[16+ Ideas] Facebook Se Paise Kaise Kamaye

आज हम बात करेंगे कि Facebook Se Paise Kaise Kamaye तथा Facebook Se Paise Kamane के लिए हमें क्या-क्या करना होगा।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम Bhavesh Bishnoi है, मैं आपका HindiCreator.com पर स्वागत करता हूं और उम्मीद करता हूं कि आप सभी स्वस्थ और सुरक्षित होंगे।

आज इस blog post के माध्यम से हम जानेंगे कि Facebook Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं या Facebook से पैसे कमाने के तरीके हम आज इस Article के माध्यम से जानेंगे।

इस Article के बाद आपको आपके बहुत सारे प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे जो कि आप हर समय google पर search करते रहते हैं, चलिए पहले मैं आपको बताता हूं कि इस Article की मदद से आपको अपने किन सवालों के जवाब मिलेंगे।

  • Facebook Se Paise Kaise Kamaye?
  • Facebook से पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा?
  • Facebook से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?
  • Facebook page ke madhyam se paise kaise kamaye?
  • Facebook Group से पैसे कैसे कमाए?
  • Facebook Page को Grow कैसे करें?
  • Facebook Page पर Likes कैसे बढ़ाए?
  • Facebook पर Affiliate Marketing कैसे करें?
  • Facebook per advertisement kaise kare?

आपके इन सभी प्रश्नों का उत्तर इस Article के माध्यम से आपको बहुत ही विस्तार से मिलेगा जिससे आप एक बार में ही समझ जाएंगे कि Facebook Se Paise Kaise Kamaye और आपको दोबारा इस चीज के बारे में खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ऐसी ही नई और जरुरी जानकारी पाने के लिए आप यहाँ Click करके हमारा Facebook Page भी Like कर सकते है।

चलिए सबसे पहले हम Facebook के बारे में जान लेते हैं और उसके बाद में हम जानेंगे कि Facebook पर पैसे किस प्रकार कमाए जाते हैं।

Facebook Kya Hai?

Facebook एक Social Media Network है जिसकी मदद से हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ online जोड़ सकते हैं तथा बातें कर सकते हैं।

Facebook के माध्यम से हम अपने आसपास के लोगों से online जोड़कर एक connection बना सकते हैं और इसमें account बनाना तथा account चलाना बिल्कुल Free है Facebook आपसे इस चीज का कोई पैसा नहीं लेता।

Facebook से पैसे कमाने के बारे में हम बात करें तो Facebook direct किसी को पैसे नहीं देता Facebook पर आपको third party products या services को permote करना पड़ता है उसी से आप पैसे कमा सकते हैं नीचे मैंने इसे विस्तार से बताया है वह आप इसे विस्तार से समझ सकते हैं।

हम Facebook से पैसे कैसे कमाए इसे जानने से पहले हमें एक बार यह जान लेना चाहिए कि Facebook पैसे कैसे कमाता है? इसके बाद हम आसानी से समझ पाएंगे कि हम Facebook से पैसे कैसे कमाए।

Facebook Paise Kaise Kamata Hai?

Facebook अपने users से किसी प्रकार का पैसा नहीं देता तो सोचने वाली बात यह है की Facebook खुद कैसे कमाता है?

इसको अगर मैं एक line में बताऊं तो – अगर आपको कोई product free में मिल रहा है तो यकीन मानिए आप ही product है।

इस लाइन पर हम बात करें तो Facebook अपने user से किसी प्रकार का पैसा नहीं लेता लेकिन वह user की details collect करता है तथा बाद में उसे दूसरी कंपनियों को बेचता है।

Facebook आपकी जानकारी को उस प्रकार नहीं भेजता जिस प्रकार आप सोच रहे हैं Facebook दूसरी कंपनियों को Facebook पर Ad के माध्यम से अपने customer तक जोड़ने के लिए आपके details का उपयोग करता है या आपकी personal जानकारी का उपयोग करता है।

Example – उदाहरण के लिए समझे तो जैसे मैंने अपने कुत्ते के साथ एक फोटो Facebook पर post की तब बहुत सारी Companies Dog Food के लिए Facebook पर Ad चलाती हैं तथा मैंने कुछ ही समय पहले Facebook पर अपने Dog के साथ फोटो post की है तो Facebook को पता है कि मेरे पास एक Dog है तथा वह उस Dog Food की Ad मुझे दिखाएगी ताकि मैं उस company का product खरीदो और उसी प्रकार जितने ज्यादा Advertisement के माध्यम से उस company को profit होता है उसका कुछ share Advertisement cost के रूप में Facebook रखता है

Facebook Se Paise Kamane Ke Liye Skills

Facebook से पैसे कमाने के लिए आपको वैसे तो कोई skills की जरूरत नहीं होती लेकिन आज के समय में Competition बहुत ज्यादा बढ़ गया है तथा Facebook से पैसे कमाने के लिए आपको हर तरीका आना चाहिए ताकि जहां से भी पैसा आ सके आप उसे प्राप्त करें।

सबसे पहले आपको अपने Facebook Page या Facebook group पर अच्छी audience को Build करना होगा उसके बाद ही आप पैसा कमाने के बारे में सोच सकते हैं आपके Facebook Page पर जितने ज्यादा likes होंगे या Facebook group में जितने ज्यादा member होंगे आपको इतने ज्यादा पैसे कमा पाएंगे।

मुख्य रूप से जिस प्रकार का आपका Facebook Page या Facebook group है और जिस प्रकार की आप service sell करना चाहते हैं उसके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए Facebook से पैसे कमाने के लिए इतना काफी है।

Facebook Se Paise Kaise Kamaye

online Facebook से पैसे कमाने के लिए आपके पास Facebook पर audience होनी चाहिए या ज्यादा मात्रा में audience होनी चाहिए जिससे कि आप नीचे दिए गए तरीकों से Facebook पर जो Facebook group के माध्यम से पैसे कमा पाए।

अगर आपके पास Facebook Page है जिस पर बहुत ज्यादा मात्रा में likes है अर्थात बहुत ज्यादा मात्रा में audience है तो आपको Facebook Page पर अलग-अलग रूप से Advertisement या service देनी होंगी जो आपकी Page के topic के related हो। जैसे मेरा Page Blogging के related है तो मैं वहां पर Hosting Sell कर सकता हूं या Blogging के tools इत्यादि sell कर सकता हूं।

अगर आपके पास Facebook group है जिस पर ज्यादा मात्रा में members है तो आप उस पर भी इसी रूप से Advertisement कर सकते हैं या कुछ कुछ service Sell करके पैसे कमा सकते हैं।

इस सब के लिए सिर्फ एक condition है कि आपके Facebook Page या Facebook group पर Active Audience होनी चाहिए तथा उस audience की Purchase Power अच्छी हो तो यह बहुत ही अच्छा है।

चलिए अब हम बात करते हैं कि आप किन तरीकों से Facebook से पैसे कमा सकते हैं।

Direct Permotions

जब आपका Facebook Page थोड़ा popular हो जाएगा तब आपके पास बहुत सारे लोग अपने Facebook Page blog या YouTube Channel का permotion करने के लिए आएंगे।

तब आप उनसे अपने members की संख्या के हिसाब से पैसे ले सकते हैं जैसे मेरा Study related Facebook Page या Facebook group है और उसमें 10000 member है तो मैं ₹500 प्रति post के ले सकता हूं।

Sell Your Services

आप अपने Facebook Page और Facebook group के माध्यम से direct services को send कर सकते हैं जैसे मुझे website बनानी आती है और coding आती है।

अगर किसी व्यक्ति को website बनानी है या Coding से कोई project बनवाना है तो वह मुझे hire कर सकता है जिसका मैं प्रति घंटा के रूप में charge लूंगा।

Affiliate Marketing

आप अपने Facebook Page या Facebook group पर marketing करके पैसे कमा सकते हैं यह बहुत ही कारगर तरीका है जिससे आप आसानी से और Best तरीके से पैसा कमा सकते हैं।

उदाहरण के लिए मान लेते हैं – मेरा Facebook Page या Facebook group, सरकारी नौकरी या Study related topic पर हैं जिस पर अच्छी खासी Audience हैं तो मैं वहां पर Amazon Affiliate के जरिए सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए किताबें Sell कर सकता हूं अगर मेरे link से वह किताब कोई खरीदा है तो मुझे Amazon Affiliate पैसा देगा।

Permote Youtube Videos

अगर आपका कोई YouTube Channel है और उस पर आपको रोजाना Video डालते हैं तो आप Facebook group या Facebook Page के माध्यम से उस पर ज्यादा views ले सकते हैं और YouTube Video पर आने वाली Advertisement के माध्यम से income कर सकते हैं तथा आप YouTube Video के अंदर भी Affiliate marketing करके पैसा कमा सकते हैं।

Permote Blog Posts

अगर आपके पास कोई ऐसा blog है जिस पर AdSense या किसी और Ad network की Ads लगी है तो आप अपने Facebook Page या Facebook group के माध्यम से उस पर traffic भेज सकते हैं और उस Advertisement के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।

Earn with URL Shortner

अपने Facebook group या Facebook Page पर आप कुछ ऐसी चीजें हैं जो लोग download करवाते हैं तो आप उन्हें direct download link ना देकर URL Shortner से अपना download link short करके दे।

जिससे आप जो भी चीज download करने के लिए देंगे user उसे download करने के लिए जाएंगे तो पहले Ads देखेंगे और फिर उसे download करेंगे तो आपको URL shortener, ads per click या download के हिसाब से पैसे देगा।

Sell Ebooks

अगर आपका Facebook भेजिए Facebook पर किसी विशेष topic पर है तो आप उस topic के related ही E-books बना सकते हैं और उसकी E-books को बेच सकते हैं बहुत सारे ऐसे Facebook page और Facebook group मैंने देखे हैं जो हजार-हजार रुपए की simple E-books बेचते हैं और इससे वह अच्छा खासा पैसा कमा लेते हैं।

खुद के Products बेचकर

Facebook Page और Facebook group से पैसे कमाने के लिए आप उस पर खुद के product भी भेज सकते हैं जैसे कुछ Facebook Page अपने नाम की t-shirt बेचते हैं तथा कुछ Facebook Page मैंने देखे हैं जो नई movies आने वाली होती है उनके कुछ डायलॉग t-shirt या कब आदि पर print करवा देते हैं और उन्हें direct sell करते हैं इससे अच्छा खासा profit कमा लेते हैं।

कुछ इसी प्रकार आप E-Commerce के जरिये Facebook से पैसे कमा सकते है और E-Commerce के बारे में हमने इसी Blog पर एक Detailed Article लिखा है आप उसे भी पढ़ सकते है।

एक t-shirt को खरीद कर उस पर print करवाने का पूरा खर्चा ₹200 से ₹250 आता है और आप बाद में उसे ₹400 से ₹500 तक बेच सकते हैं।

sponsor Content Publish करके

आप अपने Facebook Page या Facebook group पर sponsorship कर सकते हैं कुछ ऐसी Companies होती हैं जिन्हें सिर्फ advertisement करवानी होती है वह आपको सिर्फ उनके brand हो अपने Page पर post करने के लिए पैसे देती हैं उन्हें सिर्फ अपनी marketing करवानी होती है इसलिए वह अच्छा खासा पैसा देने के लिए तैयार हो जाती है।

आप इस प्रकार की कंपनियों को सामने से pitch कर सकते हैं, बहुत सारी Companies आपके कम likes और Followers होने पर भी आपको sponsor post देने के लिए मान जाती है।

Paid Servays से

बहुत सारी ऐसी Companies होती है जो आपको Survey Complete करने के लिए पैसे देती हैं आप वह Survey अपने Facebook Page या Facebook group पर share कर सकते हैं और आपके link के द्वारा जितने ज्यादा लोग उस Survey को पूरा करेंगे आपको उतना पैसा मिलेगा।

दूसरे का Blog या YouTube Channel Permote करके

बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जिनके YouTube Channel पर ज्यादा views या ज्यादा Subscribers नहीं होते तो वह अपने YouTube Channel को जल्दी grow करवाने के लिए Facebook Page या Facebook group पर sponsor करवाते हैं तो आप छोटे YouTube Channels को सामने से बोल सकते हैं कि मैं यह price लूंगा और आपका YouTube Channel sponsor कर दूंगा।

इस प्रकार आप किसी Blog पर भी traffic भेज सकते हैं यह दोनों ही तरीकों से आप पैसे कमा सकते हैं चाहे आप YouTube Channel पर traffic भेजें या किसी Blog पर traffic भेजें।

PPV Program द्वारा

बहुत सारे ऐसे Program सोते हैं जो आपको Views हिसाब से पैसे देते हैं आप उन्हें join कर सकते हैं और उनके product को अपने Facebook Page, Facebook group पर share करते हैं।

आपके link से share किए गए product पर जितने भी View हो जाते हैं उसके हिसाब से आपको वह Program पैसे देते हैं।

PPV Program का पूरा नाम Pay Per Views Program है।

PPC Program द्वारा

बहुत सारे Ad network की तरह ऐसे Program भी होते हैं जो आपको clicks के पैसे देते हैं आपके Link द्वारा उस product पर जितने click आते हैं उसके हिसाब से यह Program आपको payment देते हैं।

PPC program का full Form – Pay Per click Program है।

PPD Program द्वारा

बहुत सारे Program आपको Views का पैसा देते हैं तथा कुछ clicks का पैसा देते हैं उसी प्रकार अगर आप उनके software या service को download कर पाते हैं तो वह आपको download करवाने का पैसा भी देते हैं।

इस प्रकार के Program को PPD Program अर्थात papers download Program कहते हैं।

Refer and Earn द्वारा

आपका Facebook group या Facebook page जिस category में है आप उसी category के बहुत सारे Refer and Earn program join कर सकते हैं तथा अपने Facebook page या group पर उन्हें permote करके जितने ज्यादा लोगों को अपने Referal Link से join करवाते हैं उतना पैसा कमा सकते हैं।

Facebook Page बेचकर

आप अपने Facebook Page को बेचकर पैसा कमा सकते हैं आप ऊपर दिए गए सभी तरीकों से धीरे-धीरे करके ही पैसा कमा पाएंगे, लेकिन आप एक बार में ज्यादा पैसा चाहते हैं तो आप अपने acebook Page को अपने Likes के हिसाब से अच्छे Price पर बेच सकते हैं।

Facebook Group बेचकर

Facebook page की ही तरह आप अपने Facebook group को भी sell कर सकते हैं तथा आपके Facebook group में कितने members हैं उसके हिसाब से आप अपने Facebook group का price set कर सकते हैं और कुछ ऐसी categories होती हैं जो कम members पर भी आपको अच्छा पैसा दे देती है जैसे finance, technology इत्यादि।

Facebook se hi Kyo?

जब हम Facebook Se Paisa Kamane की बात करते हैं तो आपके मन में यह बात जरूर आती होगी कि हम Facebook से ही पैसा क्यों कमाए? क्योंकि Facebook के अलावा भी बहुत सारे ऐसे platforms हैं जो हमें directly पैसा देते हैं लेकिन Facebook पर ही हम काम क्यों करें।

अगर हम social media की बात करें तो Facebook उनमें से एक बहुत बड़ा social media Platform है जिसके पास बहुत ज्यादा मात्रा में audience है तथा Facebook के साथ-साथ WhatsApp और Instagram भी Facebook के ही हैं तथा यह एक ऐसा ecosystem बना हुआ है इसका हम फायदा उठा सकते हैं।

दूसरे platforms पर बहुत सारी लोग पैसा कमाने की होड़ में लगे हुए हैं और वहां पर competition भी बहुत ज्यादा है लेकिन कोई भी social media platforms पर ज्यादा लोग पैसे कमाने के लिए नहीं आते इसलिए आप को कम competition मिलेगा तथा आप social media की मदद से ज्यादा जल्दी पैसा कमा पाएंगे।

Facebook Se Jaldi Paise Kaise Kamaye?

अगर आप Facebook से जल्दी पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको ज्यादा Reach चाहिए क्योंकि आपको जितनी ज्यादा Reach या Audience मिलेगी आप उतना ही ज्यादा पैसा कमा पाएंगे।

Facebook से जल्दी पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Trending Topic पर Content Create करना होगा क्योंकि Trending Topic के वायरल होने के Chance ज्यादा रहते हैं।

अगर आप कोई trending topic पर काम करते हैं तो लोग उसको ज्यादा share भी करेंगे तथा आप जल्दी Facebook से पैसा कमा पाएंगे।

Short Videos

अगर आप Facebook पर ज्यादा audience तक पहुंचना चाहते हैं तो आपको short video बनानी चाहिए क्योंकि short video Facebook नया feature लेकर आया है और जब तक कोई feature नया होता है तो वह Platform उसे permote करने के लिए organic Reach देता है।

इसका मतलब है कि अगर आप ज्यादा short video create करते हैं तो बहुत हद तक chance है कि आप की short video viral हो जाए इसलिए आप जितनी ज्यादा short video बनाएंगे आपके Viral होने के chance उतने ही ज्यादा है।

Facebook Page & Group Grow Kaise Kare?

Facebook page तथा Facebook group को grow करने के लिए वैसे तो आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है लेकिन कुछ ऐसे तरीके होते हैं जिनकी मदद से आप जल्दी अपना Facebook page तथा Facebook group grow कर सकते हैं।

अगर आप Facebook page Facebook group को grow करने का सबसे पहला तरीका यही है कि आप trending topic को पकड़े और उस पर content create करें अगर आप trending topic पर काम करते हैं तो बहुत ज्यादा audience आपके content को देखती है और share भी करती है।

trending topic के अलावा आप short videos भी बना सकते हैं क्योंकि आजकल short videos बहुत ज्यादा चल रहा है और लोग इसे बहुत ज्यादा share कर रहे हैं इसके साथ-साथ Facebook भी short videos को बहुत ज्यादा promote कर रहा है।

Conclusion (निष्कर्ष)

हमने आज यहां पर जाना कि Facebook Se Paise Kaise Kamaye तथा मुझे पूरी उम्मीद है कि आप को आज समझ में आ गया होगा कि Facebook Se Paise Kaise Kamaye.

वैसे तो Facebook Se Paisa बहुत आसान है लेकिन कुछ लोग इसे आसानी से कर नहीं पाते इसीलिए मैंने आपको बहुत detail में समझाने के लिए यह article लिखा है।

मुझे पूरी उम्मीद है कि अगर आपने यह article अच्छे से पढ़ा है तो आपको बहुत ही अच्छी तरीके से पता लग जाएगा कि Facebook Se Paise Kaise Kamaye तथा Facebook से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं।

FAQs (Make Money From Facebook)

Facebook Se Paise Kaise Kamaye?

Facebook से पैसे कमाना ज्यादा मुश्किल नहीं है आप बहुत सारे तरीकों से Facebook से पैसे कमा सकते हैं, Facebook पर पहले आपको अपनी Audience Build करनी होगी उसके बाद आप कुछ बेच कर या permot करके पैसे कमा सकते हैं।

Facebook से पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा?

Facebook से पैसे कमाना ज्यादा मुश्किल नहीं है आप बहुत सारे तरीकों से Facebook से पैसे कमा सकते हैं, Facebook पर पहले आपको अपनी Audience Build करनी होगी।

Facebook से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?

आप जिस प्रकार से काम करते हो और जिस topic पर आप काम करते हो आप उसी प्रकार उतने ही पैसे कमा सकते हो Facebook से पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है आप लाखों रुपए Facebook से कमा सकते हो।

Facebook page se paise Kaise kamaye?

सबसे पहले आप Facebook page पर अपनी अच्छी audience build करें तथा उसके बाद आप अपनी audience के related सामान promot करके या बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

Facebook Page को Grow कैसे करें?

आप अपने Facebook page grow करना चाहते हैं तो trending topic पर काम करें जिससे ज्यादा आपकी post तक पहुंच पाएंगे और ज्यादा लोग आपकी post को share करेंगे इसे आप अपने Facebook page को grow कर सकते हैं।

Facebook Page पर Likes कैसे बढ़ाए?

आप अपने Facebook page पर likes बढ़ाना चाहते हैं तो trending topic पर काम करें जिससे ज्यादा आपकी post तक पहुंच पाएंगे और ज्यादा लोग आपकी post को share करेंगे इसे आप अपने Facebook page पर likes बढ़ सकते हैं।

Facebook पर Affiliate Marketing कैसे करें?

सबसे पहले आप अपनी Facebook page या Facebook group पर अच्छी audience लाएं तथा फिर आप अपनी audience के related product को अपनी audience को suggest कर सकते हैं वह आप कई तरीकों से कर सकते हैं, जैसे आप Blog बनाकर बहुत सारे product अपनी audience को suggest कर सकते हैं इसी प्रकार आप को Facebook के माध्यम से affiliate marketing कर सकते हैं।

मेरा नाम Bhavesh Bishnoi है। मैं एक Student हूँ, और Part-time एक Blogger, Affiliate Marketer, और Web Developer हूँ। मुझे Valuable Content लिखना बहुत ज्यादा पसंद है।

1 thought on “[16+ Ideas] Facebook Se Paise Kaise Kamaye”

  1. Dear sir
    This is an informative and helpful post for all who desire to make money online. Facebook is the greatest opportunity for them. In the article, you have explained all of the ways how to facebook help to make money online step by step. Thank you for sharing the post.
    Regards
    Kumar Abhishek

    Reply

Leave a Comment

svgImg svgImg svgImg