WhatsApp Icon Join WhatsApp

Best Hosting for Beginner Hindi

Best Hosting for Beginner Hindi

आज हम Hosting के बारे में बात करने वाले हैं – Best Hosting for Beginner Hindi और जहां पर हम बात करेंगे कि एक Beginner के लिए कौन सी Hosting Best रहेगी और एक Beginner को शुरू करने के लिए कौन सी Hosting लेनी चाहिए।

हेलो दोस्तों मेरा नाम Bhavesh Bishnoi है, और मैं आपका HindiCreator पर स्वागत करता हूं आज हम Best Hosting for Beginner Hindi के बारे में बात करेंगे और विस्तार से जानेंगे कि एक Beginner को अपनी Blogging Journey start करने के लिए कौन सी Hosting लेनी चाहिए।

मैं आपको सबसे पहले Specify कर देता हूं की अगर आपके पास budget है तो ही आप Hosting की तरफ जाएं वरना आप सिर्फ एक custom domain लेकर blogger पर काम कर सकते हैं blogger पर काम करना बहुत ही आसान है और wordpress के मुकाबले आपको इसमें ज्यादा परेशानियां भी नहीं आती।

मैंने जब blogging start की थी तो मैंने भी blogger से ही शुरू किया था और जिस प्रकार मैंने blogger से earning शुरू की बाद में मैंने Hosting खरीदी और wordpress पर shift किया।

मेरी तरह आप भी blogger पर start कर सकते हैं और blogging के बारे में जब आपको अच्छे से जानकारी हो जाए तब आप hosting खरीद कर wordpress पर shift हो सकते हैं या अपना custom CMS भी Build कर सकतें हैं।

आपको market में बहुत सारी cheap hosting companies मिलेगी जो हर दिन Facebook, YouTube आदि पर Ads run करती रहती है और कुछ Youtubers को वह पैसे देकर खुद को Sponcer करवाती है वह Youtubers पैसे के लालच में आकर उन hosting companies को sponcer देते हैं और उसकी services के बारे में पता नहीं करते जिससे बहुत सारे newbie Bloggers का नुकसान हो जाता है, तो आपको उनके झांसे में बिल्कुल भी नहीं फसना।

मैंने भी अपने शुरुआती समय में एक Youtuber द्वारा Recommend की गई hosting खरीद ली थी जिसके साथ मेरा experience बहुत ही खराब था और मेरी website हर दिन down रहती थी और एक बार तो उस hosting के कारण मेरी website एक सप्ताह तक down रही थी।

जिसके बाद मैंने तुरंत उस hosting को छोड़ दिया और वापस blogger पर shift कर दिया, फिर जब मैंने earning शुरू की तब मैंने अपनी website को wordpress पर shift किया और उसके बाद मैंने कभी भी ऐसी cheap hosting नहीं खरीदी, और ना ही मैं आपको ऐसी cheap hosting खरीदने का Recommend करता हूं।

मैं आपको यहां पर ढेर सारी Hosting बताकर confuse नहीं करूंगा और सिर्फ Affiliate Commission पाने के लिए आपको Hosting नहीं बताऊंगा, मैं आपको अपने Experience के साथ Genuine Information देने की कोशिश करूंगा जिससे मैंने अपने शुरुआती समय में जिन दिक्कतों का सामना किया, आप उनसे बच पाए।

उन तीन Hosting को जाने से पहले हम एक बार यह जान लेते हैं कि एक Beginner के लिए कौन सी Hosting अच्छी रहती है या एक Beginner को किस प्रकार Hosting चुननी चाहिए।

Beginner Best Hosting कैसे चुने?

अगर हम इसके बारे में बात करें की एक Beginner को कौन सी Hosting लेनी चाहिए तो मेरे हिसाब से Beginner को हमेशा Shaired Hosting के साथ जाना चाहिए क्योंकि जब आप Blogging में new हैं तो आपको Blogging के बारे में ज्यादा idea नहीं होता और आपकी website पर traffic भी नहीं आता और उस समय आप अगर VPS Hosting लेकर बैठ जाते हैं लेकिन आपके Website पर कोई traffic नहीं है तो उस चीज का कोई मतलब नहीं बनता।

Telegram Icon Join Telegram Group
Join Now Join Now
WhatsApp Icon Join WhatsApp Channel
Join Now Join Now

इसी कारण मेरे हिसाब से एक Beginner को हमेशा Shared Hosting Buy करनी चाहिए जिससे एक Beginner को Hosting, cpanel और server इत्यादि के बारे में जानकारी हो और वह इन चीजों को सीख सकें।

जब आप Blogging को सीख रहे होते हैं तब आप की website पर ज्यादा traffic नहीं होता तो आपके website पर आने वाले उस minimum traffic को Shared Hosting बहुत ही अच्छे से संभाल सकती है जिसके लिए आप को minimum requirements होती हैं।

चलिए हम देखते हैं कि एक Shared Hosting Purchase करते समय आपको उस Hosting में कौन-कौन से features देखने चाहिए।

How to choose best Hosting for beginner

  • Good Service
  • Support
  • Uptime
  • SSD Storage
  • At least 10 GB of bandwidth
  • At least 30 Days money-Back guarantee

एक नया Blogger जब Hosting खरीदता है तो उस Hosting की Service अच्छी होना, यह सबसे पहला point होता है और उसके बाद सबसे महत्वपूर्ण point है कि उस Hosting Company द्वारा user को किस प्रकार का Support दिया जाता है अगर उसे wordpress install करने या SSL Activate करने या अन्य चीजों में परेशानी आती है तो वह Support team से contact करके अपनी परेशानी को हल कर सकता है।

अगर आप एक नए Blogger हैं तो इस बात में कोई शक नहीं है कि आपको कोई परेशानी नहीं आएगी क्योंकि मैं जब पहली बार Hosting पर shift हुआ था तो मुझे भी बहुत सारी परेशानियां आई थी और आपको भी आएंगी, धीरे धीरे आप blogging और Hosting आदि के बारे में अच्छे से सीख जाएंगे लेकिन तब तक आपको support की बहुत ज्यादा जरूरत रहेगी।

Support के बाद में मैंने जो भी points आपको इस list में दिए हैं इन्हें आप पढ़ कर note कर सकते हैं और जब भी आपको Support खरीदने जाएं तो आप इन points को एक बार जरूर check कर ले।

मैं आपको यहां पर आज जो भी Hosting बताने वाला हूं उन तीनों Hosting में यह सभी चीजें आपको मिलेंगी इसलिए आपको किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है आप इन तीनों में से कोई भी Hosting खरीद कर अपना पहला Blog शुरू कर सकते हैं।

Best Hosting For Beginner Hindi

चलिए अब हम बात करते हैं कि वह कौन सी तीन Hosting है जिसे आप खरीद सकते हैं और मैं personaly भी उन्हें use कर रहा हूं मुझे आज तक इन Hosting में किसी भी प्रकार से कोई problem नहीं आई है और मुझे आशा है कि अगर आप यह तीन Hosting में से कोई भी Hosting खरीदते हैं तो आपको भी किसी प्रकार की Problem नहीं आएगी।

मैं इन तीनों ही Hosting का इस्तेमाल कर रहा हूं और मेरी कुछ websites इन तीनों ही Hosting पर hosted है इसलिए मैं आपको अच्छे से बता सकता हूं की आपको कौन सी Hosting लेनी चाहिए।

Hostinger 

आप जिस blog पर यह article पढ़ रहे हैं वह Blog यानी HindiCreator.com भी Hostinger पर ही Hosted है और आप इसकी Speed और इसकी Performance से अंदाजा लगा सकते हैं कि यह Hosting कितनी अच्छी है।

best hosting for beginner hindi

hostinger की Hosting खरीदने पर आपको Hostinger की अच्छी Service के साथ-साथ इनका support भी मिलता है जो दूसरी Hosting के मुकाबले बहुत अच्छा है इसमें आपको call पर support नहीं मिलता लेकिन आप 24×7 chat support ले सकते हैं।

मैं फिलहाल Hostinger के Premium Web Hosting वाला plan use कर रहा हूं जिसमें मुझे 100 domain host करने का plan मिलता है।

best hosting for beginner hindi

मैं यहां पर Hostinger के plans का link दे रहा हूं आप Hostinger के plans देख सकते हैं।

मेरे हिसाब से आपको Premium Web Hosting का plan ही खरीदना चाहिए इसमें आपको एक top level domain भी एक साल के लिए free मिल जाता है।

अगर आप Hostinger की Hosting हमारे Link से Purchase करते हो तो हम आपको कुछ Bonus Gifts देंगे इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए Bonus Gifts पर Click करें।

Namecheap

अगर आप blogging में नए भी हैं फिर भी अपने NameCheap का नाम जरूर सुना होगा क्योंकि NameCheap एक बहुत ही अच्छा और सस्ता domain provider है मेरे लगभग सारे domain NameCheap पर ही है।

मैंने पिछले साल Good Friday Sale में Namecheap से एक Hosting ली थी जो बहुत ही अच्छी चल रही है उस पर मेरी दो websites है जो मैं US के लिए Target कर रहा हूं उन दोनों websites पर 500 से 1000 visiters per day आते हैं फिर भी Namecheap सबसे पहला steller plan उन्हें बहुत अच्छी तरह से संभाल लेता है और किसी भी प्रकार का downtime नहीं आता।

best hosting for beginner hindi

अगर आपका blog english में है और आप US, UK जैसी country को target कर रहे हैं तो आपके लिए NameCheap की Hosting बहुत ही अच्छी रहेगी क्योंकि NameCheap की Hosting के ज्यादातर Server US, UK के में है जिससे वहां इसकी Speed और Performance बहुत ही अच्छी है।

best hosting for beginner hindi

मैं यहां पर NameCheap के होस्टिंग प्लांस का लिंक दे रहा हूं आप उन्हें चेक कर सकते हैं और मेरे हिसाब से आपको नेमजी पर पहले प्लान को चूस करना चाहिए जिसमें आप अपनी तीन वेबसाइट को वोट कर सकते हैं।

अगर आप NameCheap की Hosting हमारे Link से Purchase करते हो तो हम आपको कुछ Bonus Gifts देंगे इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए Bonus Gifts पर Click करें।

Hostgator

India में Hostinger के बाद जो सबसे Best Hosting मुझे लगती है वह है Hostgator,

अगर आप Hostinger से थोड़ा Powerful Hosting purchase करना चाहते हैं तो आप Hostgator की तरफ जा सकते हैं Hostgator, Hostinger से थोड़ा सा महंगा है लेकिन यह आपको उस प्रकार की Services भी देता है।

best hosting for beginner hindi

मैं पिछले 1 साल से Hostgator की Hosting Use कर रहा हूं मुझे अभी तक इस से कोई शिकायत नहीं है।

best hosting for beginner hindi

मैं आपको यहां पर Hostgator के Plans का Link दे रहा हूं आप उन्हें जाकर Check कर सकते हैं और मेरे हिसाब से आप Hostgator का Baby Plan खरीद सकते हैं।

अगर आप Hostgator की Hosting हमारे Link से Purchase करते हो तो हम आपको कुछ Bonus Gifts देंगे इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए Bonus Gifts पर Click करें।

Conclusion (निष्कर्ष)

आज हमने यहां पर Best Hosting for Beginner Hindi के बारे में बात की और जाना कि एक Beginner को कौन सी Hosting लेनी चाहिए जिससे उसका ज्यादा खर्चा भी ना हो, और उसका अच्छा काम भी चल जाए।

मैंने यहां पर अपना एक बुरा Experience बताया कि किस प्रकार एक YouTuber के कहने से मैंने एक खराब Hosting Purchase कर ली जिससे मेरा काफी नुकसान हुआ और मुझे WordPress से वापस Blogger कर जाना पड़ा।

इसके साथ हमने जाना कि हम As a Beginner एक अच्छी Hosting को कैसे choose कर सकते हैं जब एक beginner एक अच्छी Hosting को चुनता है तो उसमें उसे किन-किन चीजों को check करना चाहिए इसके बारे में भी हमने यहां पर विस्तार से बात की।

आप जब भी Hosting खरीदें तब मैंने आपको जो चीजें पता ही है उनको उन Hosting में अवश्य check कर लें जिससे जिस प्रकार की गलतियां मुझसे हुई वह आपके साथ ना हो, अगर आप खुद गलतियां करके सीखेंगे तो यह जिंदगी छोटी पड़ जाएगी मैं आपको मेरी गलतियों के बारे में बता रहा हूं आप उनसे सीखीऐ और आगे बढ़ते रहिए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top