बहुत से जरिये मिलेंगे। आपको जहा पर सामान सस्ता मिले आप वहां से ले सकते है।
  • Online सामान खरीदना बहुत ही आसान होता है, एक सर्वे के अनुसार लोगो ने बताया की उन्हें खुद दुकान पर जाकर सामान खरीदने बजाए Online सामान खरीदना ज्यादा आसान लगता है।
  • आप Online हर समय सामान खरीद सकते है आपको Online store खुलने या बंद होने की चिंता नहीं रहती।
  • अगर आप किसी physical store से खरीदेंगे तो आपको सामान खरीदने के लिए बर्बाद लेकिन आप Online जल्दी सामान खरीद सकते है।

Types of E-Commerce

E-Commerce के बहुत सारे प्रकार है जिसको आप कर सकते है और अपना business शुरू कर सकते है, या बढ़ा सकते है। और आप इनको अच्छे से समझ कर अपने लिए चुन सकते है।

E-Commerce in Hindi types of e-commerce
E-Commerce in Hindi
  • Business to Business (B2B)
  • Business to Consumer (B2C)
  • Consumer to Consumer (C2C)
  • Consumer to Business (C2B)

Business to Business (B2B)

जब कोई एक Online बिज़नेस किसी दूसरे बिज़नेस को Online सामान डिलीवर करता है तो ये Business to Business Model कहलाता है।

इस model में कोई भी Consumer नहीं होता है। एक व्यापारी से दूसरे व्यापारी को सामान दिया जाता है। जैसे कोई कंपनी खुद product नहीं बनाती बल्कि दूसरी कंपनी से खरीदकर बेचती है। उसे B2B मॉडल कहा जाता है।

Business to Consumer (B2C)

इसमें लेनदेन या खरीद बेच Business और Consumer के बिच होती है। सबसे ज्यादा यही चलता है। इसके बड़े बड़े उद्हारण है जैसे की Amazon, Flipkart.

Consumer to Consumer (C2C)

C2C Model एक बहुत ही अलग और अच्छा मॉडल है ये दो उपभोक्ताओं के बीच होता है इसमें दो उपभोक्ताओं के बीच कुछ न कुछ ख़रीदा और बेचा जाता है जैसे की OLX, की site पर होता है।

Consumer to Business (C2B)

यह Model B2C का बिलकुल उल्टा है। जैसे की यहाँ पर Consumer किसी Business को कोई सामान का Order देता है और बिज़नेस उसे पूरा करता है ये C2B Business Model है।

E-Commerce ka Future 

अगर हम E-Commerce के भविष्य की बात करें तो सबसे पहले हम आपको बता दें कि E-Commerce का भविष्य अच्छा रहने वाला है क्योंकि लोग Online सामान खरीदना कभी काम नहीं करेंगे बल्कि भविष्य में Online सामान खरीदने का चलन बढ़ने वाला है। 

लोग आज जितना Internet उपयोग करते हैं भविष्य में उससे कहीं ज्यादा लोग Internet उपयोग करेंगे और अपने आसपास से या बाजार से सामान ना लेकर लोग Online सामान मंगवाना ही prefer करेंगे। 

आज के समय में कुछ ऐसे Platform आ गए हैं जो आपको 15 मिनट में Home Delivery देते हैं, जैसे Zepto, Blinkit इत्यादि, इनके उनके Business Model को अगर हम देखें तो हमें आसानी से समझ आ जाता है।

इन्होंने भी एक प्रकार का Business to Customer E-Commerce Model तैयार किया है जिसमें यह है हर शहर में अपना एक Store खोलने हैं और बड़े शहरों में एक से ज्यादा Store खोलने हैं तथा online order place होने पर Zometo अथवा Swiggy की तरह 15 से 20 मिनट में कोई भी सामान घर पर Deliver कर देते हैं। 

E-Commerce Business tips Hindi

यहां पर हमने आपको कुछ E-Commerce Business tips Hindi बताई है –

  • अगर आप कोई E-Commerce business करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यह ध्यान में रखना होगा कि आपको “Unique Item” को selling के लिए चुना है। 
  • इसके साथ-साथ आपको अच्छे से उसे Item की Marketing भी करनी पड़ेगी आप Marketing के लिए Free और Paid दोनों तरीकों का उपयोग कर सकते हैं, ज्यादातर लोग E-Commerce में Paid Marketing का उपयोग करते हैं। 
  • आपको अपने Product को बहुत ही Unique Way में Present करना होगा। 
  • आपको Sales Funnel के लिए एक Landing Page बनाना, चाहिए जिससे आपका Product ज्यादा अच्छे से बिकेगा। 

E-Commerce Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप E-Commerce से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यह ध्यान में रखना होगा कि आप एक बहुत ही अच्छा और यूनिक Product चुने तथा उसके साथ-साथ आपको अपने Product की बहुत अच्छे से Marketing भी करनी पड़ेगी। 

ज्यादातर आपको Facebook तथा Instagram Ads के जरिए अपने E-Commerce Platform पर Buyers को लाना होगा और अपने Product के लिए आपको अच्छा Landing Page भी Design करना होगा। 

अगर आप अपने Product के लिए एक बहुत अच्छा Landing Page Design करते हैं तो उसके बाद आपको बहुत सारी चीजों में आसानी हो जाती है, आपको हर बार Personally जाकर Customer को अपने Product के बारे में समझाना नहीं पड़ता। 

निष्कर्ष (E-Commerce)

आज आपने सीखा की E-Commerce Kya Hai और आपने E-Commerce के प्रकार और इसके फायदे-नुकसान के बारे में जाना।

आप E-Commerce के बारे में कुछ और जानना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर सकते है। या हमसे Contact कर सकते है।

अगर आप भी E-Commerce Business स्टार्ट करना चाहते है तो आप Shopify से start है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top