आज हम यहां पर है SEO Friendly Blogger Templates के बारे में हिंदी में बात करेंगे और विस्तार से जानेंगे कि कौन से blogger template का आपको use करना चाहिए जो SEO friendly और professional है।
नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप, हमें उम्मीद है कि आप सभी स्वस्थ और सुरक्षित होंगे मैं Bhavesh Bishnoi आपका HindiCreator.com पर स्वागत करता हूं और चलिए हम आज के topic के बारे में बात करते हैं।
यहां पर Professional and SEO Friendly Blogger Templates के बारे में बात करने वाले हैं और हम जानेंगे कि एक Blogger Blog के लिए ऐसे कौन से Best Template है जिनको अपने Blog पर लगाने पर उसका Look एक professional website की तरह हो जाएगा।
मेरी एक से दो blog blogger पर ही hosted है और उन पर मैं इन्हीं template का use करता हूं क्योंकि मुझे यह बहुत ही अच्छे लगते हैं यह SEO friendly हैं तथा professional looking template की श्रेणी में यह सबसे पहले आते हैं।
SEO Friendly Blogger Templates Hindi
इन सभी SEO Friendly Blogger Templates को मैंने यहां एक table के माध्यम से आपको बताया है आप इन के नाम पढ़ सकते हैं और इनको यहीं से एक click में download भी कर सकते हैं।
यहां पर दिए गए सभी blogger template download link मैंने उनके official sources से दिया है आप इनका premium template भी purchase कर सकते हैं लेकिन free template में भी आपको बहुत सारे Features मिलेंगे जिसका use करके आप अपने blogger blog को बहुत ही professional और SEO friendly बना सकते हैं।
Template | Demo | Download |
---|---|---|
Fastest Blogger | Demo | Download |
Tech Mag | Demo | Download |
Super Mag | Demo | Download |
LiteSpot | Demo | Download |
Newspeed | Demo | Download |
SEO Pro | Demo | Download |
Blog Coupon | Demo | Download |
SEO Boost | Demo | Download |
Palki 2 | Demo | Download |
FB Newsroom | Demo | Download |
चलिए हम इन 10 Blogger Template के बारे में विस्तार से जानते हैं और हर एक Blogger Template को देखकर उसको analyze करने की कोशिश करते हैं।
Fastest Blogger Template
Fastest blogger template एक बहुत ही light weight, fast और SEO optimized template है इसे आप अपनी किसी भी प्रकार के blog पर use कर सकते हो यह template बहुत ही good looking और well optimized है।
इस blogger template को आप अपने study blog या how to blog पर use करके अपने blog का look बहुत ही बढ़िया बना सकते हैं।
Tech Mag
TechMag Blogger Template को आप अपने technology blog पर लगा कर अपने blog का look improve कर सकते हो और यह एक well optimized और SEO friendly Blogger Template है।
इस blogger template को आप अपने Technology blog पर use करके अपने blog का look बहुत ही बढ़िया बना सकते हैं।
Super Mag
SuperMag Blogger Template को आप अपने tech blog या how to blog पर लगा कर अपने blog का look improve कर सकते हो और यह एक well optimized, fast, responsive और SEO friendly Blogger Template है।
इस blogger template को आप अपने tech blog या how to blog पर use करके अपने blog का look बहुत ही बढ़िया बना सकते हैं।
LiteSpot
LiteSpot Blogger Template को आप अपने study, tech blog पर लगा कर अपने blog का look improve कर सकते हो और यह एक well optimized, fast, responsive और SEO friendly Blogger Template है।
इस blogger template को आप अपने study, tech blog या how to blog पर use करके अपने blog का look बहुत ही बढ़िया बना सकते हैं।
Newspeed
Newspeed Blogger Template को आप अपने news blog पर लगा कर अपने blog का look improve कर सकते हो और यह एक well optimized, fast, responsive और SEO friendly Blogger Template है।
इस blogger template को आप अपने News blog पर use करके अपने blog का look बहुत ही बढ़िया बना सकते हैं।
SEO Pro
SEPOPRO Blogger Template को आप अपने study, tech, how to blog पर लगा कर अपने blog का look improve कर सकते हो और यह एक well optimized, fast, responsive और SEO friendly Blogger Template है।
इस blogger template को आप अपने Blogging blog पर use करके अपने blog का look बहुत ही बढ़िया बना सकते हैं।
Blog Coupon
BlogCoupon Blogger Template को आप अपने Coupon या affiliate blog पर लगा कर अपने blog का look improve कर सकते हो और यह एक well optimized, fast, responsive और SEO friendly Blogger Template है।
इस blogger template को आप अपने Coupon website/blog पर use करके अपने blog का look बहुत ही बढ़िया बना सकते हैं।
SEO Boost
SEO Boost Blogger Template को आप अपने study, tech blog पर लगा कर अपने blog का look improve कर सकते हो और यह एक well optimized, fast, responsive और SEO friendly Blogger Template है।
इस blogger template को आप अपने technology blog या how to blog पर use करके अपने blog का look बहुत ही बढ़िया बना सकते हैं।
Palki 2
Palki 2 Blogger Template को आप अपने किसी भी प्रकार के blog पर लगा कर अपने blog का look improve कर सकते हो और यह एक well optimized, fast, responsive और SEO friendly Blogger Template है।
इस blogger template को आप अपने study blog या how to blog पर use करके अपने blog का look बहुत ही बढ़िया बना सकते हैं।
FB Newsroom
FB Newsroom Blogger Template को आप अपने News Website/blog पर लगा कर अपने blog का look improve कर सकते हो और यह एक well optimized, fast, responsive और SEO friendly Blogger Template है।
इस blogger template को आप अपने study blog, news blog या how to blog पर use करके अपने blog का look बहुत ही बढ़िया बना सकते हैं।
Free Blogger Template ही क्यों?
मेरी तरह आपके मन में भी विचार आया होगा कि हम free blogger template ही use करें या wordpress themes की तरह blogger templates को भी हम purchase करके use करें।
इसलिए मैंने इस blog post में आपको best blogger templates बताने के साथ-साथ यह बताना भी जरूरी समझा कि आपको free blogger template ही use करने चाहिए या आप premium blogger template भी लें।
अगर आप एक नए blogger हैं तो मेरे हिसाब से आपका काम free blogger template से चल जाएगा लेकिन जब आप अपने blog से पैसे कमाने लगे तब आपको अपने blog को और ज्यादा optimize करना होगा और footer credit remove करने होंगे इसलिए आप premium blogger template ले सकते हैं।
अगर आपका blog successful हो गया है और आप अपने blog से पैसे कमाने लगे हैं तो आप Hosting लेकर अपने blog को wordpress पर shift कर सकते हैं अगर आप किसी कारण से अपने blog को wordpress पर shift नहीं करना चाहते तो आपको premium blogger templates खरीद सकते हैं।
Conclusion (निष्कर्ष)
मैंने आपको यहां पर 10 SEO Friendly Blogger Templates बताए हैं जिनमें से आप कोई भी Blogger Template अपने blog के लिए use कर सकते हैं और अपने blog को SEO Friendly, Fast और responsive बना सकते हैं।
इन सभी 10 SEO Friendly Blogger Templates को मेने बहुत ही Research करके ढूंढा है और कुछ blogger templates का में अपने Personal Blogger blogs के लिए भी use करता हूँ और मुझे इनसे कोई शिकायत नहीं है।
मुझे उम्मीद है कि आपको मेरे द्वारा suggest किए गए यह 10 SEO Friendly Blogger Templates पसंद आए होंगे तो मुझे अपना opinion comment box में जरूर बताएं।
Ye template bilkul unic hai! Uske design aur colors bahut attractive hain. Mai ise khud bhi apne blog par istemal karne ki soch raha hoon. Aapne bahut accha kaam kiya hai ! Dhanyavaad!