Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Instagram Se Paise Kaise Kamaye (1 Lakh हर महीने)

आज हम इस article के माध्यम से जानेंगे कि Instagram se paise kaise kamaye तथा आप Instagram page se paise kaise kamaye जा सकते हैं और किन-किन तरीकों से Instagram के द्वारा पैसे कमाए जा सकते हैं।

Instagram से पैसे कमाना सुनने में तो बहुत ही आसान लगता है लेकिन आपको इसके लिए उतनी ही मेहनत करनी पड़ती है, Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको Instagram पर रोजाना content डालना होगा तथा अपने Instagram account को up to date रखना होगा।

Instagram पर आज के समय में करोड़ों users है लेकिन 5% Instagram users भी अपने Instagram account का सही उपयोग नहीं करते हैं या उससे पैसे कमाने का नहीं सोचते हैं वह सिर्फ उस पर photos, videos upload करते हैं तथा अपना समय बर्बाद करते हैं।

अगर आपने अभी नया Instagram account बनाया है तो आप इस तरीके से अपना समय बर्बाद ना करके Instagram से पैसे कमाने के बारे में सोचें।

अगर आप Instagram से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको Instagram account बनाना होगा और उसके बाद आप Instagram पर किस प्रकार की post डालेंगे या आपका Instagram account topic क्या रहेगा उसके बारे में research करनी होगी।

Kitne Followers (How many Followers)

आपके पास Instagram पर कितने Followers हैं यह सबसे ज्यादा निर्भर करता है कि आप कितने पैसे कमा सकते हैं इसके साथ-साथ एक बिंदु और है जो निर्भर करता है कि आप कितना पैसा कमा सकते हैं उसे हम इसके बाद समझेंगे लेकिन सबसे पहले हम समझते हैं कि आपके पास कितने Followers हैं। 

आप सभी जानते हैं कि Instagram पर Direct आप किसी भी प्रकार से पैसे नहीं कमा सकते लेकिन आप दूसरों के products को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं अपने किसी खुद के product को promote करके पैसे कमा सकते हैं, इन्हीं तरीकों से आप Instagram पर आसानी से पैसे कमा सकते हैं। 

इसमें एक मुख्य बिंदु रहता है कि आपके कितने Followers हैं अगर आपके काम से कम 1000 से 5000 Followers पर है तो आप आसानी से Instagram से पैसे कमा सकते हैं और अगर आपके फॉलोअर इससे ज्यादा है तो आपको Instagram से पैसे कमाने से कोई नहीं रोक सकता। 

Kis Category ke Followers (Which Category)

आपके Instagram पर कितने Followers है इसके साथ-साथ एक मुख्य बिंदुओं और है कि आप अपने Followers को क्या content दिखाते हैं, तथा इसको हम और विस्तार से समझे तो आप किस प्रकार की वीडियो Instagram पर अपलोड करते हैं या किसी प्रकार की फोटोस आप Instagram पर अपलोड करते हैं। 

अगर आप Instagram पर अच्छे खासे फॉलोअर्स वाले पेज को चला रहे हैं या आपके खुद के अच्छे फॉलोअर्स हैं तो उसमें एक बिंदु यह होगा कि आप किस प्रकार का content बनाते हैं उदाहरण के लिए मान लेते हैं कि आप एक शिक्षक है जो गणित पढ़ते हैं और Instagram पर रेल के माध्यम से गणित के सवाल हल करते हैं, या हम मान सकते हैं कि आप एक नृत्य के शिक्षक हैं जो Instagram पर नृत्य सीखाते हैं। 

Instagram पर आप Cooking, Education, Entertainment, Travel, Photography, इत्यादि कई प्रकार के content बना सकते हैं इसमें कुछ ऐसे content है जिसमें आपको ज्यादा पैसा मिलता है और कुछ ऐसे content है जिसमें आपको बहुत कम पैसा मिलता है। 

Telegram Icon Join Telegram Group
Join Now Join Now
WhatsApp Icon Join WhatsApp Channel
Join Now Join Now

उदाहरण के लिए मान लेते हैं कि अगर आप Instagram पर सिर्फ अपनी photos upload करते हैं तथा सामान्य गानों पर नाच कर दिखाते हैं, तो आपको Instagram से बहुत कम कमाई होगी, लेकिन दूसरी जगह आप तो अगर Finance topic पर reels बनाते हैं तो आपको बहुत अच्छी कमाई हो सकती है क्योंकि यह एक ऐसा टॉपिक है, जिससे आपकी बहुत अच्छी और लॉयल Audience बनती है। 

Instagram se paise kaise kamaye

अगर आप Instagram Se Paise Kaise Kamaye जानना चाहते हैं तो Instagram से पैसा कमाने की कई रास्ते हो सकते हैं जिसमें आप अपने मनपसंद का रास्ता चुन सकते हैं आपको Instagram पर कई माध्यम से लोग पैसा कमाते हुए दिख जाएंगे या पैसा कमाना इस जगह पर सही नहीं कहा जा सकता, इस स्थान पर कहना चाहिए कि Instagram पर आपको बहुत सारे लोग पैसे बनते हुए दिख जाएंगे। 

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

आज के समय में जिस व्यक्ति के पास Social Media पर अच्छी Audience है वह बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकता है, आज के समय में आपके पास किस प्रकार की Audience है और कितनी Audience है सिर्फ इस पर निर्भर करता है कि आप कितना पैसा कमा सकते हैं। 

Sponcership

Instagram से पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप किसी भी Brand की Sponcership ले सकते हैं, अगर Instagram पर आपके Followers 2000 से 5000 के मध्य हो गए हैं तो आप आसानी से किसी भी Brand को aproach करके उनसे Sponcership ले सकते हैं और उनसे उनके Brand को Promote करने के लिए या उनके product को Promote करने के लिए पैसे मांग सकते हैं। 

Brand Promotion

अगर आपके Followers 10,000 से 50,000 तक हो गए हैं, तो आप आसानी से कोई भी Brand प्रमोशन की डील ले सकते हैं इसके बाद आपको Brand सामने से खुद बोलते हैं कि आप हमारे Brand को Promote कीजिए हम आपको अच्छा खासा पैसा देंगे। 

Instagram से पैसा एन कमाने का यह है दूसरा और सबसे आसान तरीका है इस माध्यम से आप बहुत अच्छे से अपनी value बना सकते हैं और Brand को भी Promote कर सकते हैं। 

Own Product

अगर आप Instagram से पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन आप किसी और के Brand को Promote नहीं करना चाहते या किसी और के product को Promote नहीं करना चाहते तो आप अपना खुद का Brand बना सकते हैं तथा आप अपना खुद का product निकाल सकते हैं जो आपकी फेस वैल्यू के कारण आपके Followers खरीदेंगे। 

Instagram से पैसा कमाने का यह है एक बहुत ही अच्छा तरीका हो सकता है इस तरीके से आप लंबे समय तक पैसा कमा सकते हैं और आप अपने ब्रैंड को भी खड़ा कर सकते हैं कल के समय में आप जाकर एक अच्छे बिजनेसमैन की तरह उभर सकते हैं। 

Another Social Media Traffic

Instagram से पैसा कमाने के लिए आप जरूरी नहीं की Instagram का ही उपयोग करें आप Instagram पर Followers लेकर उनको story तथा bio के link के माध्यम से अपने दूसरे Social Media पर भेज सकते हैं जैसे Youtube Facebook इत्यादि आप Youtube और Facebook इत्यादि से आसानी से पैसे कमा सकते हैं आप अपनी वीडियो पर Ads चला कर Youtube से पैसे कमा सकते हैं। 

Website Traffic

अगर आप मेरी तरह Blogging करते हैं तो आपको पता होगा कि आप अपनी website पर ads चला कर Google Adsense से पैसे कमा सकते हैं, इसी प्रकार आप अपनी Instagram की Audience को अपनी Website पर भेज कर Google Adsense से अच्छा पैसा पैसा कमा सकते हैं। 

Instagram se kitna Paisa Kama Sakte hai

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Instagram Se Paise Kaise Kamaye और आप Social Media पर कोई content बनाते हैं, अथवा आप Instagram पर काम करते हैं और आपके अच्छे घर से followers हो गए हैं तो आप आसानी से Instagram से पैसा कमा सकते हैं। 

Instagram से पैसा कमाने की कोई निर्धारित सीमा नहीं है आपके पास जितने ज्यादा followers होंगे आप उतने ज्यादा पैसे Instagram से आसानी से कमा सकते हैं, आपके ज्यादा follower होंगे तो आप ज्यादा पैसा कमा पाएंगे इस प्रकार अगर आपके काम followers भी हैं लेकिन आपकी content की category बहुत अच्छी है जैसे आप Finaince, Programming, Gadgets इत्यादि के बारे में वीडियो अथवा content बनाते हैं, तो आपको काम व्यूज तथा कम followers में भी ज्यादा पैसे मिलने की आशंका रहती है। 

दूसरी तरफ अगर आप सामान्य intertainment जैसी category में कार्य करते हैं तो आपको बहुत ज्यादा followers तथा likes होने पर भी बहुत कम पैसे मिलने की आशंका रहती है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top