अगर आप Share Market Tips in Hindi जानना चाहते हैं तो आप यहां बिल्कुल सही जगह पर आए हैं आपको यहां Share Market Tips मिलेगी जिनसे आप Share Market में अच्छा Perform कर पाएंगे।
अगर आपने Share Market अभी ही शुरू किया है, तो आपके लिए सबसे अच्छी tip यही होगी कि आप पहले Share Market को अच्छे से सीखे उसके बाद ही उसमें ज्यादा पैसा लगाएं।
इस बात में कोई शक नहीं है कि Share Market आपके जीवन भर की कमाई को 1 दिन में कमा कर दे सकता है, लेकिन इसके लिए आपको Share Market को बहुत अच्छे से सीखना पड़ेगा।
चलिए हम जानते हैं की ऐसी कौन सी Share Market Investment Tips in Hindi जिनको आप को ध्यान में रखना चाहिए तथा Share Market में पैसा लगाने से पहले इनको जरूर देखना चाहिए।
Share Market Tips in Hindi
अगर हमें Share Market Investment Tips की बात करें तो यहां पर बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जो आप को ध्यान में रखनी चाहिए जब भी आप Share Market में पैसा लगाते हैं तब आपको इन चीजों को हमेशा जांच परख कर ही Share Market में किसी भी Share कर पैसा लगाना चाहिए।
अगर आप किसी भी Share को जांच परख कर खरीदते हैं तो हो वह आपको यकीनन अच्छा मुनाफा कमा कर दे सकता है।
Proper Analysis
Share market में अपना पैसा लगाने से पहले आपको बहुत ज्यादा research करनी चाहिए, तथा जो stock पर आप काम करना चाहते हैं उसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए उसकी graph को भी समझना चाहिए।
अगर आप market में कोई भी stock खरीदने से पहले Proper Analysis करते हैं तो आपको नुकसान होने का खतरा बहुत कम रहता है।
News and Events
Share market में news and events का बहुत ज्यादा महत्व है, अगर आप हमेशा current news पर ध्यान रखते हैं तथा market में होने वाली छोटी-बड़ी घटनाओं पर नजर रखते हैं तो आप stocks के बढ़ने तथा घटने की प्रक्रिया को समझ सकते हैं।
आपको market के साथ-साथ business news पर भी ध्यान देना चाहिए तथा बड़ी-बड़ी companies जो stock market में listed है उनके काम पर तथा उनकी income पर ध्यान रखना चाहिए
Time Management
अगर आप Stock Market में काम करना चाहते हैं तो समय का बहुत ज्यादा महत्व है आपको हमेशा यह ध्यान रखना है कि आपको stock कब खरीदना है तथा कब उसे आप sell कर सकते हैं कई बार Stock Market में 1 दिन में बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है और 1 दिन में बहुत बड़ा फायदा भी हो सकता है।
इसीलिए आपको हर दिन कम से कम समय निकालकर Stock Market में research करनी है तथा अपने खरीदे हुए stocks के ऊपर पैनी नजर रखनी है।
Risk Management
Stock Market में हमेशा अपना risk management जरूर बनाएं, कई बार बहुत ज्यादा risk लेने की वजह से loss में चले जाते हैं इसलिए सबसे पहले यह ध्यान रखें कि आपको ज्यादा risk नहीं लेना है और एक निर्धारित राशि तक risk ले सकते हैं उससे ज्यादा नुकसान होने पर आप अपनी position square of कर दें।
Trading Tips In Hindi
हमने Stock Market के बारे में बात की लेकिन Stock Market से जुड़ा हुआ एक अंग है जिसे हम Trading कहते हैं यह पूर्णता Stock Market पर ही आधारित है। आपको Trading करते समय क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए इसके बारे में हम यहां चर्चा करेंगे –
Add StopLoss
जब भी आप Trading करते हैं तो आपको हमेशा एक stop loss निर्धारित करना चाहिए, जब भी आप की position stop loss को पार करती है तो आपको वहां से अपनी position को square of कर लेना चाहिए।
कुछ traders stop loss का use नहीं करते हैं लेकिन अगर आप tradingमें नए है तो आपको stop loss का उपयोग जरूर करना चाहिए यह आपको बहुत बड़े नुकसान से बता सकता है।
Proper Mindset
अगर आप Trading शुरू करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपना एक proper mindset बनाना होगा कि आप Trading पहले सीखेंगे उसके बाद ही आप Trading शुरू करेंगे।
Trading में आपको बहुत कुछ सीखना पड़ता है लेकिन आप सीखने के साथ-साथ कम से कम ₹5000 trading शुरू कर सकते हैं।
जब आप Trading में खुद experiment करके सीखेंगे तो आप ज्यादा अच्छे से सीख पाएंगे।
Market Research
आपको Trading शुरू करने की के लिए बहुत कुछ सीखना पड़ता है और ऐसा नहीं है कि आपको सिर्फ एक बार सीखने के बाद आप Trading शुरू कर सकते हैं आप जब तक Trading करते हैं तब तक आप को कुछ ना कुछ नया सीखना पड़ता है।
आपको हर रोज market research करना पड़ेगा, और market में से पैसा कैसे निकालना है इसके लिए आपको हर रोज कुछ ना कुछ नया तरीका सीखना पड़ेगा।
Don’t Trust Hints
आमतौर पर जो लोग Trading करते हैं और शुरू शुरू में Trading सीखते हैं उनको एक परेशानी हमेशा उठानी पड़ती है जिसमें वह कई बार stock market hints के पर भरोसा कर लेते हैं जिनसे उन्हें एक या दो बार तो profit हो जाता है लेकिन कई बार बहुत ज्यादा loss हो जाता है और वह तो market को छोड़ देते हैं।
इसलिए आप कभी भी stock market hints पर अंधा भरोसा ना करें आप खुद से उन्हें research करें अगर आपको वह सही लगे तभी आप stock market hints पर काम करें।
Final Verdict
हमने यहां पर Stock Market में invest करने से पहले आपको ध्यान रखने लायक जरूरी बातें बताई है, जिन्हें follow करके आप Stock Market में अपना पैसा खोने से बच सकते हैं।
अगर आप सही तरीके से मेहनत करते हैं और पहले Stock Market के बारे में सीखते हैं तो आप यहां से पैसा भी बना सकते हैं।
मुख्य रूप से आपको सबसे पहले Stock Market को सीखना होगा तथा एक proper mindset बनाकर Stock Market में आना होगा, proper mindset के साथ-साथ अपना risk management भी तैयार रखें और एक निर्धारित राशि जितना नुकसान आप झेल सकते हैं उसे पहले ही निर्धारित करें।
FAQs (Share Market Tips in Hindi)
क्या मैं शेयर बाजार से रोजाना 1000 कमा सकता हूं?
हां आप शेयर मार्केट से इंट्राडे ट्रेडिंग करके हर रोज ₹1000 आसानी से कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको इंट्राडे ट्रेडिंग सीखनी होगी।
शेयर मार्केट से 1 लाख प्रति महीना कैसे कमाए?
आप शेयर मार्केट में इंट्राडे ट्रेडिंग के माध्यम से प्रतिदिन भी एक लाख कमा सकते हैं इसके लिए आपको इंट्राडे ट्रेडिंग का बहुत अच्छा ज्ञान होना चाहिए और आपके पास बहुत ज्यादा पैसा इंट्राडे ट्रेडिंग में लगाने के लिए होना चाहिए।
2023 के लिए कौन सा शेयर सबसे अच्छा है?
यह बता पाना बहुत मुश्किल है कि 2023 में कौन सा शेयर अच्छा है लेकिन आप कोई भी रेपुटेड कंपनी कैसे खरीद सकते हैं जैसे टाटा, रिलायंस, अदानी, इत्यादि।
शेयर मार्केट से कोई कितना कमा सकता है?
आप share market के माध्यम से अपने 1 माह की कमाई को 1 दिन में कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको share market में बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी और बहुत कुछ सीखना पड़ेगा।
शेयर मार्केट से हम कितने रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं?
आप share market से कम से कम 8 से 20% return की उम्मीद कर सकते हैं लेकिन कई बार यह रिटर्न 50 से 70% भी होता है।
किसी कंपनी का शेयर कब बढ़ता है?
जब उस कंपनी के शेयर की demand बढ़ जाती है और बहुत सारे लोग उसे खरीदने के लिए आते हैं तो उस stock का price भी बढ़ जाता है