आज हम DakPay App के बारे में बात करने वाले हैं जो कि हाल ही में भारत सरकार ने Launch किया है और इसके कई फायदे हम आपको बताने वाले हैं और इसकी जरूरत क्यों है और इसके नए Features के बारे में भी हम बात करने वाले है।
भारत सरकार ने BhimUPI App के बाद एक और नया App Launch कर दिया है जिसका नाम है – DakPay App, ये App मुख्यत Indian Post Payment Bank से जुड़ा होगा।
अगर हम DakPay App की Launching के बारे में बात करें तो इसे भारतीय डाक विभाग और India Post Payments Bank ने एक नया Digital Payment App लॉन्च किया है। DakPay App की लॉन्चिंग 15 दिसंबर 2020 को एक Virtual Event में हुई जिसमें IT और दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद मौजूद थे।
DakPay App एक पेमेंट भेजने की ऐप है। इसको मुख्य रूप से अगर हम देखें तो यह है डाक विभाग के लिए बनाई गई है। लेकिन हर कोई व्यक्ति इसका उपयोग कर सकता है और बहुत ही आसानी से Payment भेज सकता है।
इसे भारत सरकार ने BhimUPI App के बाद में Launch किया है और इसे UPI के साथ भी जोड़ा गया है और इसमें Login करने पर आपको एक Post Bank की UPI ID मिलेगी।
DakPay App में login करना बहुत ही आसान है और उसके अंदर आप अपनी Simple Details डालकर login कर सकते हैं और अपने बैंक अकाउंट को Add कर सकते हैं।
वैसे तो DakPay app में बहुत सारे Features है, लेकिन यहां पर मैंने आपको कुछ Features बताए हैं जो आपको बहुत ही काम आएंगे।
अगर हम जानने की कोशिश करें कि DakPay की जरूरत क्यों है क्योंकि market में पहले से बहुत सारी Apps है जो Payment भेजने और प्राप्त करने की सुविधा दे रहे हैं।
इसका सबसे पहला कारण हमें यह मिलता है कि भारत देश हर क्षेत्र में स्वदेशी चीजों को अपनाना चाहता है ताकि बाहर की चीजें इंडिया के market पर मोनोपोली Create ना कर पाए।
इसका एक कारण यह भी है कि पहले लोग डाक का उपयोग करके पैसे भिजवाए और मंगवाया करते थे और इसी चीज को डाक विभाग ने बहुत समय पहले बंद कर दिया था क्योंकि Market में बहुत सारे Online Payment Options आ चुके थे और इसी चीज के अंदर वापस आते हुए डाक ने भी Online Payment Option शुरू किया है ताकि डाक का भरोसा वापस लोगों पर बने और लोग स्वदेशी अपनाएं।
इसको Download करना बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है। आपको सिर्फ अपने मोबाइल के अंदर Playstore खोलना है और Playstore में Dakpay App Search करना है.
सबसे पहले Dakpay App दिखेगा।
इसको आप Download करके Open करके इसके अंदर अपना Account बनाकर इसको use कर सकते हैं। यह बहुत ही आसान है।
डाक Pay भारत का अपना एक Payment भेजने और प्राप्त करने का जरिया है।
आज हमने Dakpay App के बारे में जाना और इसके अंदर आपको मैंने बताया कि बहुत सारे अच्छे अच्छे Features दिए हुए हैं और आप इसको Download करके स्वदेशी को Support कर सकते हैं।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं और उन्हें भी Dakpay App के बारे में बता सकते हैं।