Student Life में पैसे का बहुत महत्व होता है, बहुत सारे Students अपनी पढाई के साथ अपना खर्चा खुद निकालते है।
अगर आप भी अपनी पढाई के दोरान अपना खर्च खुद निकालना चाहते है, तथा जानना चाहते है, कि Student Paise Kaise Kamaye तो यह Article आप ही के लिए लिखा गया है, आपको यहाँ पूरी जानकारी मिलेगी कि आप अपनी Student Life me Paise Kaise kamaye और अपना खर्च खुद कैसे उठा सकते है।
यह सवाल हर student के मन में होता है, कि student ghar baithe paise kaise kamaye और अपनी पढाई को ज्यादा disturb किये बिना अपना खर्च कैसे उठाये।
अगर आप एक student है और Online Paisa Kamana चाहते हैं तो आपके लिए यहां पर हमने बहुत सारे ऐसे तरीके बताए हैं जिनकी मदद से आप Online Paisa कमा सकते हैं और अपनी student Life में अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।
सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि मैं भी एक student हूं और मैं भी इन्हीं में से कई तरीकों से Online पैसे कमा रहा हूं और अपना खर्चा स्वयं ही निकालता हूं।
Online Paisa कमाना आसान नहीं है लेकिन अगर आप अच्छे तरीके से और लगातार इस पर काम करते हैं तो यह इतना मुश्किल भी नहीं है मैं खुद कर रहा हूं इसलिए मैं आपको सही तरीका और आप किस प्रकार कर सकते हैं इसके बारे में बता सकता हूं तो चलिए हम बात करते हैं कि आप किन-किन तरीकों से Online Paise कमा कर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।
Online Paisa Kamane की राह में सबसे आसान और सबसे अच्छा तरीका YouTube Channel है जिसकी मदद से आप अपनी खुद की Branding भी बना सकते हैं और ब्रांडिंग के साथ-साथ पैसा भी कमा सकते हैं।
इसमें आपको सिर्फ एक YouTube Channel बनाना है और आपको जिस भी Topic पर videoस बनानी है आप उस में से किसी एक Topic को चुने और उस पर ज्यादा Research करते हुए अच्छी से अच्छी videoस बनाएं शुरू में आपको video बनाते हुए बहुत सारी परेशानियां आएंगी लेकिन अब धीरे-धीरे सीखते हुए अच्छी video बनाई लगेंगे तथा इससे आप इस काम में और Expert होते जाएंगे।
YouTube के नियम और शर्तों के अनुसार जब आपके Channel पर 1000 Subscriber तथा 4000 घंटों का watch time Complete हो जाता है तब आपका Channel Monetize हो जाता है और आप Google AdSense की मदद से YouTube video से भी पैसे कमा सकते हैं।
Google AdSense के साथ साथ आप Affiliate marketing तथा कई अन्य तरीकों से भी YouTube पर पैसे कमा सकता है।
=>> Best YouTube Channel Ideas
Blogging, Online Paisa Kamane का एक बहुत ही अच्छा और मेरा सबसे पसंदीदा तरीका है इसमें आपको अपना एक Blog बनाना होता है तथा उस पर content लिखना होता है एक blog बनाने से Content लिखने तक के सफर में आपको बहुत सारे कार्य करने होते हैं जैसे कि आपको किस प्रकार का Content लिखना है इसके ऊपर Research करना तथा उस Content को आप किस प्रकार लिखते हैं और बहुत सारी चीजों को ध्यान में रखना होता है।
आप सिर्फ एक दो मिनट Domain लेकर Blogger से अपना एक Blog शुरू कर सकते हैं अथवा Domain तथा Hosting लेकर WordPress पर अपना Blog बना सकते हैं।
अगर आप Domain तथा Hosting सस्ते में लेना चाहते हैं तो आप यहां से ले सकते हैं।
एक Blog बनाना बहुत ही आसान है आप आसानी से अपना एक ब्लॉक शुरू कर सकते हैं और जिस भी Topic पर आपको लिखना पसंद है उस पर लिखना शुरू कर सकते हैं।
अगर आप लगातार अपने Blog पर अच्छा Content डालते हैं तथा थोड़ा सा SEO की तरफ ध्यान देते हैं तो आप लगभग 3 से 4 महीने में ही अच्छी कमाई करना शुरू कर सकते हैं।
Blogging से पैसे कमाने के बहुत सारे रास्ते होते हैं जिनमें मुख्य रुप से गूगल ऐडसेंस तथा इसके बाद आप एथलीट मार्केटिंग स्पॉन्सरशिप एव बहुत सारी चीजों से पैसे कमा सकते हैं।
=>> Micro Niche Blog Kaise Banaye
आप एक student है और ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए कुछ पैसा लगा भी सकते हैं तो Stock Market एक बहुत अच्छा साधन हो सकता है कुछ लोग Stock Market को जुआ समझते हैं लेकिन यह बिल्कुल भी पैसा नहीं है इसमें आपको सोच समझकर Invest करना होता है तथा अपनी नॉलेज के अनुसार आप इसमें पैसा कमा सकते हैं।
Stock Market में पैसा कमाने के लिए आपको बहुत कुछ सीखना पड़ता है और आज के समय में Stock Market के बारे में सीखने के लिए बहुत कुछ फ्री में उपलब्ध है आप अगर Stock Market के बारे में फ्री में सीखना चाहते हैं तो YouTube पर आपको बहुत सारी ऐसी videos मिल जायेगी, जिनसे आप Stock Market के बारे में आसानी से सीख सकते हैं।
Stock market मैं पैसा लगाकर पैसा कमाने के लिए आपको एक Demate Account की जरूरत पड़ेगी जो आप यहां पर फ्री में खुलवा सकते हैं।
आज के समय में Online Paisa Kamane की राह में Affiliate marketing बहुत ही प्रचलित हो रहा है और यह है प्रचलित होने का कारण भी सही है।
आप Affiliate marketing से बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं लेकिन आपको Affiliate marketing के बारे में सबसे पहले सीखना और इसे जानना होगा।
अगर आप अपनी एक मार्केटिंग को अच्छे से सीख जाते हैं और इसे समझ लेते हैं तो आप इस बिजनेस मॉडल से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Affiliate marketing करने के लिए आप अपने YouTube Channel का प्रयोग कर सकते हैं या अपने Blog का प्रयोग कर सकते हैं अगर आपके पास YouTube Channel अथवा Blog दोनों ही नहीं है तो भी आप आसानी से अपनी Social Media का प्रयोग करके Affiliate marketing कर सकते हैं।
Affiliate marketing के बारे में ज्यादा जानने के लिए यह YouTube video को पूरा देखें।
जैसा कि हमने देखा Affiliate marketing आप Social Media की मदद से कर सकते हैं तो हम उसी रूप में Social Media की power को समझ सकते हैं।
आज के समय में Social Media बहुत ही powerful हो गया है यहां पर रातों-रात कोई भी व्यक्ति सेलिब्रिटी बन सकता है तथा आप पर आप तो रात पैसा भी कमा सकते हैं लेकिन जरूरी नहीं है कि यह सिर्फ 1 दिन में ही हो जाएगा।
आपका Social Media पर Active रहते हुए अपने आप को एक Brand की तरह शो करना है तथा उसके बाद आप Affiliate marketing, Brand Premotions, Sponsorships इत्यादि से Social Media की मदद लेकर पैसे कमा सकते हैं।
एक student बिना अपना चेहरा दिखाएं या अपने बारे में बताएं भी Social Media पर अच्छा Content अपलोड करके और अपने Followers की संख्या के अनुसार अच्छा पैसा कमा सकता है।
अगर आप एक student है और online पैसा कमाना चाहते है तो आपको Freelancing जरूर try करना चाहिए। freelancing से आप बहुत जल्दी और बहुत आसानी से अच्छा पैसा कमा सकते है।
Freelancing में आप बहुत प्रकार के काम कर सकते हैं जैसे आप Logo Design कर सकते हैं, कोई website बनाकर दे सकते हैं, Infographic बनाकर दे सकते हैं, या जिस भी कार्य में अपनी निपूर्ण उस कार्य को आप पैसे लेकर कर सकते हैं।
Freelancing करने के लिए बहुत सारे platform का उपयोग कर सकते हैं लेकिन मैं खुद जिस platform का सबसे ज्यादा उपयोग करता हूं वह Fiverr है आप भी Fiverr का उपयोग करके अपना Freelancing का काम start कर सकते हैं।
शुरुआत में Fiverr इत्यादि से customer मिलना बहुत मुश्किल होता है इसलिए आप Facebook या अन्य सोशल मीडिया का प्रयोग करके भी अपना Client ले सकते हैं।
आप दूसरे bloggers के लिए content लिखने का काम कर सकते हैं आपको जिस भी topic पर लिखना पसंद हो आप उस प्रकार की website या Blog owner से बात करके content Writer की जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
आप हिंदी अथवा इंग्लिश भाषा में content लिख सकते हैं आपको content writing के लिए प्रति अक्षर 10 से 20 पैसे हिंदी भाषा के लिए तथा प्रतीक अक्षर 30 से 50 पैसे English भाषा के लिए मिलेंगे।
जिस प्रकार आप content लिखते हैं उसी प्रकार YouTube Video के subtitle भी लिखे जाते हैं आपको बस YouTube Video देखना है और उसमें जो बोला जा रहा है उसे हिंदी या इंग्लिश में लिखना है आपको subtitle लिखने के लिए 20$ से 30$ प्रति घंटे की Video का charge मिल सकता है।
YouTube Video subtitle लिखने के लिए आपको उस youtuber से contact करके उसे बताना होगा कि subtitle से उसके content की reach बढ़ जाएगी, और आप उसके लिए subtitle लिख सकते है।
आप Online Paisa Kamane के लिए अपने द्वारा खींची गई photos को online बेच सकते हैं जैसे ऐसी कोई photos जो सिर्फ आपके पास हो, और आप ने ही उन्हें खींचा हो तो आप उन्हें photos selling websites पर बेच सकते हैं।
Best Photos Selling Websites
हमने यहाँ पर जाना की online पैसा किस प्रकार कमाया जाता है तथा एक student online Paisa Kaise Kamaye? अब हम offline पैसा कमाने के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि एक student offline किस प्रकार पैसा कमा सकता है।
आप अपने आसपास के क्षेत्रों में छोटे बच्चों को tuition दे सकते हैं अगर आपको बड़े बच्चों को भी पढ़ा सकते हैं तो ही आप उन्हें tuition लेकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
आप student हैं तो आपको ज्यादा समय नहीं मिल पाता होगा लेकिन आप part time job करके ठीक-ठाक पैसा कमा सकते हैं एक student के लिए और एक fresher के लिए सबसे अच्छी part time job है call center की job.
इस job में आपको ज्यादा समय नहीं तो ना होता तो आप अपनी study को भी निरंतर रूप से चला सकते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको कंप्यूटर चलाना तो आता ही होगा अगर आप को कंप्यूटर चलाना आता है तो आप एक computer center पर job कर सकते हैं नए लड़कों या students को computer center पर आसानी से job मिल जाती है।
जिन्हे थोड़ा बहुत कंप्यूटर चलाना आता है उन्हें बहुत ही आसानी से अच्छे पैसो में computer center पर job मिल जाती हैं।
अगर आप एक student है और पैसा कमाना चाहते हैं तो आप Ola अथवा Uber में Driving का काम कर सकते हैं, यह आपको बहुत अच्छा पैसा देते हैं और इनमें salary की गारंटी भी होती है।
आप अगर कोई बड़ी city में रहते हैं तो वहां पर आपको आसानी से Ola अथवा Uber की service मिल जाएगी इसमें सिर्फ आपके पास गाड़ी का License होना चाहिए तथा आपको सही से गाड़ी चलाने आना चाहिए।
जैसा कि आपको पता है कि आज के समय में Amazon, Flipkart अथवा दूसरे बहुत सारे Ecommerce Platforms है जो छोटे-छोटे इलाकों तक भी अपना सामान deliver करवाते हैं। आप इन Ecommerce Platforms के delivery boy की तरह job कर सकते हैं।
आप अपने इलाके के बारे में जानते तो होंगे हैं तो आप अपने इलाके में packages deliver कर के ठीक-ठाक पैसा कमा सकते हैं जिससे आपको अपनी student life में किसी पर depend नहीं रहना होगा।
अगर आप Designing के बारे में जानते हैं तो आप T shirt designing तथा Hoodie designing इत्यादि कर सकते हैं और आप अपने लोकल market में उन्हें बेच सकते हैं आप एक दो दुकानों को चयनित कर लें और अपने personal designs को लोकल दुकानों में बेचे।
अगर आप designing का काम करते हैं तो आपको हमेशा Trend के साथ रहकर काम करना होगा जैसे आज के समय में किस type के designs ज्यादा चल रहे हैं इसके बारे में आपको हमेशा ध्यान रखना होगा और उसी प्रकार के trending design बनाने होंगे जिससे आप के कपड़े ज्यादा बिकें।
हमने इस post में विस्तार से जानने की एक student Paise Kaise Kamaye हमने यहां पर online तथा offline दोनों तरीकों से बात की स्टूडेंट के प्रकार online तथा offline पैसे कमा सकता है वह से कौन-कौन से काम कर सकता है जिसे वह अपनी पढ़ाई के साथ साथ जारी रख सकें।
आप Comment करके बता सकते हैं कि आपको हमारी यह post कैसी लगी और अपना कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो भी आप Comment करके हमें अपना सुझाव बता सकते हैं।
Student घर बैठकर पैसा कमाने के लिए इन तरीकों का उपयोग कर सकता है।
-> Blogging
-> Affiliate marketing
-> E commerce
-> Content writing
-> Delivery boy job
-> Tuition nearby
-> Ola Uber driving
पैसा कमाने के लिए आप बहुत सारे Application का use कर सकते हैं लेकिन मेरे हिसाब से आपको Cash Karo Application का use करना चाहिए इससे आप बहुत ही आसानी से सिर्फ Refer करके पैसे कमा सकते हैं
आप मोबाइल फोन से refer and earn कर के पैसे कमा सकते हैं, refer and earn करने के लिए आप Cash Karo का उपयोग कर सकते हैं।
अगर आप रोज पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको offline एक अच्छी job लेनी चाहिए जो आप अपनी पढ़ाई के साथ साथ है जारी रख सकें।
=>> Student paise kaise kamaye in hindi
भारत में छात्रों के लिए पैसा कैसे कमाए इस पर हमें विस्तार से चर्चा की है और एक Blogpost लिखी है इसमें मैंने 25 से अधिक तरीके बताए हैं जिससे एक विद्यार्थी online तथा offline पैसे कमा सकता है और इसे जरूर पढ़ें।
=> Student life me paise kaise kamaye
student paise kaise kamaye
student paise kaise kamaye online
s