[BEST] Earning Methods for Job Sites Hindi

आपकी कोई Job या govt Notification website है, तो आपके मन में Best Earning Methods for Job Sites ये Question आता होगा। आप भी सोचते होंगे की हम अपनी website से AdSense के अलावा income कैसे करें। तो आपको आज में आपकी इस दुविधा से मुक्त करने वाला हूं।

मैं आपको यहाँ govt jobs ya job portal sites ke liye earning ke methods बताऊंगा इसके साथ साथ आपको आपकी website के लिए affiliate programs भी बताऊंगा।

हम आज इस Post में job website के लिए affiliate programs और कुछ ऐसे तरीके जिनसे हम job website से earning कर सकते हैं जो हमें खुद से बनाने होंगे और बिना ज्यादा मेहनत किए हम ज्यादा कमाई कर सकते हैं।

job website पर traffic बहुत ज्यादा होता है इसी का फायदा उठाते हुए हम यह सब earning करेंगे।

लेकिन ध्यान रहे कि आप ऐसा कोई भी काम ना करें जिससे आपके user का नुकसान हो या उसके समय का नुकसान हो उसको कोई भी गलत राय ना दें और हमेशा सही तरीके से Genuan काम करें।

Best Earning Methods for Job Sites

यहां Job Site पर Earning के लिए मैं आपको Affiliate Programs के साथ-साथ कई Methods बताऊंगा जिन को Use करके आप बड़ी websites के courses sell कर सकते हैं और उनसे selling का comission ले सकते हैं।

इसके साथ साथ और कई तरीके हैं जिससे आप job website की Audience का यूज करके दूसरे social media platforms पर अपनी Audience को build कर सकते हैं और वहां permotion करके पैसा कमा सकते हैं।

Amazon Affiliate Program

जब भी हम Affiliate Marketing की बात करते हैं तो Amazon Affiliate का नाम सबसे पहले आता है हम न चाहते हुए भी इसे अलग नहीं कर सकते क्योंकि आज के समय में Amazon हर category में Deal कर रहा है।

हर तरफ Amazon के Custmer है लोग Amazon पर भरोसा भी करते हैं यह भरोसा आपके काम आ सकता है इसीलिए इस List में सबसे पहला नाम Amazon का ही है।

यहां job website से earning करने के लिए Amazon पर आपके लिए मुख्य दो तरीके हैं जिनको आप अपनी काबिलियत से और बेहतर बना सकते हैं और इसको बहुत आगे भी लेकर जा सकते हैं।

1. Amazon Associate

पहला तरीका है आप अपने Amazon का Affiliate Account बनाएं और Amazon पर जितनी भी सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए दी गई किताबें हैं उनका Affiliate करें इससे आपके पास बहुत बड़ा Custmer Base बनेगा और आप Earning भी कर पाएंगे।

जैसे ही कोई Vacancy आती है तो आप उस Vacancy की तैयारी के लिए आने वाली सभी बुक्स का Comperrision करें और इसको Blog में लिखें आप हमेशा अपने User को एक अच्छी बुक Recamend करें और उन्हें हमेशा 2 बुक्स में से एक बुक चुनकर ही दें ताकि वह Confuse ना हो और जल्दी से जल्दी बुक खरीद लें।

Study Category और Book Category एक ऐसा market है जहां बहुत कम Order Return होते हैं और यहां audience base बहुत बड़ी संख्या में है।

2. Amazon Seller

दूसरा तरीका है कि आप Amazon पर अपना Seller Account बनाएं और यह ध्यान रखें कि Internet पर कौन सी किताबें नहीं मिल रही है और किस Subject के notes की ज्यादा demand है आप वह notes photocopy करवा कर खुद Amazon पर sell कर सकते हैं इसमें आपका खर्चा कम है और आप ज्यादा बड़ी मात्रा में वह notes sell सकते हैं।

यदि आपको चिंता है कि आपको notes कहां से मिलेंगे तो Internet पर बहुत सारे ऐसे notes की PDF आपको मिल जाएगी जो Free में लोग Provide करवाते हैं आप उन्हीं को Hardcopy के रूप में Amazon पर भेज सकते हैं और यह बहुत ही ज्यादा बिकती है।

जो अब नई Vacancy आई है उसके लिए आप खुद से notes तैयार कर सकते हैं या दूसरी किताबों से Important topics निकालकर notes तैयार कर सकते हैं फिर उन notes को आप books से कम दामों पर sell कर सकते हैं आप उन notes की Hardcopy sell सकते हैं या PDF भी sell कर सकते हैं

👉 E-Commerce क्या है ? इसके बारे में विस्तार से जाने

Online Courses

आप अपनी ही Category के अंदर बड़े Players को ढूंढे जो Courses बेच रहे हैं जो हर प्रकार की Study के ऊपर Courses दे रहे हो आप उनसे Contact करें और उन्हें अपनी Website के बारे में बताएं और अपने User base की report दिखाएं।

वह आपको अपने Courses Sell करवाने के लिए Sponsorship दे सकता है वरना आप सामने से उसे Sponsorship या Courses Selling कमीशन के लिए Approach करें यह Earning करने का एक बहुत ही अच्छा तरीका हो सकता है।

आपके topic के अंदर बहुत सारे ऐसे बड़े Players हैं जो online courses बनाते हैं आप उनसे affiliate कर सकते हैं।

Application Download

India के अंदर ऐसे बहुत सारे Study Releted Apps है जो आपको Play Store पर मिल जाएंगे और वह आपको Refral करने पर पैसा देते हैं बहुत सारे ऐसे Apps है जिन पर Free में कोई ना कोई Course या Study Material है जो आपके refer से जितने लोग उस App को Download करते हैं उसका पैसा देते हैं तो आप अपनी Site से उन Apps को Permote करके पैसा कमा सकते हैं।

जिससे आपके Users को भी Value मिले और आपको भी पैसा मिले।

  1. TestBook
  2. Grade-Up
  3. Vedantu
  4. Uttkarsh

Telegram Channel

आप अपनी job website की Audience को लेकर एक Telegram Channel बनाएं जिस Telegram Channel के माध्यम से आपको future में भी traffic आता रहेगा।

आप अपना एक Audience Base create कर सकते हैं उस Telegram Channel की मदद से आप दूसरे Telegram Channels का permotion कर सकते हैं।

बाकी सभी तरीकों से जो मैंने आपको बताए हैं जैसे App Download करवा सकते हैं Book sell कर सकते हैं और study courses sell कर सकते हैं इससे आपको Telegram Channel की मदद से अच्छा कमीशन मिल सकता है।

Instagram Page

आप Instagram पर अपना Page बना सकते हैं और अपनी website की audience को Instagram पर भी फॉलो करा सकते हैं जिससे Instagram पर बहुत सारे Permotions आपको Direct मिलेंगे।

बड़ी-बड़ी websites जैसे Unacademy, Gradeup, Vedantu आदि बड़े-बड़े Pages के पास जाती है और Sponcership देती है आप अपने Instagram पर जिस पर Regular Content डालकर उसे Grow कर सकते हैं और शुरुआत में अपनी website का traffic भी Instagram पर Convert कर सकते हैं।

आजकल Instagram पर Reels बहुत ज्यादा चल रही है क्योंकि Instagram Reels को खुद ही ज्यादा Permote कर रहा है इसी कारण आप भी Instagram पर ज्यादा Reels create करके एक अच्छा Audience Base बनाकर पैसा कमा सकते हैं।

Facebook Page/Group

Facebook पर यह Group बनाकर आप तो एक बड़ी मात्रा अपना audience base बना सकते हैं और अपनी website पर भी लंबे समय तक Facebook के माध्यम से traffic ले सकते हैं यह Facebook Group की Audience आपको कई तरीके से काम आ सकती है।

आप Google Adsence के साथ साथ Facebook पर भी अपने Content को Monetize कर सकते हैं और वहां से भी Revenue Generate कर सकते हैं।

Facebook Page से और Group से जब आप की website पर traffic आएगा तो Google की तरफ आपकी website का Positive Signal जाएगा जिससे आपकी website की Ranking भी boost होगी और जब आपका Social traffic अच्छा होगा तो आपको फायदा ही फायदा होगा।

Conclusion (निष्कर्ष)

आप चाहे किसी भी Category में काम कर रहे हो आपको वहां पर कुछ ना कुछ Negetive Points मिलेंगे और कुछ ना कुछ Positive Points मिलेंगे जैसे Study Category में Traffic बहुत ज्यादा होता है लेकिन वह targeted traffic नहीं होता,

इसी कारण लोग मानते हैं की Study Category पर Affiliate Marketing इतना आसान नहीं है लेकिन आप के पास अगर Genuine Audience Base है तो आप छोटे-छोटे तरीकों से भी बड़ी income कर सकते हैं और अपनी job website को एक Profitable Site के रूप में देख सकते हैं।

मेरा नाम Bhavesh Bishnoi है। मैं एक Student हूँ, और Part-time एक Blogger, Affiliate Marketer, और Web Developer हूँ। मुझे Valuable Content लिखना बहुत ज्यादा पसंद है।

Leave a Comment

svgImg svgImg svgImg