WhatsApp Icon Join WhatsApp
Event Blogging Kya Hai

Event Blogging Kya Hai? (Event Blogging से 1 लाख महीना)

आजकल हर कोई Event Blogging के बारे में बात कर रहा है, और हर कोई व्यक्ति जानना चाहता है की Event Blogging Kya Hai, और Event Blogging से पैसे किस प्रकार कमाए जा सकते हैं। 

अगर आप भी जानना चाहते हैं की Event Blogging Kya Hai और आप किस प्रकार Event Blogging करके पैसे कमा सकते हैं, तो आपके यहां पर इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। 

चलिए हम अच्छे से जानने का प्रयास करते हैं की Event Blogging क्या है और यह किस प्रकार की जा सकती है तथा इसमें आपको क्या-क्या फायदे हो सकते हैं। 

Event Blogging Kya Hai?

अगर हम सबसे पहले Event Blogging Kya Hai इसकी बात करें तो Event Blogging भी एक प्रकार की Blogging ही है, इसमें भी आप Blogpost लिखते हैं और अपने article को rank करवाने का प्रयास करते हैं। 

लेकिन इसमें भिन्नता यह होती है कि इसमें आपको सिर्फ कुछ ही समय के लिए या एक Event के लिए अपने article को rank करवाना होता है और उसे Event के चले जाने के बाद आपको उसे website से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता आपको सिर्फ एक Event के लिए अपनी website को rank करवा कर बहुत कम समय में ज्यादा पैसा कमाना होता है। 

अगर हम उदाहरण से समझे कि Event Blogging Kya Hai तो हम किसी भी भारतीय त्योहार का उदाहरण लेते हैं जैसे रक्षाबंधन के समय में आपको सिर्फ रक्षाबंधन पर blog लिखना है तथा रक्षाबंधन पर अपना website rank करवा कर वहां से Traffic लिखना है और जितना हो सके Traffic के माध्यम से Google AdSense और Affiliate Marketing से पैसे कमाने हैं। 

यहां आप ज्यादा से ज्यादा दो या तीन दिन तक पैसे कमा पाएंगे लेकिन अब दो या तीन दिन में इतना पैसा कमा लेंगे की जितना आप पूरे 1 साल भर काम करके भी नहीं कमा पाएंगे। 

Event Blogging Kaise Kaam Karti Hai?

अगर आप Event Blogging करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले तो अपने दिमाग में यह क्लियर करना होगा कि आप Event blogging करके Traffic से किस प्रकार फायदा उठाएंगे, आप Event blogging से आने वाले विजीटर्स से Affiliate Marketing द्वारा पैसा कमाना चाहते हैं या आप उनको ऐड दिखाकर पैसा कमाना चाहते हैं या आप किसी अन्य तरीके से उनसे पैसा कमाना चाह रहे हैं। 

इसके बाद आपको एक अच्छा topic Event Blogging के लिए चुना होगा और उसे पर काम करना होगा और उसका SEO अच्छी तरह से करना होगा। 

इसके साथ-साथ आपको अपने हर एक step  को अच्छे से Plan करके आगे बढ़ना पड़ेगा। 

Purpose of Event Blogging

अगर आप Event Blogging करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने Event Blogging करने का purpose ढूंढना है, तथा आप किस प्रकार इससे profitable बनाएंगे इस पर भी रिसर्च करना है। 

Telegram Icon Join Telegram Group
Join Now Join Now
WhatsApp Icon Join WhatsApp Channel
Join Now Join Now

Choose a Event for Event Blogging

एक बार Event Blogging के लिए नॉर्मल रिसर्च हो जाए उसके बाद आपको एक अच्छा सा Event ढूंढना है जिससे आप Event Blogging कर पाए और अच्छा सा पैसा कम पाए, मुख्य रूप से सभी भारतीय त्योहारों में आप आसानी से Event Blogging कर सकते हैं। 

जैसे होली, दिवाली, इसके साथ-साथ अन्य कुछ छोटे त्यौहार भी हैं जिन पर आप Event Blogging कर सकते हैं। 

Planning For Event Blogging

इसके बाद में आपको अपने चुने गए Event के हिसाब से अपने blog को तैयार करना है तथा आपको किस प्रकार अपने blog पर content डालना है और किस प्रकार अपने blog का एसडीओ करना है इन सभी चीजों की planning  करनी है और आपको आपका targeted Event आने तक बिल्कुल मन लगाकर काम करना है। 

Event Blogging Ke Fayde

वैसे तो Event Blogging की कई फायदे हैं लेकिन जब हम Event Blogging के मुख्य फायदाओं की बात करते हैं तो इसमें आपको बहुत कम समय में बहुत ज्यादा पैसा और Traffic देखने को मिलता है। 

Increase Traffic 

आपकी website पर बहुत सारा Traffic एक साथ आता है, क्योंकि उस Event के बारे में बहुत सारे लोग Internet पर सर्च कर रहे होते हैं और जानना चाहते हैं, तथा अगर आप अपनी website को top पर rank करवा लेते हैं तो आपको इसका बहुत फायदा मिल सकता है। 

Kam Samay Mein Zyada Kamai

अगर आप कम समय में ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको Event blogging जरूर try करना चाहिए, आपको एक बार अच्छे से SEO करना आना चाहिए और आप Event blogging के माध्यम से कम समय में अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

New Visitors And Subscribers

अगर आपने अपनी website पर visitors को subscribe करवाने के लिए या notifications के लिए कुछ services उपयोग की हैं, तो इससे आपको बहुत सारे नए visitors और नए subscribers मिलने की संभावना बढ़ जाती है, जिन्हें आप बाद में भी target  कर सकते हैं। 

Event Blogging Tips

अब तक आपने अच्छे से जान लिया है की Event Blogging Kya Hai तथा अब आप Event Blogging Tips को आसानी से समझ सकते हैं, मैं यहां पर आपको मुख्य रूप से तीन Event Blogging Tips दे रहा हूं जिनको आप ध्यान में रखें –

event blogging tips

Event Ka Sahi Samay Par Chayan

जब भी कोई एक अच्छा Event आने वाला हो और इस Event पर Event Blogging करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यह ध्यान में रखना है कि आपको इस पर काम करना लगभग 2 महीने पहले से शुरू कर देना होगा ताकि आपको Event के समय अच्छा result देखने को मिले।

आप इसे जल्दी भी काम करना शुरू कर सकते हैं लेकिन कम से कम आपको 2 महीने पहले काम करना पड़ेगा तभी आपको अच्छे result मिलेंगे। 

SEO Ka Sahi Upyog

Event Blogging करते समय आपको सबसे ज्यादा इस बात को ध्यान में रखना है कि आप जो भी content लिखें अच्छे से SEO Optimised हो, इसके साथ-साथ आप कुछ ऐसी SEO हो तकनीक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जो आमतौर पर करने से लोग बचते हैं। 

Quality Content Ki Zarurat

अगर आप Event Blogging करना चाहते हैं तो आपको बहुत ही अच्छा quality content लिखना होगा जो जल्दी से गूगल पर rank कर जाए। 

Event Blogging Ke Examples

मैं यहां पर आपको Event Blogging Ke Examples बताऊंगा जो आपने अभी तक सुने होंगे लेकिन उनको अच्छे से समझा नहीं होगा, तथा इसके साथ-साथ कुछ example आपने अभी तक सुन भी नहीं होंगे। 

Indian Festival Blogs 

Event Blogging के examples में सबसे अच्छा example यह होगा कि आप भारतीय त्योहारों के ऊपर अपना एक अच्छा blog बनाकर Event Blogging करने का प्रयास करें, आप शुरुआत में ही होली तथा दिवाली जैसे बड़े त्योहार पर काम ना करें क्योंकि यहां पर बहुत ज्यादा लोग Event blogging करते हैं और आप ज्यादा competition में फस जाएंगे, इसलिए आप हमेशा छोटे त्योहार जैसे Teej, Rakshabandhan पर ही काम करें। 

Sports Events (Cricket World Cup)

Event Blogging करने के लिए एक अच्छा example हो सकता है कि आप भारतीय खेलों पर कम करें और उन पर अच्छे blog्स बनाएं जैसे भारत में आईपीएल बहुत ज्यादा देखा जाता है और आईपीएल पर बहुत ज्यादा Traffic उपलब्ध है तो आप आईपीएल के हिसाब से एक अच्छा blog बनाकर Event blogging कर सकते हैं। 

State and Indian Election 

यह एक बहुत ही शानदार तरीका हो सकता है जहां पर आप भारत में होने वाले राज्य स्तरीय तथा राष्ट्रीय स्तरीय चुनाव के बारे में लोगों को जानकारी देकर वहां से अच्छा Traffic ले सकते हैं और आपको पता है कि भारत में हर वर्ष किसी न किसी राज्य में चुनाव चलते ही रहते हैं तो आप इस blog को बहुत अच्छे से पैसा कमाने के लिए उपयोग कर सकते हैं। 

Event Blogging Se Paise Kaise Kamaye?

अगर आप जानना चाहते हैं कि Event Blogging Se Paise Kaise Kamaye? तुम मुख्य रूप से Event Blogging से पैसे कमाने के दो ही रास्ते हैं – 

Google AdSense or Other Advertisement Networks

सबसे पहले रास्ता यह है कि आप अपने website पर Google AdSense अथवा किसी अन्य अड नेटवर्क की Advertisement का उपयोग करें और अपनी website पर अच्छा खासा Traffic लाकर कहां से कमाई करें। 

Affiliate Marketing

इसके साथ-साथ आप अपनी website पर अपनी Event के related किसी भी product को promote करके उसका Amazon Affiliate link दे सकते हैं अथवा आप अपने ही किसी product का link दे सकते हैं। 

Conclusion

हमने आज यहां पर Event Blogging के बारे में लगभग सारा कुछ जान लिया है, और अगर आपको इससे अधिक Event Blogging के बारे में जानना है तो आप इस पर काम कर सकते हैं तथा इस पर और ज्यादा रिसर्च कर सकते हैं। 

इसके साथ-साथ कुछ ऐसे दो बिंदु है जिन पर हर एक व्यक्ति की अलग-अलग राय हो सकती है तो मैं इन पर अपनी राय जरुर देना चाहूंगा ताकि आप भी अगर मुझसे सहमत हैं तो कमेंट करके अपनी सहमति जरूर जाहिर करें। 

👇👇 वह दो मुख्य बिंदु निम्न है 👇👇

Event Blogging Ka Bhavishya

मेरे हिसाब से Event blogging का भविष्य कभी खत्म नहीं होने वाला है क्योंकि Event blogging एक ऐसा तरीका है जो मुख्य रूप से गूगल सर्च करने वाली ऑडियंस पर निर्भर करता है और जब कोई त्यौहार या मुख्य Event आता है तो लोग उसके बारे में ज्यादा जानकारी अथवा कुछ दान डाउनलोड इत्यादि करने के लिए गूगल सर्च करते ही हैं, तो मेरे हिसाब से इसका भविष्य अच्छा है। 

Naye Bloggers Ke Liye Sujhav

जो भी नए Bloggers Event Blogging करने की सोचते हैं तो उनको मैं शुरुआत में Event Blogging न करने का सुझाव ही दूंगा, क्योंकि इसमें आपको बहुत कम समय में बहुत ज्यादा काम करके अच्छे results लाने होते हैं और अगर आपको starting में SEO की ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप अपना समय व्यर्थ ही करेंगे। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top