YouTube SEO Hindi (पूरी जानकारी)

YouTube SEO Hindi (YouTube में top Rank करें)

आज हम यहाँ पर YouTube SEO Hindi में जानेगे और YouTube SEO पर चर्चा करेंगे तथा समझेंगे कि अपनी YouTube Video को Target Keyword पर Search Result में top पर कैसे Rank करवा सकते है।

आपका YouTube पर Channel होगा तथा आप YouTube पर YouTube डालते होंगे लेकिन आपको YouTube पर ज्यादा Views तथा Subscribers नहीं मिल रहे होंगे, इसी कारण आप YouTube videos के लिए search engine optimisation चाहते हैं।

आपकी इस परेशानी को YouTube SEO दूर कर सकता है लेकिन इसके लिए आपको YouTube SEO को अच्छे से समझना होगा, तथा देखना होगा कि यह किस प्रकार कार्य करता है और आप किस प्रकार इसे अपने लिए उपयोग में ला सकते हैं।

बहुत बार देखा गया है कि YouTube Video का SEO नहीं किया जाता लेकिन फिर भी मैं viral हो जाती है यह भी हो सकता है, लेकिन अगर आप अपनी YouTube Video का SEO करते हैं तो बहुत ज्यादा Chances है कि आपको अच्छे views मिले।

जैसा कि आपको पता है की YouTube दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा search engine है और इस पर बहुत सारी चीजों को search किया जाता है। इसीलिए आपको अपनी YouTube Video का SEO करना जरूरी हो जाता है और आपको अपनी YouTube Video का SEO करने के बाद अच्छे Results मिल सकते हैं।

अगर आप भी YouTube पर education related content बनाते हैं जिसको search किया जाता है तो आप YouTube SEO से बहुत ज्यादा फायदा ले सकते हैं।

अगर आप entertainment related Content बनाते हैं जो ज्यादा लोग search नहीं करते लेकिन आपकी audience उसे देखती है तो आपको SEO के साथ-साथ अन्य चीजों पर भी काम करना पड़ता है जिनके बारे में मैंने इस Article में विस्तार से समझाया है।

What is YouTube SEO Hindi

हम YouTube SEO कि बात करें तो सबसे पहले उसमें यही चीज आती है कि आपने जिस Keyword पर Video बनाया है उस Keyword पर आपका Video Search करने पर Top पर Rank होना चाहिए।

इसके लिए आपको बहुत सारी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है जैसे आप का title, description, tags, thumbnails इत्यादि।

इसके बाद YouTube SEO के Part में आता है कि आपकी Video Viewer की feed में कैसे आए या उन्हें suggested Content में किस प्रकार दिखे।

आपकी video की ranking YouTube द्वारा दो तरीकों से निर्धारित की जाती है जो 2 तरीके निम्न प्रकार से हैं।

Telegram Icon Join Telegram Group
Join Now Join Now
WhatsApp Icon Join WhatsApp Channel
Join Now Join Now

CTR

CTR की Full form – Click-Through Rate है।

आपकी video user को दिखाई जाती है और जितने user आपकी video पर Click करके आपकी video को play करते हैं उसके हिसाब से आपका CTR घटता और बढ़ता है।

CTR बढ़ना तथा घटना आपके title और आपके thumbnail पर निर्भर करता है जितना ज्यादा अच्छा आप का title और thumbnail होगा आपका CTR उतना ही बढ़ेगा।

User Engagement

आपकी video को click करके play करने के बाद user आपकी video को कितना देखता है इसे user engagement कहते हैं।

आपकी video का जितना ज्यादा user engagement होगा आपकी video उतनी ज्यादा लोगों को दिखाई जाएगी और उतनी ज्यादा आपकी video पर views तथा impressions आएंगे।

आपकी video का user engagement बहुत सारी चीजों पर निर्भर करता है जैसे आपकी video की audio quality तथा video quality कैसी है इसके साथ साथ आप user को किस प्रकार का knowledge दे रहे हैं या user को आपका content पसंद आ रहा है या नहीं इत्यादि चीजों पर आपका user engagement निर्भर करता है।

अपनी video पर अच्छे views लाने के लिए आपको CTR तथा user engagement पर ध्यान देना होगा।

अपना CTR अच्छा करने के लिए आपको title तथा thumbnail पर focus करना होगा तथा user engagement अच्छा करने के लिए video quality, audio quality तथा अपने content पर focus करना होगा।

YouTube SEO Factors Hindi (Make SEO Better)

YouTube का SEO करना बहुत ही आसान होता है इसे आप कुछ ही चीजों को ध्यान में रखकर कर सकते हैं इसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती।

दूसरी तरफ अगर आप किसी blog या website का SEO करते हैं तो आपको उसमें बहुत मेहनत करनी पड़ती है और बहुत समय भी लगता है।

चलिए हम जानते हैं कि YouTube video का SEO करने के लिए आपको किन किन चीजों को ध्यान में रखते हुए कार्य करना है तथा अपनी video को किस प्रकार सही तरीके से SEO Optimised बनाकर publish करना है।

Find Current Topic (Update Yourself)

सबसे पहले आप current topic ढूंढने का प्रयास करें और आपके YouTube channel के related जो भी current topic है उनके ऊपर video बनाएं तो वह videos viral हो सकते हैं।

क्योंकि current topic पर बहुत ज्यादा लोग search कर रहे होते हैं तथा current topic पर detailed video बनाने से आपके channel को boost मिल सकता है।

Keyword Research

आप जो भी YouTube video बना रहे हैं सबसे पहले उस YouTube video के बारे में keyword research करें आप keyword research के लिए Paid Tools खरीद सकते हैं लेकिन Free Tools से भी YouTube video के लिए आप keyword research कर सकते हैं।

Youtube SEO Hindi keyword research

आप YouTube से भी keyword research कर सकते हैं जैसे हम कोई keyword YouTube पर type करते हैं तो हमें YouTube search करने के लिए बहुत सारे suggestions देता है आप उन्ही keywords को target करके YouTube video बना सकते हैं।

Audio and Video Quality

आप जब भी YouTube पर Video बनाएं अपनी Video की Quality तथा audio की Quality को हमेशा अच्छा रखें, अगर आपकी Video तथा audio Quality बेकार होगी तो आप की Video का User Engagement खराब होगा तथा आपकी Video YouTube suggestion में नहीं भेजेगा जिससे आपके views कम हो जाएंगे।

Title

अपनी Video के लिए आपने जो keyword research किया है उस keyword को बहुत ही अच्छी तरीके से अपने title में डालें ताकि आपका title पढ़कर ही user समझ जाए कि यह Video किस प्रकार का है और इस Video में क्या जानकारी मिलेगी।

Description

description में सबसे पहले अपनी Video के related 5 से 6 लाइनें लिखें जिसमें विस्तार से बताएं कि आपने Video में किस बारे में बात की है तथा क्या जानकारी Video में दी गई है।

description में उन paragraphs को लिखने में आपको keywords का use करना है जो keywords आपने research करके निकाले हैं।

Tags

आपने जो भी keyword research किए हैं उन keywords को छांट कर 5 से 10 ऐसे keywords जो ज्यादा YouTube पर search किए जाते हैं उन्हें अपने tags में डालें इससे YouTube को पता चलेगा कि यह Video किस topic पर है।

Hashtags

आप अपनी YouTube Video के description में hashtag जरूर डालें सबसे पहले आपके channel के नाम का hashtag आपकी YouTube Video के description में होना चाहिए

उसके बाद आप जिस topic पर Video बना रहे हैं या जिस keyword पर Video बना रहे हैं उसका hashtag आपके description में होना चाहिए।

Call to Actions

आप अपनी Video में call-to-action का प्रयोग कर सकते हैं call-to-action कई प्रकार के होते हैं जिनमें मुख्य रुप से आप अपनी Video में like, share or subscribe करने का बोल सकते हैं।

आप अपनी Video में कोई प्रश्न पूछ सकते हैं जिसका जवाब viewer comments में दे सकते हैं इससे भी आपके Video की engagement पड़ती है जिससे YouTube आपकी Video को ज्यादा promote करता है।

Audience Retentions

आप अपने YouTube Creator Studio में जाकर अपनी Video का audience retention देखें और यहां पर आपको कमी लगे आप उस जगह पर आने वाली Video improve कर सकते हैं।

Social Engagements

जहां तक हो सके अपनी Videos को social sites पर share करें तथा अपने viewers को भी बोले कि आप हमारे Video को Facebook, WhatsApp, Twitter, इत्यादि पर शेयर करें अगर Facebook, WhatsApp, Twitter, आदि से user YouTube पर आपकी Video देखने आते हैं तो YouTube आपकी Video को अच्छी reach देता है।

Approach Websites to Embed Video

आप अपने topic से related Google पर search करें और top में rank होने वाली 10 या 20 websites को Mail करके बोले कि आप हमारी इस Video को अपने blog post में Embed कर सकते हैं।

अगर आप की Video उन्हें अच्छी लगी तो वह आपकी Video अपने blog post पर embed करेंगे जिससे आपकी YouTube Video को google से आने वाले लोग भी देख पाएंगे तथा आपके views बढ़ेंगे।

Benefits of YouTube SEO Hindi

YouTube Video का SEO करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती लेकिन इसके बदले में आपको फायदा बहुत ज्यादा होता है।

अगर आप अच्छे से keyword research करके YouTube Video बनाते हैं तो आपको उस keyword पर रैंक होने में बहुत कम समय लगता है तथा आप एक अच्छा प्लान बना कर YouTube पर grow कर सकते हैं।

बहुत सारे लोग जो YouTube पर नए आते हैं वह यह सोचते हैं कि हम Video बनाते रहते हैं अगर हमारी किस्मत अच्छी रही तो कोई ना कोई Video वायरल हो जाएगा, लेकिन आज वह जमाना नहीं है कि आप किस्मत के भरोसे बैठकर काम करें।

आज आपको कोई भी काम करने से पहले उस काम के बारे में पूरी research करनी होती है तथा उसे पूरा plan बना कर करना होता है तभी आप उसमें successful हो सकते हैं।

चलिए हम YouTube Video का SEO करने के कुछ फायदे जान लेते हैं।

  • Increase Views
  • Increase CTR
  • Audience Engagement
  • Increase Earning

Conclusion (YouTube SEO Hindi)

यहां पर मैंने आपको YouTube SEO Hindi में बताया है तथा हमने मैंने यहां पर आपको पूरी जानकारी दी है कि आप किस प्रकार अपने YouTube Video का SEO कर सकते हैं और किस प्रकार से अपने Targeted Keywords पर YouTube में Top पर rank कर सकते हैं।

आपको अगर किसी topic के बारे में जानना है या कोई प्रश्न है तो आप comment करके हमें बता सकते हैं हम जल्दी से जल्दी आपके प्रश्न का उत्तर देने का प्रयास करेंगे।

FAQs about YouTube SEO

Youtube SEO Kya Hai?

YouTube दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा search engine है तथा इस search engine पर अपने targeted keywords के लिए rank करना या rank करने के लिए अपनी Video को optimize करना YouTube SEO है।

YouTube SEO Kaise Kare?

हम YouTube SEO कि बात करें तो सबसे पहले उसमें यही चीज आती है कि आपने जिस Keyword पर Video बनाया है उस Keyword पर आपका Video Search करने पर Top पर Rank होना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top