यहां पर आपको best loan app for students in India के बारे में बताया गया है और आप किस प्रकार इन app से loan ले सकते हैं इसकी पूरी जानकारी दी गई है।
अगर आप एक स्टूडेंट है और Loan लेना चाहते हैं तो आपको यहां पर Loan लेने के बारे में और आपको Loan लेने के लिए क्या क्या डॉक्युमेंट्स देने होंगे इन सब के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।
हम विद्यार्थियों को अपनी कॉलेज की फीस के अलावा भी कुछ छोटे बड़े खर्चे होते हैं जिनके लिए पैसे चाहिए होते हैं जैसे – किताबे खरीदना, tution fees, इत्यादि उन जरूरतों को हम इन Loan App की मदद से पूरा कर सकते हैं और जब हमारे पास पैसे आ जाए तब हम यह Loan आसानी से वापस भर सकते हैं इसमें ज्यादा चार्जेस भी नहीं लगते।
Student Loan App से Students के छोटे बड़े खर्चे जैसे कॉपी पेन खरीदना किताबें और अन्य Stationary का सामान खरीदने के लिए और इसी प्रकार के छोटे बड़े खर्चों के लिए इन Student Loan App का use किया जा सकता है।
एक student को अपने छोटे बड़े खर्चे चलाने के लिए छोटी मात्रा में पैसों की आवश्यकता होती है इस आवश्यकता को इन student loan app से पूरा किया जा सकता है, तो चलिए इन student loan apps के बारे में विस्तार से बात करते हैं।
Student Loan App Kya Hai
सबसे पहले हम बात करते हैं कि student loan app क्या है और आप इसका किस प्रकार उपयोग कर सकते हैं।
यह RBI द्वारा Approved ऐसे कुछ mobile loan apps हैं जिनकी मदद से आप अपने सरकारी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड तथा पैन कार्ड verify करवा कर 500 से ₹5000 तक का लोन ले सकते हैं जिसे आप कुछ समय अंतराल जैसे 1 माह 2 माह में वापस भरेंगे।
आपको Play Store पर बहुत सारे ऐसे Fake loan apps भी मिल जाएंगे जो आपको loan देने का वादा करते हैं आपको उनसे बच कर रहना है और जो student loan apps हमने यहां पर आपको बताए हैं वह Apps Loan देते हैं आप उनसे आसानी से Loan ले सकते हैं।
Student Loan App Risk
Play Store पर ऐसे बहुत सारे Loan Apps हैं जो Loan देने का वादा करते हैं लेकिन वह किसी न किसी प्रकार से आपके साथ Froud कर सकते हैं इसलिए आपको उन सभी loan apps से बच कर रहना है।
हमने यहाँ आपको जो student loan app list दी है, इस apps से आप Loan ले सकते है क्योंकि ये apps RBI से approved apps है।
ये सभी Loan App सही में आपको 500 रूपये से 10000 रुपये तक का loan दे सकते है।
आपको बस ये ध्यान रखना है की आपको इनका लोन बिलकुल सही टाइम पर वापस भरना होगा, वरना यह आप पर बहुत ज्यादा Panelty लगा देंगे।
Student Loan App List
India में students loan के लिए वैसे तो market में बहुत सारे app उपलब्ध है, लेकिन हमने यहां पर आपको जो list दी है उसमें आपको सिर्फ RBI द्वारा Approved app ही मिलेंगे जिनसे आप आसानी से Student loan ले पाएंगे तथा वह है trusted और secure होंगे।
- StuCred
- Pocketly
- Branch
- SlicePay
- KreditBee
यह सभी Loan Apps द्वारा Approved है और safe और Secure है आप अगर इन पर अपने सरकारी दस्तावेज upload करते हैं तो वह safe रहेंगे तथा यह app आपको पैसा देने पर बाद में कोई extra charges नहीं लेते जितनी charges पहले mention किए जाते हैं उतने ही charge है आपको बाद में देने पड़ते है।
Best Loan App for Students
हमें Market में उपलब्ध बहुत सारे Student loan apps के बारे में research करने के बाद आपके लिए कुछ सबसे Best और सबसे कम interest charges लेने वाले student loan mobile applications निकाले हैं, जो आप use कर सकते हैं।
StuCred
StuCred एक बहुत ही अच्छा और भरोसेमंद student mobile loan App है, आप इससे Student loan ले सकते हैं जो आपको पहली बार में 2500 रुपए तक की limit दे देगा और आप इसे एक माह के अंदर भर सकते हैं जिस पर यह ₹150 interest charge लेगा।
अगर आप StuCred से loan लेते हैं तो आपको हर बार loan भरने पर कुछ coupon मिलेंगे जिससे आप हर बार कुछ cashbacks जीत सकते हैं।
Pocketly
Pocketly एक बहुत ही अच्छा और trusted student mobile loan App है, आप इससे Student loan ले सकते हैं जो आपको पहली बार में 1000 रुपए तक की limit दे देगा और आप इसे एक माह के अंदर भर सकते हैं जिस पर यह ₹90 interest charge लेगा।
SlicePay
SlicePay एक बहुत ही अच्छा और trusted student mobile loan App है, आप इससे Student loan ले सकते हैं जो आपको पहली बार में 2500 रुपए तक की limit दे देगा और आप इसे एक माह के अंदर भर सकते हैं जिस पर यह ₹140 interest charge लेगा।
Branch
Branch एक बहुत ही अच्छा और trusted student mobile loan App है, आप इससे Student loan ले सकते हैं जो आपको पहली बार में 1500 रुपए तक की limit दे देगा और आप इसे एक माह के अंदर भर सकते हैं जिस पर यह ₹170 interest charge लेगा।
अगर आपको branch से loan लेते हैं तो आप वापस loan भरने पर हर बार अपनी limit extend कर सकते हैं।
KreditBee
KreditBee एक बहुत ही अच्छा और trusted student mobile loan App है, आप इससे Student loan ले सकते हैं जो आपको पहली बार में 1500 रुपए तक की limit दे देगा और आप इसे एक माह के अंदर भर सकते हैं जिस पर यह ₹90 interest charge लेगा।
Student Loan App Documents
जिस प्रकार आप बैंक अकाउंट open करने पर online KYC करते हैं उसी प्रकार आप इन loan apps में अपनी Identity जमा करवा सकते हैं, आपको इसके लिए कुछ Document अपने साथ रखने होंगे, तथा जो जो चीजें आपको student loan app में identity prove करते हुए अपने साथ रखनी है वह इस प्रकार है –
- Original Adhar Card (Physical)
- Original Pan Card (Physical)
- Pen and Blank White Paper
Student Loan App Approval Process
Student Loan App Approval Process बहुत ही आसान है, आपको बस एक बार अपनी KYC process complete करनी।
फिर बाकि process अपने आप हो जाएगी, आपको कुछ नहीं करना होगा। अगर आपका loan approve होता है, तो आपको 10 से 12 घंटे में massage आ जायेंगा।
Conclusion
यहां पर आपने जाना की Best Loan App for Students से आप loan किस प्रकार ले सकते हैं और student loan app से loan लेने के लिए आपको क्या-क्या documents submit करने होंगे।
हमने आपको यहां पर 5 सबसे Best Loan App for Students के बारे में बताया और उनकी term and conditions तथा वह कितना loan इतने charges पर देते हैं इसके बारे में भी जानकारी दी।
FAQS (Best Loan App for Students)
How can students get instant loan?
अगर आपको जल्दी से जल्दी लोन चाहिए तो आप StuCred के द्वारा लोन ले सकते हैं यह आपके documents को check करने के बाद 3 से 4 घंटे में आपका Student loan approve कर देता है।
Which app is safe for student loan?
हमने आपको इस article में कई ऐसे Best Loan App for Students बताए हैं जिन्हें Use करके आप student loan ले सकते हैं इनमें से Best Loan App for Students Slice, StuCred है।