WhatsApp Icon Join WhatsApp

HTML Kya Hai? HTML की पूरी जानकारी

HTML Kya Hai

क्या आपको पता है HTML Kya Hai? अगर आपको HTML के बारे में जानकारी नहीं है तो यहां पर हम आपको HTML के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Bhavesh Bishnoi है, और HindiCreator.com पर मैं आपका स्वागत करता हूं। आज हम HTML के बारे में जानेंगे, और इसके साथ-साथ समझेंगे कि HTML Kya Hai? और किस प्रकार इसका प्रयोग किया जाता है।

अगर हम HTML के उपयोग के बारे में बात करें तो HTML का उपयोग web page को बनाने में किया जाता है।

HTML language द्वारा browser पर दिखने वाले Websites बनाए जाते हैं, HTML सिर्फ उनका ढांचा तैयार करता है लेकिन HTML के साथ CSS मिलकर उन्हे designs करता है।

आज के समय में HTML का version HTML5 आ चुका है जो बहुत ही advance है इसमें आप बहुत सारी advance चीजें आसानी से कर सकते हैं।

HTML के related आपके यहां बहुत सारे प्रश्नों के उत्तर आपको मिल जाएंगे, HTML के related सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले कुछ प्रश्नों को मैं यहां दे रहा हूं, जिनका उत्तर आपको इस article के माध्यम से मिलेगा।

  • HTML Kya Hai?
  • HTML Kaise Sikhe?
  • HTML ka Full Form (एचटीएमएल का फुल फॉर्म) क्या होता है?
  • एचटीएमएल कौन सी लैंग्वेज है?
  • एचटीएमएल के अविष्कारक कौन है?
  • HTML पहली बार कब प्रस्तावित किया गया?
  • HTML Kaha se Sikhe?
  • HTML se Paise Kama Sakte Hai?

चलिए अब हम HTML को विस्तार से जानने का प्रयास करते हैं, और जानते हैं कि HTML Kya Hai? तथा किस प्रकार इसका उपयोग किया जाता है? और हम किस प्रकार HTML सीख सकते हैं।

HTML Kya Hai (What is HTML)

HTML एक client side language है जो browser पर run करती है तथा इसमें लिखे गए code को browser पर Simple, text और design के रूप में दिखाती हैं।

HTML एक markup language है, जिस प्रकार हम कोई चित्र बनाते हैं और उसे बनाने से पहले एक pencil द्वारा line खींची जाती है अर्थात markup किया जाता है। उसी प्रकार HTML एक markup language है जो हमारे design का ढांचा तैयार करता है तथा बाद में CSS द्वारा उसे design किया जाता है।

आप Internet पर कोई भी website देखते हैं वह HTML द्वारा ही बनाई गई होती है। आप इस blog पर यह article (HTML Kya Hai) पढ़ रहे हैं यह blog भी HTML द्वारा ही बनाया गया है।

आप HTML सीखकर अपनी website बना सकते हैं और अलग-अलग तरीके से उन्हें design भी कर सकते हैं आप HTML सीखने के बाद freelancer बन कर लोगों के लिए website design कर सकते हैं और उनसे बदले में पैसा ले सकते हैं।

Telegram Icon Join Telegram Group
Join Now Join Now
WhatsApp Icon Join WhatsApp Channel
Join Now Join Now

आप अगर Fiverr पर HTML website बनवाने के लिए जाएं, तो वहां पर आपको $5 से $500 तक एक Simple HTML website के लिए देने पड़ेंगे।

HTML ki Full Form

हमने HTML के बारे में तो कुछ कुछ जान लिया है, तो चलिए अब हम HTML full form को जानते हैं।

HTML ki Full FormHyper Text Markup Language

जिस प्रकार HTML का नाम है उसी प्रकार का इसका काम है, जैसे कोई चित्रकार अपना चित्र बनाने से पहले एक outline drow करता है उसी प्रकार किसी webpage को design करने से पहले उस webpage का ढांचा HTML language द्वारा तैयार किया जाता है।

आज html5 से बहुत ही अच्छे काम आसानी से किए जा सकते हैं जो पहले high level की programming languages से भी करने मुश्किल थे।

HTML Konsi Language Hai?

HTML browser पर चलने वाली एक बहुत ही आसान markup language है जो दूसरी programming languages जैसे – java, python, c, c++, c# जैसे hard नहीं है यह बहुत ही simple और easy to learn है।

सिर्फ HTML का उपयोग करके एक अच्छा webpage या website नहीं बनाया जा सकता इसके लिए आपको CSS तथा JavaScript की जरूरत होती है JavaScript तथा CSS, HTML के साथ उपयोग में आने वाली languages है।

इन तीनों का उपयोग करके आप किसी भी website को बहुत ज्यादा high level पर customize कर सकते हैं और professional website बना सकते हैं।

HTML Kisne Develop ki?

जो programming language websites और web pages को बनाने में इतनी मदद करती है तथा हमारा काम आसान करती है उसे Tim Berners lee ने develop किया था।

html kya hai

Tim Berners Lee

Tim Berners Lee ने सन 1980 में Geneva में Html Language Develop की थी। Berners-lee ने 1989 में World Wide Web (www) का आविष्कार भी किया था।

आज के समय (2021) में Html के विकास की Responsibility “World Wide Web Consortium” के पास है।

Tim Berners lee के Browser Editor को 1991-92 में Developed किया गया था।

Tim Berners Lee का Internet जगत में एक बहुत बड़ा योगदान है और इसी कारण Tim Berners Lee को 20वीं century के मुख्य 100 व्यक्तियों में Time magazine ने जगह दी थी।

यह HTML के संस्करण First के लिए एक True Browser Editor था जो की एक Next Workstation program पर Run करता था। Html का First Version जून 1993 में Formally Published हुआ था।

इतनी बेहतरीन Programming Language होने का कारण यही है की यह बहुत ही Best Features Provide करती है, तथा इसे सीखना और इसमें code लिखना बहुत ही आसान है।

HTML Coding Kaise Kare?

HTML में coding करना बहुत ही आसान है आप 1 से 2 महीने में HTML को बहुत ही अच्छे तरीके से सीख सकते हैं और अपनी खुद की website ही बना सकते हैं।

HTML coding किस प्रकार करते हैं आपको इसके बारे में जानने से पहले एक बार समझना होगा कि HTML code किस प्रकार कार्य करता है।

इसके लिए सबसे पहले आप मेरा दिया गया code copy करें और एक text file बनाएं उसमें यह code paste कर दें तथा Save As पर Click करके File का नाम index.html रखें इसके बाद उस file को Browser द्वारा open करें।

<!DOCTYPE html>
<html lang="en">

<head>
    <meta charset="UTF-8">
    <meta http-equiv="X-UA-Compatible" content="IE=edge">
    <meta name="viewport" content="width=device-width, initial-scale=1.0">
    <title>HindiCreator</title>
</head>

<body>

    <h1>Hindi Creator</h1>
    <p>Hindi Creator पर आपको Blogging, SEO, WordPress, Blogger, YouTube, AdSense, Affiliate Marketing, Tech, Make Money
        Online, Windows, और Linux के बारे में हिन्दी में जानकारी मिलेगी।</p>

    <p>आप हमारा YouTube Channel और Telegram Channel Join कर सकते है, वहां भी आपको बहुत अच्छी जानकारी मिलेगी।</p>

    <a href="https://www.youtube.com/channel/UCCmojyGR0CrTIm47Ap9ZNYA"><button>YouTube</button></a>
    <a href="https://t.me/hindicreator/"><button>Telegram</button></a>

</body>

</html>

इसके बाद आपको समझ आ गया होगा कि किस प्रकार HTML language में code करते हैं तथा यह code किस प्रकार browser पर काम करता है।

जब तक आपको HTML language नहीं आती तब तक आप आसानी से HTML में code नहीं लिख सकते, तो HTML language कैसे सीखे इसके बारे में यहां से आप जान सकते हैं।

HTML Kaise Sikhe?

अगर आप html सीखना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि html कैसे सीखे तो मैं आपको बता दूं कि आप तीन जगह से html सीख सकते हैं और अगर आप अच्छे से html सीख लेते हैं तो आप आसानी से job पा सकते हैं।

अगर हम HTML सीखने की बात करें तो मुख्य रूप से तीन Source हैं जिनसे हम HTML आसानी से और सरल रूप से सीख सकते हैं।

Youtube se HTML Sikhe

अगर आप सरल भाषा में HTML सीखना चाहते हैं तो आपको YouTube से HTML सीखना चाहिए YouTube पर आपको बहुत सारे YouTube channels मिल जाएंगे जो आपको free में बहुत ही high level तक HTML सिखा देंगे।

W3Schools se HTML Sikhe

w3schools एक ऐसी website है जहां पर आप बहुत ही आसानी से practical के साथ HTML सीख सकते हैं यहां पर आप HTML के अलावा css, javascript तथा xml language भी सीख सकते हैं।

Udemy se HTML Sikhe

अगर आप HTML बहुत ही अच्छी तरीके से और एक सही structure के साथ सीखना चाहते हैं तो आप Udemy का course join कर सकते हैं यह Paid Course होगा, इसलिए यहाँ आपको उसी प्रकार की high quality की value मिलेगी।

YouTube se HTML Kaise Sikhe?

अगर आप YouTube पर HTML के लिए आए हैं तो आपको YouTube पर बहुत सारे ऐसे channels मिल जाएंगे जो आपको बहुत ही आसान भाषा में सरलता से HTML सिखाते हैं।

मैं आपको यहां पर ऐसे दो YouTube channels बताऊंगा जिनकी मदद से आप आसानी से HTML सीख सकते हैं तथा HTML में web pages design कर सकते हैं।

CodeWithHarry

आप CodeWithHarry पर click करके Harry की website पर जा सकते हैं और वहां पर हिंदी भाषा में आसानी से HTML सीख सकते हैं।

HTML in Hindi Language

आप इस YouTube Channel पर जाकर Hindi में HTML को सीख सकते है। यह पूरा channel सिर्फ HTML पर ही आधारित है आप इससे बहुत ही आसान भाषा में अच्छे तरीके से HTML सीख सकते हैं।

HTML Se Paise Kaise Kamaye?

HTML आप दो कारणों से सीख रहे होंगे, या तो आप खुद HTML द्वारा अपनी website बनाने तथा उसे पैसे कमाने के लिए सीखना चाहते होंगे।

अथवा आप freelancer बन कर HTML में काम करके पैसे कमाने के लिए HTML सीखना चाहते होंगे।

जिस प्रकार शुरू से ही हम हर कोई काम पैसे कमाने के लिए और अपनी आजीविका चलाने के लिए करते हैं उसी प्रकार आप HTML पैसे कमाने के लिए सीखना चाहते हैं तो इसमें कोई गलत नहीं है क्योंकि शुरू से ही हर व्यक्ति पढ़ता है ताकि वह कोई नौकरी पा सके तथा पैसे कमा सकें।

अगर आप HTML पैसे कमाने के लिए सीख रहे हैं तो आपको HTML में बहुत ही माहिर होना होगा तभी आप HTML में अच्छा पैसा कमा पाएंगे।

मुख्य रूप से HTML सिख कर आप तीन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

Freelancing

आप Fiverr तथा Upwork इत्यादि join कर सकते हैं जिसके बाद आप वहां से HTML Website के लिए clients ढूंढ कर उनके लिए काम कर सकते हैं तथा freelancing के जरिए पैसे कमा सकते हैं।

YouTube

जब आपको बहुत अच्छे तरीके से HTML का ज्ञान हो जाए तब आप अपना YouTube channel खोल सकते हैं और उसमें आसान भाषा में HTML सिखा सकते हैं जिसे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Website बनाकर

आप HTML में code करके खुद की website बना सकते हैं या खुद का blog बना सकते हैं उसके बाद आप उसमे Content डाल कर उसे monetize करके पैसे कमा सकते हैं।

Conclusion (निष्कर्ष)

यहां पर आज आपने जाना की HTML Kya Hai? तथा HTML का उपयोग किस कार्य के लिए किया जाता है।

HTML के बारे में आपने बहुत सारी चीजों को विस्तार से जाना है तथा HTML से किस प्रकार आप पैसा कमा सकते हैं इसके बारे में भी हमें यहां पर बात की।

HTML के related आपका कोई प्रश्न हो या आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें comment करके बता सकते हैं हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

FAQs (HTML Kya Hai?)

HTML Kya Hai?

HTML एक markup language है, जिस प्रकार हम कोई चित्र बनाते हैं और उसे बनाने से पहले एक pencil द्वारा line खींची जाती है अर्थात markup किया जाता है। उसी प्रकार HTML एक markup language है जो हमारे design का ढांचा तैयार करता है तथा बाद में CSS द्वारा उसे design किया जाता है।

HTML ka Full Form (एचटीएमएल का फुल फॉर्म) क्या होता है?

HTML ki Full Form – Hyper Text Markup Language है।

एचटीएमएल कौन सी लैंग्वेज है?

HTML एक hyper text markup language है।

एचटीएमएल के अविष्कारक कौन है?

HTML को Tim Berners lee ने develop किया था।

HTML पहली बार कब प्रस्तावित किया गया?

Tim Berners Lee ने सन 1980 में Geneva में Html Language Develop की थी। Berners-lee ने 1989 में World Wide Web (www) का आविष्कार भी किया था।

HTML Kaha se Sikhe?

आप youtube तथा w3school website से आसानी से HTML सीख सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top