(+15 Best) YouTube Channel Ideas Hindi

आज हम YouTube Channel Ideas के बारे में हिंदी में बात करने वाले हैं और हम जानेंगे कि ऐसे कौन-कौन से YouTube Channel Ideas है जिनपर आप आज के समय में YouTube Channel बना कर Earning कर सकते हो।

आज हम इस के बारे में हिंदी में जानेंगे और विस्तार से समझेगे कि हम आज के समय में कौन से Topic पर YouTube Channel Start करके अच्छे Income Generate कर सकते हैं।

आप YouTube Channel Start करना चाहते हैं और उसके लिए एक अच्छा niche चुन रहे हैं तो आपको यहां पर एक अच्छा नहीं मिल सकता है, और हो सकता है यह एक Blog Post आपकी Life बदल दें आप यहीं से एक Topic देखकर उस पर YouTube Channel Start करें और उस YouTube Channel से आप करोड़ों कमा सकते हैं इसलिए इस Post को ध्यान से पढ़ें और समझें कि आप कौन से Topics पर YouTube Channel Start कर सकते हैं।

आज के समय में YouTube Channel start करना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन उस पर लगातार काम करते रहना और video डालते रहना, लोगों को बहुत अच्छा content देना यह एक बड़ी बात है इसलिए आप को ध्यान में रखना है कि आप हमेशा अपने content से लोगों की मदद करें तभी आपका YouTube Channel grow हो पाएगा।

Benefits of youtube channel

अगर हम YouTube Channel के benefits की बात करें तो YouTube Channel होने के बहुत सारे benefits हो सकते हैं जिससे आप अपनी Life में बहुत सारी चीजों को अचीव कर सकते हैं जैसे कि name और fame और बहुत सारा पैसा, इन सबके अलावा भी Life में कई चीजें होती हैं।

चलिए हम विस्तार से जानते हैं कि एक YouTube Channel होने के आपको क्या benefits हो सकते हैं या किस प्रकार एक YouTube Channel से आपकी स्किल्स डेवलप हो सकती हैं या एक YouTube Channel पर काम करने से आप कौन-कौन सी चीजों में महारत हासिल कर सकते हैं।

  • आप YouTube Channel से पैसा कमा सकते हैं।
  • आप YouTube Channel से Networking कर सकते हैं।
  • YouTube channel से आप Internet पर Famous हो सकते हैं।
  • इंटरनेट पर YouTube Channel होने से बहुत सारे लोग आपको जानते और आपकी एक fan Following बनेगी।

क्यों YouTube शुरू नहीं कर पा रहे है?

चलिए अब हम विस्तार से बात करते हैं कि आप YouTube Channel को क्यों start नहीं कर पा रहे हैं या किस कारण से आप YouTube पर Videos नहीं बना पा रहें है।

YouTube पर video सुना बना पानी से पहले हम यह चीज देखते हैं कि आप YouTube पर अपना एक channel क्यों नहीं बना पा रहे हैं जिसमें मुख्य अतिथि आती है कि आप अपना एक topic Decide कैसे करें और topic Decide करने में क्या क्या Problem आ रही है।

अपने YouTube Channel का topic Decide करने के लिए सबसे पहले आपको अपना Interest देखना होगा कि आपका Interest कौन से topic में है और आप किस चीज के बारे में लोगों को अच्छे से समझा सकते हैं।

आपका Interest और YouTube Channel

जरूरी नहीं है कि आपका Interest जिस चीज में हो, आप उसी पर YouTube Channel बनाये, क्योंकि बहुत सारे YouTubers और दूसरे लोग यह बात कहते हैं कि जिस चीज में आपका Interest हो आपको उसी के लिए YouTube Channel start करना चाहिए और आपको पैसे के लिए काम कर नहीं करना चाहिए इत्यादि।

लेकिन मैं ऐसा नहीं मानता क्योंकि हम सभी लोग कहीं ना कहीं कैसे ना कैसे पैसे के लिए ही काम करते हैं और पैसे के लिए काम करना कोई गलत बात नहीं है।

मैं भी पैसे के लिए काम करता हूं आप भी अगर कोई नौकरी करते हो आप पढ़ाई करते होंगे तो आप पढ़ाई अपने भविष्य में पैसे कमाने के लिए ही कर रहे हैं इसलिए पैसा कमाना कोई गलत बात नहीं है लेकिन हमारे समाज में इसे एक गलत तरीके से प्रदर्शित किया जा रहा है।

Best YouTube Channel Topic कैसे चुने?

जब भी अपने YouTube Channel start करने के लिए topic खोजें तो उसने आपका Interest होना जरूरी है लेकिन सिर्फ आपके Interest होने पर ही आपका YouTube Channel start ना करें क्योंकि एक YouTube Channel पार करने के पीछे कहीं न कहीं हमारा मोटे पैसे कमाना होता है ।

आपके channel के बारे में बहुत सारी जांच कर सकते हैं जैसे आप देख सकते हैं कि उस topic पर Advertisement का क्या price चल रहा है तथा कौन सा product मिलते हैं और आप किन-किन product का एफिलिएट उस topic के जरिए कर सकते हैं और बहुत सारी earning Opportunity भी आपको इस topic related खोजनी है और जब आप अच्छे से उस topic related खोज लें तभी आप उस पर YouTube Channel start करें।

इन सब को मैं अगर एक List के माध्यम से बताऊ की आपको एक YouTube channel start करने से पहले क्या क्या Research करनी होगी, तो वह इस प्रकार है।

  • आपके topic पर cpc कितना रहता है।
  • आपके Niche पर कौन-कौन से Affiliate Products उपलब्ध है।
  • आपके niche पर किस प्रकार के Affiliate Products हैं – Physical या Digital
  • आपके Niche पर Competition कितना है।
  • आपके competitor के कितने views आ रहे हैं।
  • आपके Competitor इस Niche में कितना पैसा कमा रहे हैं।
  • साथ ही साथ आप इस Niche पर अपना एक Blog भी शुरू कर सकते हैं।

YouTube Channel Ideas Hindi

आज मैं आपको यहां पर Best Youtube Channel Ideas Hindi के बारे में बताऊंगा और हम यहां पर हम इन Ideas आपके बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे और जानेंगे कि आप उनपर किस प्रकार से content बना सकते हैं और किस प्रकार से अपने channel को grow कर सकते हैं।

इसके साथ साथ हम उन YouTube Channel Ideas Hindi से आप किस प्रकार कमा सकते हैं या YouTube Channel Ideas के साथ-साथ Earning Opportunity के बारे में भी बात करेंगे।

  • How to Videos
  • Case Study Videos
  • GK and Current Affairs
  • Book Summery
  • Video Scribe Animation Videos
  • PC Setup Videos
  • Opinion Videos – (Politics, Movies, News, etc.)
  • History Explain
  • Marketing Tips
  • Political Overview
  • Poll Channel – (Movies, Actor, News)
  • Civil Services Preparation (IAS, UPSC, etc.)
  • Explore Play store (Android App Review)
  • Gamer & Games Review
  • Top 10, Top 5 type Channel
  • Photo Editing Tutorial + Blog

इन सभी YouTube channel ideas को मैंने आपको बता दिया है अब आपको जो भी इनमें से अच्छा लगे आपको उसके बारे में पूरी research करके YouTube channel बना सकते हैं।

Conclusion (निष्कर्ष)

मैंने आपको आज यहां best YouTube channel idea hindi में बताएं और हमने जाना कि कैसी आप अपने लिए एक best YouTube channel idea चुन सकते हो और उस पर काम करके अपना एक अच्छा youtube channel बना सकते हो।

जैसा कि आपको पता है कि jio के आने के बाद और आज के समय में internet पर इतने सारे user हैं की internet पर बहुत ज्यादा opportunity है कि आप एक successful creator बन सकते हैं और बहुत ज्यादा scope है लेकिन सिर्फ आपकी मेहनत करने की कमी है।

इन सभी YouTube channel Ideas के बारे में research करें और जांच परख कर अपने लिए एक channel Idea चुनकर उस पर आज ही channel बनाएं और Video Post करना शुरू करें हो सकता है इसका आपको बहुत फायदा हो जाए।

मेरा नाम Bhavesh Bishnoi है। मैं एक Student हूँ, और Part-time एक Blogger, Affiliate Marketer, और Web Developer हूँ। मुझे Valuable Content लिखना बहुत ज्यादा पसंद है।

Leave a Comment

svgImg svgImg svgImg