Upwork Se Paise Kaise Kamaye

(Easy Way) Upwork Se Paise Kaise Kamaye

आपने freelancing का नाम सुना होगा और freelancing से पैसे कमाने का प्रयास भी किया होगा आज हम freelancing से पैसे कमाने के बारे में बात करने वाले हैं और मुख्य रूप से हम Upwork Se Paise Kaise Kamaye इस पर चर्चा करेंगे।

आप सभी का हमारे इस Blog Post में स्वागत है, आज के इस article में हम बात करने वाले है की आप Upwork के माध्यम से पैसे कैसे कमा सकते हैं, अर्थात Upwork Se Paise Kaise Kamaye.

Upwork घर बैठे कुछ काम करके Online Money Earn करने का काफी बढ़िया तरीका है, यह पिछले कुछ समय से काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है, इसका उपयोग लोग पैसे कमाने के लिए fiverr और freelancer.com की तरह कर रहे हैं।

आप भी Upwork में अपना account बना से यहां से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं, यह बहुत ही आसान काम है।

मैं अभी आपको विस्तार से बताऊंगा की Upwork से पैसे कैसे कमाए? लेकिन उससे पहले जान लेते है की ये Upwork Kya Hai?

साथ ही आपको इसमें account बनाने के पूरे process के बारे में भी बताया जायेगा ताकि आपको कोई भी परेशानी न हो और आप इससे आसानी से पैसे कमाना शुरू कर सको।

Upwork क्या है? (What is Upwork in Hindi) 🤔

Upwork एक ऐसी site है जहां से आप online job पा सकते है, या Freelance काम कर सकते है। इसकी सहायता से आप Ghar Baithe Online Kaam कर सकते हैं। Upwork में आप web development, apps development, data entry, content writing, logo designing आदि काम करके पैसे कमा सकते हैं।

यादि मैं साधारण भाषा में बोलूं तो यह एक freelancing site है, जहां आपको दूसरों के लिए काम करना होता है बदले में आपको काफी अच्छी रकम दी जाती है। साथ ही दोस्तों आप यहां दूसरों से अपना काम करवा भी सकते है।

आप यहां पर अपने skills के हिसाब से काम चुन सकते हैं, यानी की आपको जो काम आता है आप उसी काम को करके पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको ढेरों काम मिल जायेंगे।

यहाँ Upwork से आपको जितनी कमाई होगी उसमे से मात्र कुछ प्रतिशत हिस्सा ही Upwork अपने पास रखेगा बाकी आपको पूरा देगा। इस प्रकार से Upwork और आपकी कमाई एक साथ होती है।

यहां पूरे दुनिया भर से लोग जुड़े हुए है, यहां आपको प्रत्येक काम के एक अच्छा payment मिलेगा। यादि आप किसी का काम करते है जो client, US और UK जैसे country के है, तो यहां से आपकी काफी अच्छी कमाई हो सकती है।

Upwork पर Account कैसे बनाए? (How to Create an Upwork Account)

Upwork से पैसे कैसे कमाए

आपने जान लिए की Upwork क्या है? चलिए अब जानते है कि Upwork पर अपना account किसे बनाएं? इसमें account बनाने के लिए आपको निम्नलिखित steps को follow करना होगा –

15 Min 15 minutes

Open Upwork.com

Step 1st – सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करके Upwork की official site पर जाएं।

sign up

Step 2nd – अब आपको sign up का option मिलेगा, उसमे क्लिक करें।

Enter your details

Step 3rd – Sign up पर click करने के बाद आपको अगले page पर अपना first name, last name और email address डालना है और get started पर click करें।

Main details (Username, Pass)

Step 4rth – अब आपको कुछ details भरने होंगे जैसे की country, password, username आदि। साथ ही Work As A Freelancer वाले option पर आपको click करना है।

Account Verification

Step 5th – आपने इसमें जो भी Email डाला होगा उस Email पर आपके पास एक verification link जायेगा, जहां से आपको अपने Account को verify कर लेना है।

Complete your Profile

Step 6th – उसके बाद अपने Profile को complete करें, यानी की आप किस तरह के काम यहां पर करोगे आदि चीजों को Select करके आगे बढ़ें।

Start Getting Projects

आपको अपनी Profile Complete करने के बाद projects मिलने लग जाएंगे।

Upwork Se Paise Kaise Kamaye (How to Make Money From Upwork)

अब हम बात करने वाले है कि Upwork se paise kaise kamaye, हम किस प्रकार के काम Upwork पर कर सकते है तथा कैसे पैसे कमा सकते है।

उससे पहले आपको बता दूं कि Upwork कोई fake या fraud site नहीं है, यहां आप Upwork के किए काम नहीं करते बल्कि किसी दूसरे व्यक्ति के लिए काम करते है, जिससे आपके नुकसान होने के Chances कभी ज्यादा कम है।

Upwork पर आपको कोई भी काम बहुत ही आसानी से मिल सकता है। आपको जब काम मिल जाए तो आपको उसे पूरा करना रहता है बदले में आपको पैसे दिए जाते है।

अब हम जानते है की Upwork से पैसे कैसे कमाए जाते है? यानी की इससे पैसे कमाने वाले तरीके कौन कौन से है। Upwork से आप निम्नलिखित तरीकों से पैसे कमा सकते हैं –

  • Data Entry
  • Content Writing
  • Web Development
  • WordPress Handling
  • Theme Development
  • ebook Designer
  • Game Development
  • Apps Development
  • Java Script Develop
  • Logo Design
  • Thumbnail
  • PHP Develop
  • Resume
  • Social Media Manager
  • WordPress Developer
  • Graphic Design करके
  • Photo & Video Editing
  • Accounting
  • Infographic Creation
  • Language Translation
  • YouTube Thumbnail Creation
  • Instagram Ad Writer

दोस्तो आप ऊपर दिए गए 20 से अधिक तरीकों से Upwork से पैसे कमा सकते हैं? इसके अलावा भी और कई तरीके है जिनकी मदद से आप Upwork से पैसे कमा सकते हैं, लेकिन ये तरीके काफी ज्यादा पॉपुलर है।

Upwork से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?

दोस्तों आपने ये तो जान लिया की Upwork se paise kaise kamaye लेकिन अभी आपके मन में यह सवाल भी होगा की Upwork से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?

वैसे तो अगर मैं सीधी भाषा में बोलूं तो upwork से पैसे कमाने का कोई limit नहीं है। यह आपके ऊपर है की आप कौनसा काम करते है और उसके बदले कितने रुपए charge करते है।

यदि आप Web Development या Javascript जैसे कामों को करते है, तो आपको काफी अच्छा amount मिल सकता है। आप इससे प्रति माह लाखों रुपए छाप सकते है, इसकी कोई भी limit नहीं है।

अगर आप logo design, या अन्य Designing का कार्य करते हैं तो आप शुरू शुरू में कम कैसे charge करेंगे जिससे आप कम से कम ₹10,000 से ₹20000 प्रति माह आसानी से कमा सकते हैं।

Upwork कैसे काम करता है? (How Does Upwork Work in Hindi)

Upwork एक ऐसी Site है जहां दुनिया भर से लोग काम की तलाश में register करते है और कई लोग काम देते है। Upwork पर किसी को भी काम करने या फिर काम करवाने के पहले अपना account बनाना होता है।

इसके बाद किसी भी freelancer को काम करने के लिए proposal send किया जाता है, यदि client को आपका proposal पसंद आता है, तो client ओर freelancer के बीच काम के सिलसिले में discussion होता है। discussion के पश्चात client आपको अपना project भेजता है।

Client काम के पैसे Upwork.com पर डाल देता है, जिसके बाद काम पूरा होने के बाद Upwork 20% fees काटकर आपको पूरा पेमेंट दे देता है।

Upwork Payment Withdrawal Method

जब आप किसी client के लिए upwork पर काम कर दोगे तो वह आपका payment Upwork पर करेगा, अब Upwork से आपको पैसों को अपने bank में लाने के लिए कुछ काम करना पड़ेगा। आप नीचे दिए गए तरीकों से पैसे withdrawal कर सकते हैं –

Third-Party Payment Apps

  • PayPal
  • Payoneer
  • M-Pesa

Direct Bank Transfer

  • Direct to US Bank (ACH) – Free
  • US Dollar Wire Transfer – $30 per transfer
  • Direct to Local Bank – $0.99 per transfer
  • Instant Pay for US Freelancers – $2 per transfer

Upwork Benefits in Hindi

Upwork के एक नहीं बल्कि काफी सारे फायदे हैं, आप upwork पर काम करके इन सभी चीजों का फायदा उठा सकते हैं।

  • यहां आपको कम काम करने के भी अच्छे खासे पैसे मिल जाते है।
  • यहां आपको लगभग सभी प्रकार के online काम मिल जायेंगें।
  • Upwork में काम करके आप अपने अंदर skills develop कर सकते हैं।
  • यहां काम करने के लिए आपको कोई भी time zone select नहीं करना पड़ता, आप जब चाहे तब इसमें काम कर सकते हैं।
  • कोई काम ढूंढने के लिए यहां आपको भाग दौड़ नहीं करना पड़ेगा, आप घर बैठे अपने mobile, laptop और computer से काम कर सकते हैं।
  • आप दुनिया में कही से भी काम कर सकते है।

Upwork पर ग्राहक कैसे पाएं? (How to get clients on Upwork)

Upwork पर सिर्फ अपना account बना लेने से पैसे नहीं आयेंगे बल्कि आपको जब कोई ग्राहक मिलेगा, जिसका आप काम करोगे तब आपकी कमाई होगी। लेकिन दोस्तों चाहे कोई व्यक्ति कितना भी कौशलपूर्ण हो उसे पहला काम काफी मुश्किल से मिलता है।

इसका सबसे बड़ा रीजन यह है की ग्राहक अक्सर नए लोगों से काम करने में हिचकिचाते है। उन्हे आप पर trust नहीं रहता, इसी के चलते अक्सर नए लोगों को यहां काम काफी मुश्किल से मिलता है।

इसके भी आपको निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपको अभी न कभी कोई न कोई तो जरूर मिलेगा, जो काम करने के बदले आपको पैसे दे। आप जो काम Upwork पे करने वाले है उसी keyword को upwork पर search करे।

जैसे यदि आप Apps Development का काम कर रहे है, तो आप search box पर web development जैसे keyword search कर सकते हैं। ध्यान रहें यहां आपकी तुलना दुनिया भर के बेहतरीन workers से होती है।

इसलिए आपको केवल यहां वही काम करना है जिसके बारे में आपको सही जानकारी प्राप्त है। अगर आप आधा अधूरा काम करेंगे तो आप यह ज्यादा दिनों तक टिके नहीं रह सकते।

आप शुरू शुरू में बाहर Social Media इत्यादि से Upwork के लिए काम ले सकते हैं यह बहुत ही आसान तरीका है।

How Upwork Make Money

आपकी कमाई का कुछ प्रतिशत Upwork अपने पास रखेगा, बाकी बचा हिस्सा वो आपको दे देगा। लेकिन आप यहां एकदम free में अपना Account बना सकते हैं। बाद में जब आप किसी के लिए काम करोगे और वो इसका payment करेगा, तब Upwork उसमे से अपने लिए कुछ हिस्सा बचाएगा। इसी तरह एक साथ Upwork और आपकी कमाई होगी।

आपकी अपनी कमाई का लगभग 20% Upwork को देना होगा। यानी की यदि आप $10 कमाते है तो $2 आपको Upwork को देना पड़ेगा। Upwork ने कमाई के आधार पर कुछ शुल्क तय किया है जो इस प्रकार है-

Your WithdrawlUpwork Commission
Below 500$20% Commission
$500 to $10,00010% Commission
Above $10,0005% Commission

इसका मतलब यह है की आप जैसे जैसे अधिक पैसे कमाते जाओगे वैसे वैसे Upwork आपसे कम पैसे charge करेगा।

Conclusion (Upwork से पैसे कैसे कमाए)

इस post में आपने जाना की Upwork se paise kaise kamaye उम्मीद करता हु की आपको यह लेख पसंद आया होगा साथ ही इससे काफी कुछ नया सीखने को भी मिला होगा।

मैने आपको विस्तार से Upwork के बारे में बता दिया है, यादि आपके मन में अभी भी कोई doubt है, तो आप हमसे comment करके पूछ सकते हैं। साथ ही इस post को अपने सभी दोस्तों और सभी Social Media Platforms पर share करना न भूले, ताकि अन्य लोगों को भी मालूम हो सके की आखिर Upwork से पैसे कैसे कमाए जाते है।

FAQs (आपके सवाल हमारे जवाब)

उपवर्क क्या है और यह कैसे काम करता है?

Upwork एक ऐसी site है जहां से आप online job पा सकते है, या Freelance काम कर सकते है। इसकी सहायता से आप Ghar Baithe Online Kaam कर सकते हैं। Upwork में आप web development, apps development, data entry, content writing, logo designing आदि काम करके पैसे कमा सकते हैं।

upwork पैसे कैसे कमाता है?

Client काम के पैसे Upwork.com पर डाल देता है, जिसके बाद काम पूरा होने के बाद Upwork 20% fees काटकर आपको पूरा पेमेंट दे देता है।

upwork में नौकरी कैसे पाए

आप upwork का account बनाकर upwork पर काम कर सकते है, और Upwork से पैसे कमा सकते है।

क्या मैं उपवर्क से पैसे कमा सकता हूं?

हाँ आप Upwork पर online काम करके आसानी से online पैसे कमा सकते है, आप बहुत ही आसानी से Upwork पर account बनाकर पैसे कमा सकते है।

धन्यवाद् 🙌❤️

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top