Canva se paise kaise kamaye

Canva se Paise Kaise Kamaye (₹80K/Month)

अगर आप जानना चाहते हैं कि Canva se Paise Kaise Kamaye तो आपको Canva को सबसे पहले चलाना सीखना पड़ेगा और कैसे आप इसमें photos, Banner, Social Media Post, PPT, infographic and PDF आदि edit कर सकते हैं यह जानकारी प्राप्त करनी पड़ेगी।

Canva से Online पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिनमें से मुख्य 10 तरीके मैं आपको यहां बताऊंगा, आप इन तरीकों का उपयोग करके Canva से आसानी से ₹70,000 से ₹80,000 प्रतिमाह कमा सकते हैं।

लेकिन इसके लिए आपको Canva को अच्छे से सीखना पड़ेगा और काम भी करना पड़ेगा, आप Canva पर Photo editing, Graphics इत्यादि से कर दूसरों के लिए Graphic बनाकर अच्छे से काम करके पैसा कमा सकते हैं।

आप जानते ही होंगे कि “किसी काम करने वाले व्यक्ति को पैसे की कभी भी कमी नहीं हो सकती”, अगर आप तो सही से काम करते हैं तो आप कहीं से भी पैसा कमा सकते हैं उनमें से ही एक माध्यम है Canva जिससे आप दूसरों के लिए Graphics, Photos, banner इत्यादि बनाकर पैसे कमा सकते हैं।

Canva क्या है? What is Canva

जब हम Canva की बात करते हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में यही आता है कि Canva क्या है और यह क्या काम करता है हम किस प्रकार के Canva से पैसा कमा पाएंगे तो आइए आपके इस सवाल का जवाब ढूंढते हैं –

Canva एक Graphic Designing tool है जिसकी मदद से आप किसी भी प्रकार की Graphics को Design कर सकते हैं Graphics में बहुत सारी चीजें आती है जैसे banner Designing Logo Designing और Infographic इत्यादि आप दूसरों के लिए यह Graphics Canva में Design करके उन्हें बेच सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

Kya Canva Free Hai (Is Canva Free)

अगर आप Canva पर काम करना चाहते हैं तो Canva आपके लिए बिल्कुल फ्री है आप इस पर आसानी से अपने Designs बना सकते हैं लेकिन आपको यह भी पता होना चाहिए कि Canva का एक Pro Plan भी है।

[Grab Canva Pro Plan on 50% OFF✌️]

जिसकी मदद से आप उसमें बहुत सारे Paid Design को Use कर सकते हैं जो बहुत ही सुंदर दिखते हैं अगर आप Canva का Pro Plan लेते हैं तो आप अपने Designs को बहुत ही अच्छे से और बहुत ही Unique बना पाएंगे।

हमारी इस website HindiCreator.com पर उपयोग होने वाले सभी thumbnail तथा Graphics Canva में बनाए जाते हैं जिन्हें मैं खुद बैठकर design करता हूं।

Canva App Download

Canva को आप अपने Mobile और Laptop दोनों में use कर सकते हैं आपको दोनों में इसे use करने में बहुत ही आसानी होगी क्योंकि इसका User Interface बहुत ही सुंदर और बहुत ही आसान है।

Telegram Icon Join Telegram Group
Join Now Join Now
WhatsApp Icon Join WhatsApp Channel
Join Now Join Now

Mobile

Mobile में Canva यूज करने के लिए आपको Android में Play Store से या iPhone में App Store से Canva का Mobile App Download करना होगा उसके बाद आप अपने Google Account से उसमें Sign In करके अपने Designs बना सकते हैं।

Laptop/PC

अगर आप अपने लैपटॉप तथा पर्सनल कंप्यूटर में Canva का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको 2 तरीके मिलेंगे जिन से आप कहना का उपयोग कर सकते हैं आप एक तो अपने browser पर Canva का उपयोग कर सकते हैं तथा दूसरा Canva का Windows Software Download करके उसे उपयोग कर सकते हैं।

Canva में Design कैसे करें?

अगर आप Canva से पैसे कमाने चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Canva को अच्छे से सीखना पड़ेगा और कहना पिक किस प्रकार Design और Grapgics इत्यादि बनाते हैं, इसके बारे में जानकारी एकत्रित करनी पड़ेगी आप यह Youtube Videos के माध्यम से सीख सकते हैं यह बहुत ही आसान होता है।

Canva को आप किस प्रकार आसानी से सीख सकते हैं इसके बारे में मैंने एक Video यहां डाल दी है आप इस Video को देखकर आसानी से Canva पर अच्छे से अच्छे Design बनाना सीख जाएंगे।

Canva Se Paise Kaise Kamaye

Canva se paise kaise kamaye यह एक बहुत बड़ा सवाल है अगर आप Canva से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको Canva को सबसे पहले सीखना होगा और मैंने आपको एक video बता दी है जिसको पूरा देखने के बाद आप अच्छे से Canva पर design करना सीख जाएंगे और Canva को आप बहुत ही अच्छे से उपयोग करना सीख जाएंगे।

इसके बाद चलिए हम बात करते हैं कि हम किन-किन तरीकों से Canva पर पैसे कमा सकते हैं और हम क्या-क्या बातों को ध्यान में रखेंगे कि हम Canva से पैसे कमा पाएं।

यहां पर मैंने आपको 10 ऐसे तरीके बताए हैं जिनकी मदद से आप Canva से online पैसे कमा सकते हैं –

Social Media Post

आप Canva से पैसे कमाने के लिए दूसरे Social Media Accounts के लिए Social Media post तैयार कर सकते हैं आप जितनी सुंदर और जितनी attractive तथा unique post तैयार करेंगे आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा।

आप बड़े Social Media Accounts को mail कर सकते हैं तथा massage कर सकते हैं कि आप उनके लिए अच्छी से अच्छी post तैयार करें जिसके बदले में आप कुछ amount charge करेंगे यह सबसे आसान और सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला तरीका है जिससे बहुत लोग पैसे कमाते हैं।

Freelancing

आप Online Graphics तथा photo editing के clints लेकर उनके लिए काम कर सकते हैं ऐसे बहुत सारे Platforms हैं जिन पर आपको Photo editing, Graphics, Logo designing, Infographics, और अन्य designing इत्यादि के लिए काम मिल जाएगा।

Fiverr/Freelancer/Upwork – मुख्य रूप से यह सबसे ज्यादा उपयोग होने वाले freelancing website या freelancing platforms यही है आप इन तीनों पर जाकर अपना account बना लीजिए और अपने आपको एक designer की तरह register कर लीजिए और जैसे ही आपको काम मिलता है आप जल्दी से जल्दी उसका काम करके पैसे कमा सकते हैं।

Logo Designing

आजकल इंडिया में ही नहीं पूरी दुनिया में बहुत सारे नए business खुल रहे हैं और वह business online भी आ रहे हैं तो आप उनके लिए logo design कर सकते हैं logo designing आप Youtube से आसानी से सीख सकते हैं।

Canva में बहुत ही अच्छे logo design किए जा सकते हैं आप logo design करके भी Canva से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Youtube

आप Canva ए Youtube videos भी बना सकते हैं आजकल Canva ने एक नया feature दिया है जिससे आप simple लेकिन बहुत सुंदर दिखने वाली animated videos बना सकते हैं जिसमें आप text तथा Elements को animate कर सकते हैं उनकी मदद से आप Youtube Videos बनाकर Youtube से पैसा कमा सकते हैं।

Videos/Shorts – आप Canva से Youtube के लिए videos तथा Youtube दोनों ही बना सकते हैं आजकल आपको पता होगा कि videos से ज्यादा Youtube पर Shorts चल रही है अगर आप Youtube Shorts बनाते हैं तो आप बहुत ही ज्यादा जल्दी Youtube पर grow कर सकते हैं।

Poster Design

हम सभी के आसपास के शहरों में advertisement तो होती ही है और advertisement के लिए मुख्य रूप से posters का उपयोग भी किया जाता है तो आप बहुत ही सुंदर सुंदर posters Canva design कर सकते हैं और advertisement को वह posters बेच सकते हैं।

Local Business

आप अपने आसपास के local business को पकड़कर उसका जितना भी designingका काम है जैसे कि logo designing, poster designing तथा banner designing इत्यादि का काम कर सकते हैं और इसके बदले आप उनसे कुछ amount charge कर सकते हैं।

एक local business के सारे designing के काम आप Canva में आसानी से कर सकते हैं चाहे वह logo designing करना हो poster designing करना हो या banner designing करना हो यह आप आसानी से Canva Application में कर सकते हैं।

Instagram

आप अपना एक Instagram account बना सकते हैं जिस पर आप बहुत अच्छे अच्छे Design Share कर सकते हैं या आप Canva पर Informative चीजें बनाकर भी Instagram पर Share कर सकते हैं और Instagram पर एक अच्छी Audience बनाकर Instagram और Canva दोनों की मदद से पैसे कमा सकते हैं।

Facebook

आप Facebook Page या Group बना सकते हैं जिस पर आप बहुत अच्छे अच्छे Design Share कर सकते हैं या आप Canva पर Informative चीजें बनाकर भी Facebook Page या Group पर Share कर सकते हैं और Facebook Page या Group पर एक अच्छी Audience बनाकर Facebook और Canva दोनों की मदद से पैसे कमा सकते हैं।

आप तो Facebook Page या Group बनाने के बदले Facebook Groups से बहुत सारे clients भी ले सकते हैं जिनके लिए भी आप designs बना सकते हैं और उनसे पैसे charge कर सकते हैं।

Canva Affiliate Program

आप Canva का Affiliate Program Join करके पैसे कमा सकते हैं यह एक बहुत ही अच्छा तरीका हो सकता है इसके लिए आपको Canva पर designing सीखने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आप सिर्फ Canva का Premium Plan Share करके पैसे कमाएंगे आपके link से जो भी लोग Canva का Premium Plan लेंगे उनके बदले आपको कुछ Commission Canva देगा।

Canva Contributor Program

अगर आप तो बहुत अच्छे design बनाते हैं तो आप उन्हें Canva के पेड़ design में add कर सकते हैं और खुद Canva के contributor बन सकते हैं फिर आपके designs भी लोग पैसे देकर use कर पाएंगे और उसका कुछ कमीशन Canva आपको देगा।

यह कहने से पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है लेकिन इसके लिए आपको बहुत अच्छे से designing आना चाहिए और आपके designs बहुत ही Unique और सुंदर होने चाहिए।

Conclusion

हमने यहाँ पर जाना की हम Canva Se Paise Kaise Kamaye और Canva से Thumbnail, Logo, Graphics, Infographic, Banner, Business Designs, Resume इत्यादि बना सकते है।

आप Canva से बहुत तरीको से पैसे कमा सकते है, जिनके बारे में हमने यहाँ बात की है। आप उन सभी तरीको का करके Canva पर अच्छे अच्छे डिजाइन बनाकर पैसे कमा सकते हैं।

FAQs (Canva Se Paise Kaise Kamaye)

मैं Canva से कितना कमा सकता हूं?

अगर आप अच्छे से Designing और Photo Editing सीख लेते हैं तो आप कहना से प्रतिमाह ₹50,000 से ₹1,00,000 कमा सकते हैं, आप अपनी योग्यता के अनुसार इससे भी अधिक रुपए कमा सकते हैं

Canva से आप क्या बना सकते हैं?

Canva से Thumbnail, Logo, Graphics, Infographic, Banner, Business Designs, Resume इत्यादि बना सकते है।

फोटो से कैसे पैसे कमा सकते हैं?

इसके अलावा आप Canva Graphics का काम कर सकते हैं तथा कोई भी प्रकार की Animated Videos बना सकते हैं।

क्या Canva एक Free App है?

आप Canva से अपने Client के लिए Design बनाकर उन्हें दे कर पैसे कमा सकते हैं और Canva से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिनको हमने इस Blog Post में लिखा है।

मैं Social Media के लिए Canva का उपयोग कैसे करूं?

हां Students भी Canva का उपयोग कर सकते हैं Students के लिए Canva मुख्य रूप से एक Plan देता है जिसमें आप अपनी पढ़ाई के Related सारे काम कर सकते हैं।

बिना Investment के सबसे अच्छा कमाई करने वाला App कौन सा है?

बिना कोई Investment कमाई करने के लिए आप Canva का उपयोग कर सकते हैं Canva में बस आपको Designs तथा Graphics बनाने हैं और उन्हें Sell करके आप पैसा कमा सकते हैं Canva बिना Investment पैसा कमाने का एक बहुत अच्छा Application है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top