हेलो दोस्तों मुझसे बहुत से लोगों ने पूछा की Refurbished Phone kya Hai और Refurbished Meaning in Hindi क्या है तो आज मैं आपको Refurbished का सही मतलब और Refurbished Phone kya Hai इसके बारे में बताने वाला हूं और आज मैं आपको यह भी बताऊंगा कि Refurbished Phone कहां से खरीद सकते हैं और किन-किन बातों का ध्यान रखना होगा।
इस Post में मैं आपको बताऊंगा कि Refurbished Phone खरीदते समय आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और क्या क्या सावधानियां रखनी चाहिए और मैं आपको बताऊंगा की Refurbished Phone के क्या फायदे हैं और Refurbished Phone के क्या नुकसान है।
अब हम बात करने वाले है कि Refurbished Phone Kya Hai, Refurbished Kya Hai, और हमें Refurbished फोन क्यों खरीदनी चाहिए या कोई भी Refurbished प्रोडक्ट हमें क्यों खरीदना चाहिए और कब खरीदना चाहिए इसके क्या फायदे हैं, हमें इसको खरीदने पर क्या नुकसान हो सकते हैं और क्या सावधानियां रखनी चाहिए इसके बारे में मैं यहां बताने वाला हूं।
Refurbished फोन या Refurbished Product का मतलब होता है कि ऐसा Product जो पहले Custmer द्वारा एक बार यूज किया गया हो, फिर उसमें कोई Problem आने की वजह से या Custmer को वह पसंद न आने की वजह से Retern कर दिया जाता है।
फिर कंपनी द्वारा वह Products अच्छी तरह से जांचा जाता है कि इसमें कोई कमी तो नहीं और फिर जब उसमें कोई कमी नहीं हो और वह एकदम सही काम कर रहा हो तो उसे Refurbished की category में डालकर सस्ते product के रूप में बेचा जाता है और इसके अंदर छूट दी जाती है।
इसी पूरी प्रक्रिया से गुजरने वाले Product को या Mobile को हम Refurbished Product कहते है।
ऐसा Phone जो एक बार किसी Custmer द्वारा Online Order किया गया हो या मंगवाया गया हो और वह किसी कारण से कस्टमर द्वारा रिटर्न कर दिया गया हूं या बहुत कम समय के लिए चलाया गयाहो।
वह फोन Compony द्वारा test किया जाता है कि यह है सही काम कर रहा है या नहीं अगर उसमें कोई Problem होती है तो वह ठीक करके या सही करके Resell करने की Process को Refurbished कहते है।
Refurbished Products हमें Trusted कंपनी से ही लेने चाहिए मैं कुछ Trusted कंपनी के लिंक नीचे दे रहा हूं आप उन्हीं से Refurbished Product लें।
हमने आपको इस लिस्ट में जो तीन Refurbished Products के बेस्ट Plateform बताएं हैं आप वहां से ही कोई Products खरीद सकते हैं अगर आप किसी और जगह से Refurbished Products को खरीदना चाहते हैं तो आप खरीद सकते हैं लेकिन पहले उसकी पूरी तरह जांच कर ले।
यहां पर बताया है कि आपको Refurbished Phone खरीदते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि कभी आपके साथ Refurbished Phone के मामले में धोखा ना हो सके।
ज्यादातर Refurbished Products में आपको 6 महीने की वारंटी दी जाती है और कई Refurbished Phone में 1 साल तक की भी वारंटी दी जाती है जिनका प्राइस ज्यादा होता है और हम ज्यादा पैसे देकर वारंटी को बढ़ा सकते हैं।
Refurbished Phone खरीदना हमारे लिए बहुत हद तक फायदे की बात हो सकती है लेकिन कुछ कारणों की वजह से या हमारी कुछ गलतियों की वजह से नुकसान हो सकता है।
हमें Refurbished Phone खरीदते समय जो सावधानियां रखनी चाहिए वह हम नहीं रखते हैं और उनके कारण हमें नुकसान भी हो सकते हैं तो मैंने आपको नीचे बताया है कि आप सिर्फ फोन खरीदते समय किन किन बातों का ध्यान रखें जिससे आपको फायदा हो और किन किन बातों का ध्यान रखें जिससे आपको नुकसान ना हो।
अब Refurbished Products के बारे में मैं अंतिम शब्द यह कहना चाहूंगा कि आप Refurbished Products को खरीद सकते हैं लेकिन पहले ऊपर दिए हुए तथ्यों के बारे में जांच कर लें और मैं आपको नीचे वीडियो के माध्यम से एक Refurbished Products का Review दे रहा हूं उसे भी देख ले।
refurbished phone का मतलब है कि कोई फ़ोन जो किसी किसी द्वारा उसे किया गया हो और उसको दुबारा ऑनलाइन साइट्स पर बेचा जाता है, उनको refurbished phone कहते है।
refurbished phone का meaning है कि कोई फ़ोन जो किसी किसी द्वारा उसे किया गया हो और उसको दुबारा onilne sites पर बेचा जाता है, उनको refurbished phone कहते है।