आज हम यहाँ Influencer Marketing Hindi में जानेगे, हम यहाँ विस्तार से बात करेंगे कि Influencer Marketing Kya Hai? और Influencer Marketing किस प्रकार कार्य करता है।
आपको आज यहाँ पर Influencer Marketing के बारे में Hindi में पूरी जानकारी मिलेगी, जिसके बाद आपको Influencer Marketing पर कोई सवाल नहीं रहेगा।
आज के समय में जो भी social media पर अपनी पहचान बनाता है तथा प्रचलित हो जाता है उसे हम Influencer कह देते हैं लेकिन Influencer का सही मतलब यह नहीं होता, Influencer का सही मतलब होता है Influencer की बात लोग सुनते हैं तथा उससे influence होते हैं अथवा उसकी बात सुनकर उसके अनुसार कार्य करते हैं।
चलिए हम ज्यादा समय ना बर्बाद करते हुए Influencer Marketing को समझते हैं तथा विस्तार से चर्चा करते हैं कि Influencer Marketing Kya Hai और किस प्रकार यह कार्य करता है।
Influencer Marketing Hindi
Influencer Marketing एक प्रकार की Marketing होती है जिसमें एक व्यक्ति जो इन Influencer है वह किसी Company का product अपनी audience को बेचता है अथवा खरीदने के लिए प्रेरित करता है क्योंकि उस Influencer अर्थात उस व्यक्ति का नाम social media पर बना हुआ है इसलिए लोग उसकी बात मानते हैं तथा उसके कहने पर product को खरीदते हैं।
Influencer Marketing का अर्थ है कि एक ऐसी Company जो अपने product बेचना चाहती है वह एक बिचौलिए अर्थात Influencer Manager की मदद चाहिए Influencer को product promote करने को देता है तथा Influencer उस product को promote करने के बदले पैसे लेता है इस प्रक्रिया में जो बिचौलिया अर्थात Influencer Manager है वह Influencer Marketing कर रहा है वह Company तथा Influencer को मिलाकर इन दोनों के कार्य आसान करता है।
Influencer Kya Hai? (Influencer Meaning in Hindi)
Social Media Influencer का अर्थ है कि एक ऐसा व्यक्ति जिसने social media पर अपनी अच्छी पहचान बना रखी हो और उस व्यक्ति के कहने मात्र से ही उसके followers उसके द्वारा कहा गया कार्य करें जैसे वह कार्य कोई product खरीदना हो सकता है।
अगर आप एक YouTuber है और आपकी Face Value उस YouTube Channel पर बनी हुई है तो आप जो भी product promote करेंगे आपकी audience उस product को खरीदेगी तो आप भी एक प्रकार के Influencer है।
Influencer Marketing Kya Hai
Influencer की मदद से अपने brand को promote करना अथवा अपने brand को उसमे रुचि रखने वाले लोगों तक Influencer के जरिए पहुंचाना Influencer Marketing कहलाता है।
जब कोई Influencer को एक बिचौलिया किसी कंपनी द्वारा एक sponcer deal दिलाता है और Influencer उस sponcer deal को promote करता है तो उस कंपनी और Influencer के बीच संबंध स्थापित करने को Influencer manager कहते हैं।
एक Influencer बनने के लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास कुछ minimum Followers या subscribers हो, आपके पास अगर काम subscribers है लेकिन आपके Followers आपके कहे अनुसार कार्य करते है तो आप एक Influencer है।
Influencer के प्रकार (Types of Influencer)
Influencer कई प्रकार के हो सकते हैं Influencer social media प्लेटफॉर्म के आधार पर भी बांटे जा सकते हैं तथा वह किस topic पर ज्यादा interest रखते हैं या किस topic पर कार्य करते हैं उसके अनुसार भी Influencer को बांटा जा सकता है।
मैंने कुछ Influencer के प्रकार आपको नीचे बताए हैं आप इन्हें पढ़कर अंदाजा लगा सकते हैं कि Influencer की कौन-कौन सी category हो सकती है।
Blogger
जो अपने Blog बनाकर Blog पर Article लिखता है तथा अपने Article की मदद से product बिकवाता है वह एक प्रकार का Blogger Influencer है।
Vlogger
जो अपने Vlog Channel बनाकर उस पर personal videos डालता है तथा अपने personal videosकी मदद से product बिकवाता है वह एक प्रकार का Vlogger Influencer है।
Instagram Influencer
जो व्यक्ति instagram पर Reels या Photos Upload करके अपना Content बनाता है चाहे वह किसी भी प्रकार से बनाए वह लोगों को Entertain करके अपना Content बनाता है या लोगों को Educate करके अपना Content बनाता है वह एक Influencer है।
YouTube Influencer
जो व्यक्ति YouTube पर किसी भी प्रकार की Videos बनाकर अपनी audience Build करता है तथा अपनी अपनी audience को किसी भी प्रकार का Product बेचता है वह एक YouTube Influencer है।
Influencers कितने पैसे charge करते हैं?
Influencer जब कोई brand deal करते है तो वह Brand Deal कई चीजों पर निर्भर करती है, जैसे कि मुख्य रूप से उस Influencer के कितने followers हैं उस पर वह है deal depend करती है।
India के कुछ बड़े बड़े Influencer लाखों रुपए एक Brand Deal के लेते हैं और लगभग छोटे youtuber और छोटे Influencer जो लगभग पांच से छह लाख subscriber या Followers के आसपास हैं वह भी एक से ₹2लाख Brand Deal के लेते हैं।
इसके बाद मुख्य रूप से यह देखा जाता है कि उस Influencer की audience किस type की है तथा वह किस प्रकार की audience को Influence करता है इसके आधार पर भी उसे Brand Deal और Brand Deal द्वारा मिलने वाला पैसा निर्धारित किया जाता है।
Influencer Marketing Kyo Jaruri Hai
Influencer Marketing इसलिए जरूरी है क्योंकि जब कंपनी अपना product बेचना चाहती है तो वह Direct customer के पास जाती है तो customer को एक बार के लिए उनके product पर भरोसा करना मुश्किल होता है लेकिन उनका कोई एक पसंदीदा Influencer या पसंदीदा persion आकर कहते कि यह product अच्छा है आप इसे use करें तो वह जल्दी से जल्दी उसे खरीद लेती है।
Influencer Marketing Kaise Kare
इससे Brand को बहुत फायदा होता है और उनका अन्य Marketing पर खर्चा नहीं लगता इसीलिए Influencer Marketing आज के समय में बहुत अच्छी है।अगर आप अपना कोई product launch करना चाहते हैं और आप उसकी Marketing के बारे में ज्यादा नहीं जानते और नहीं समझ पा रहे हैं आपको को किस type से Marketing करनी चाहिए तो आप Influencer Marketing try कर सकते हैं।
इसमें आपको देखना होगा कि आप अपनी product की category के अनुसार एक Influencer को देखें और उसे अपना product भेज कर उसे use करने को कहें तथा उसे कहे कि उसे अगर यह product अच्छा लगा तो वह इस product को promote करें हम उसे बदले में कुछ Money देंगे आप अपनी Marketing का खर्चा या उसका कुछ हिस्सा उसे दे सकते हैं।
Influencer Manager Kya Hai
ज्यादातर ऐसे Influencer होते हैं जिन्हें brand से deal करने में कोई Experience नहीं होता तथा वह अच्छे से Brand Deal नहीं कर पाते इसलिए वह अपने लिए एक manager रखते हैं जो उनके लिए Brand Deal करता है।
Influencer Marketing se Paise Kaise Kamaye
आप Influencer Manager बन सकते हैं Influencer Manager बनकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं जब भी कोई Brand Influencer से deal करने के लिए आता है तो आप उससे deal करके वह deal Influencer को देते हैं और बीच में अपना कुछ Commission रखते हैं इसी प्रकार Influencer Manager पैसे कमाते हैं।
Influencer Manager हर एक deal पर अपना कमीशन लेकर पैसे कमा सकता है या वह इन Influencer से प्रति माह सैलरी के आधार पर भी कार्य कर सकता है।
Influencer Marketing in India
जिस प्रकार इंडिया में Influencer बढ़ रहें है उसी प्रकार Influencer Marketing भी बहुत ज्यादा बढ़ रही है आप आज के समय में Social Media खोलकर देखे तो आपको हजारों Influencer मिल जाएंगे।
आपको हर एक छोटी से छोटी और बड़ी Category में भी Influencer मिल जाएंगे अगर आप Dancing में देखें, या Sports या Entertainment में भी आपको अच्छे Influencer मिल जाएंगे।
जिस प्रकार इंडिया में Influencers की संख्या बढ़ रही है उसी प्रकार इंडिया में Influencer Manager और Influencer पर invest करने वाली कंपनियां या Brands की संख्या की बढ़ रही है।
Influencer Marketing Future
वैसे तो हम किसी भी चीज का future नहीं बता सकते लेकिन आंकड़ों को देखें तो इन Influencer Marketing का future बहुत ही अच्छा रहने वाला है क्योंकि अभी बहुत कम population है जो इंटरनेट पर आई है और बहुत ज्यादा population इंटरनेट पर आने वाली है जो 2025 से 30 तक इंटरनेट पर आ जाएगी।
उसके बाद बहुत सारे नए Influencer Market में आने वाले हैं तथा उनको Manage करने के लिए बहुत सारे Influencer Manager और बहुत सारे Brands भी आएंगे इसलिए देखे तो Influencer Marketing का future बहुत ही अच्छा रहने वाला है।
Conclusion
आज के समय में बहुत सारे influencer आ चुके हैं और कुछ influencer ऐसे भी हैं जो सिर्फ पैसे के लिए product को promote करते हैं और वह अपने followers को सही product suggest नहीं कर पाते और ज्यादा समय तक market में नहीं टिक पाते।
हमें उम्मीद है कि अब आप पूर्णता समझ गए होंगे कि influencer marketing Kya Hai? और influencer marketing Hindi किस प्रकार कार्य करती है तथा influencer marketing से आप किस प्रकार पैसे कमा सकते हैं और influencer manager बनने पर क्या काम होता है और किस प्रकार आप influencer manager बनकर influencer और Brand के मध्य deal करवा सकते हैं।
हमने यहाँ पर influencer marketing Hindi में जाना, अगर आपको किसी प्रकार के प्रश्न हो तो आप हमें Comment करके पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्न का उत्तर देने का प्रयास करेंगे।
Ji sar mera naam Shiva hai main aadivasi community se belong karta hun hamara aadivasi hair oil hai isko promote karvana chahte Hain contact no+91 9900239734